संजना आज बहुत रो रही थी, क्योंकि उसकी मां उसका रिश्ता किसी और से फिक्स कर रही है। जबकि संजना राकेश से मोहब्बत करती है और उसी से शादी करना चाहती है। आखिर कौन है राकेश, यह जानने के लिए आइए कुछ वक्त पीछे चलते हैं।
प्यार की वजह बनी फांसी की सज़ा
आज रोज़ की तरह संजना स्कूल जा रही थी कि राकेश रास्ते की गली में बैठकर संजना को घूरता है और उसे देखकर सींटी मारता है। राकेश की बुरी नज़र संजना पर पड़ जाती है और वह रोज ऐसा करके उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लेता है।
प्यार की वजह बनी फांसी की सज़ा
राकेश संजना को यकीन दिलाता है कि वह उससे बहुत मोहब्बत करता है और उससे शादी करना चाहता है। शादी का झांसा देकर वह संजना का गलत फायदा उठाना चाहता था। इसलिए संजना को वह होटल रूम पर आने को कहता है।
यह भी पढ़ें –
अपाहिज से मोहब्बत का सिला
प्यार की वजह बनी फांसी की सज़ा
लेकिन संजना एक समझदार लड़की रहती है इसलिए शादी से पहले अकेले मिलने से मना कर देती है। राकेश समझ जाता है कि संजना शादी करे बिना उसके हाथ नहीं आने वाली, इसलिए वह संजना से शादी करने को कहता है।
प्यार की वजह बनी फांसी की सज़ा
संजना अपने घर पर अपनी और राकेश की शादी की बात करती है, लेकिन उसकी मां इस रिश्ते के लिए बिल्कुल राज़ी नहीं होती। क्योंकि वह राकेश को अच्छी तरह जानती थीं कि वह एक लोफर लड़का है।
प्यार की वजह बनी फांसी की सज़ा
राकेश संजना से भागकर शादी करने को कहता है। लेकिन संजना नहीं मानती और अपनी मां की बात मानकर राजू नाम के बनिया से शादी कर लेती है। राजू एक अच्छा लड़का रहता है, इसलिए संजना उसके साथ खुश रहने लगती है और उसकी 2 बेटियां भी हो जाती हैं।
प्यार की वजह बनी फांसी की सज़ा
राजू से शादी के कुछ सालों बाद एक पार्क में राकेश फिर से संजना से मिलता है और उसको टॉर्चर करता है कि अगर संजना ने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसकी बेटियों और पति की जान ले लेगा।
यह भी पढ़ें –
प्यार और धोखा
प्यार की वजह बनी फांसी की सज़ा
राकेश संजना को रोज़ टॉर्चर करता और उसको होटल रूम में बुलाता। रोज़ रोज़ के टॉर्चर से संजना तंग आकर एक दिन खुद को फांसी पर लटका लेती है।
प्यार की वजह बनी फांसी की सज़ा
संजना की मौत से राजू एकदम Shock में रहता है और सोचता है कि आखिर उसकी पत्नी संजना ने ऐसा क्यों किया। काश वह मुझसे एक बार अपनी तकलीफ Share करती। तो मैं उसके दर्द को समझता।
प्यार की वजह बनी फांसी की सज़ा
राजू ज़िन्दगी भर शादी नहीं करता और अपनी दोनों बेटियों के साथ अपनी पूरी ज़िन्दगी गुजारता है। उसकी आंखों में आज भी संजना के लिए मोहब्बत और अफसोस दिखाई देता है।