परिचय (Introduction) :
Hello दोस्तों, मेरा नाम ज़रनैन निसार है। lovehindistory.com मेरा और मेरी दोस्त निमरा परवेज़ के द्वारा बनाया गया Blog है। हम दोनों India के Prayagraj शहर में रहते हैं। हम दोनों ने Computer Science से Post Graduation किया है।
मुझे और निमरा को चार सालों का Blogging Experience है। इसके अलावा हम दोनों तीन साल से Content Writing भी कर रहे हैं। इसके अलावा मेरा एक और ब्लॉग EIndiaShops.com है, जिसपर मैं बेस्ट प्रोडक्ट्स के Reviews लिखती हूँ।
मुझे और निमरा को नये-नये लोगों की कहानियां सुनना और उन्हें Hindi Language में लिखकर लोगों के सामने Present करना अच्छा लगता है। हम लोगों की सच्ची प्रेम कहानियां सुनते हैं, उन्हें समझते हैं, उनके जीवन में क्या क्या हुआ, उन्होंने अपनी ज़िंदगी से क्या क्या सीख हासिल की, ये सब जानते हैं और फिर उनसे Permission लेकर उनकी प्रेम कहानियों को अपनी Website पर डालते हैं।
Love Hindi Story ब्लॉग शुरू करने का उद्देश्य :
lovehindistory.com पर लोगों की कहानियां डालने का हमारा उद्देश्य उन युवाओं (Youth) को सीख देना है, जो प्यार-मोहब्बत तो कर लेते हैं, लेकिन अगर वही प्यार उन्हें धोखा दे देता है तो वो खुद को तकलीफ देने के साथ ही अपनी Family को भी परेशान कर देते हैं। उनको ऐसा लगता है कि ज़िंदगी बस यहीं पर खत्म हो गई है। उनकी सारी दुनिया उजड़ गई है। लेकिन ऐसा नहीं है।
अगर आप अपनी ज़िंदगी को होश में आकर सही ढंग से देखोगे तो आपको ज़िंदगी बहुत ही खुबसूरत लगेगी। कहते हैं प्यार दोबारा नहीं होता, लेकिन ऐसा नहीं है। प्यार दोबारा होता है, अगर आपको सच्चा इंसान मिल जाए तो वो खूबसूरत एहसास आपको दोबारा मिल सकता है।
हमारा इस Love Hindi Story ब्लॉग को शुरू करने का मकसद उन युवाओं को आईना दिखाना है, जो प्यार में धोखा खाने के बाद जीना छोड़ देते हैं। इसलिए इन सच्ची प्रेम कहानियों के ज़रिए हम युवाओं को ये बताना चाहते हैं कि मोहब्बत करना बुरी चीज़ नहीं है, लेकिन उसके लिए खुद को तबाह करना ये बुरा है।
धोखा खाकर गिरने की बजाए आप फिर से उठें, एक सच्चे इंसान को ढूंढें, अपनी खुशियां अपने परिवार में ढूंढें, खुद से प्यार करना सीखें, अपनी पहचान ढूंढें और फिर देखना ये दुनियां आपको कितनी खुबसूरत लगेगी।
इसके अलावा हम युवाओं को ये भी सीख देना चाहते हैं कि चार दिन की मोहब्बत के लिए वो अपने मां-बाप का सालों पुराना प्यार न भूलें। अपने परिवार को न भूलें। क्योंकि आपके परिवार के लोग जो भी आपसे कहते हैं वो आपके भले के लिए ही कहते हैं। वो आपको तकलीफ में नहीं देखना चाहते। आपको रोता हुआ नहीं देखना चाहते।
जिस तरह आप अपने चार दिन के Partner के लिए परेशान होते हैं, उनके लिए आंसू बहाते हैं। उनकी सलामती की दुआएं मांगते हैं, वैसे ही आपके मां-बाप, आपकी फैमिली भी आपके लिए तड़पती है।
जिंदगी बहुत लंबी है आपको दूसरा Life Partner यानी दूसरी मोहब्बत तो मिल जाएगी। लेकिन दूसरे Parents नहीं मिलेंगे।
प्यार एक ऐसा एहसास है जो आपको संवार भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। ये आपकी Choice है कि आप प्यार में रहकर खुद को बर्बाद करते हैं या आबाद। क्योंकि प्यार में अंधे होकर आप सिर्फ खुद को और अपनों को तकलीफ देते हैं।
वहीं हमारे इस ब्लॉग को शुरू करने का उद्देश्य उन युवाओं को भी सही राह दिखाना है, जो प्यार में धोखा देने वाले से अपनी मोहब्बत की भीख मांगते हैं। याद रखिए अगर आप ऐसा करते हैं तो आप खुद की नज़रों में ही गिर जाते हैं। ऐसा प्यार आपको मिल भी जाएगा तो आपको उससे वो मोहब्बत और इज़्ज़त कभी नहीं मिल पाएगी, जो आप उससे Expect करते हैं। क्योंकि अगर आपकी चाहत सच में आपको प्यार करती/करता तो कभी आपको धोखा नहीं देती।
जीवन में कभी किसी एक शख्स पर Depend होना ज़रूरी नहीं है। अगर सामने वाला आपको Cheat कर रहा तो उससे दूरी बना लें। सही और गलत को समझें। Move on करें। और फिर देखना सामने आपके लिए एक नई ज़िंदगी आपका इंतज़ार कर रही होगी।
इस ब्लॉग के द्वारा हम युवाओं (Youth) को ये भी सीख देना चाहते हैं कि आप अपने दुख दर्द को कम करने के लिए सोशल साइट्स जैसे Facebook, Instagram आदि का सहारा न लें। अंजान लोगों पर भरोसा न करें, क्योंकि ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। कोई भी Fraud इंसान आपका फ़ायदा उठा सकता है।
वहीं इस ब्लॉग के ज़रिए हम उन लोगों को भी समझाना चाहते हैं कि आप सिर्फ अपना टाइम पास करने के लिए लोगों के दिल और उनके जज़्बातों से न खेलें। अगर आप उनका ज़िंदगी भर साथ नहीं दे सकते तो उनको सपने न दिखाएं, उनसे वादे न करें। क्योंकि आपका Time Pass किसी की पूरी ज़िंदगी बर्बाद कर सकता है। आपका टाइम पास किसी की जान तक ले सकता है।