Breakup Love Story In Hindi – Online Shaadi – True Love Story In Hindi – Online Story – Jeevansathi App
Breakup Love Story In Hindi :
नाजिश, “बात तो करते होगे न उस लड़की से”?
अरमान, “नहीं मैं उससे बात नहीं करता और न करूंगा। मेरे घर वालों की वजह से मैं उससे शादी कर रहा हूं”।
नाजिश, “सोचना भी न कि मैं तुम्हारी दोस्त बनूंगी, प्यार करती हूं तुमसे”।
उसके बाद नाजिश अरमान को बहुत मनाती है कि वो उस लड़की से शादी के लिए इनकार कर दे। पर अरमान घर वालो की वजह से नहीं मानता।
नाजिश का बुरा हाल देखकर अरमान भी बहुत अफसोस करता है और कहता है, “कितना बदकिस्मत हूं मैं एक लड़की मुझे इतना प्यार करती है, पर चाहते हुए भी मैं उसका नहीं हो सकता”।
नाजिश अब पागलों की उसे पाने के लिए इबाबत करती। बहुत वजीफा करती। यहां तक कि एक दिन में वो सात घंटे वाला वजीफा तक करती थी, ताकि उसकी दुआ कुबूल हो जाए। और अरमान से उसकी शादी हो जाए।
उसका मन अब अपने काम पे भी इतना नहीं लगता। अरमान उसके मैसेज का कभी-कभी रिप्लाई कर देता था। नाजिश के मैसेज करने पर वो ऑनलाइन आ जाता था। उसका मन करता था कि वो नाजिश से बहुत बात करे, पर वो मजबूर था। वो नाजिश के दिल के साथ खेलना नही चाहता था। इसलिए वो उससे बहुत दूरी बनाकर रखता था।
नाजिश को एक दिन लॉ ऑफ अट्रैक्शन के बारे में पता चला कि इसका यूज करके वो अरमान से शादी कर सकती है। उसने लॉ ऑफ अट्रैक्शन की बहुत स्टडी की और उसको फॉलो किया।
एक दिन नाजिश ने देखा कि अरमान की अम्मी ने नाजिश का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया। अब वो नाजिश की Facebook Friend हैं।नाजिश ने अम्मी को सलाम किया पर कोई रिप्लाई नही आया। इससे वो समझ गई कि अरमान ने पक्का अपने घर वालो से हमारे रिश्ते की बात की थी। तभी अरमान की अम्मी उससे बात नही कर रही हैं। उसने न्यू ईयर पे अम्मी को विश किया, फिर भी कोई रिप्लाई नही आया। उसके बाद नाजिश ने अम्मी को कभी Message नही किया। अम्मी नाजिश के मैसेज का जवाब नही देती थी। पर वो नाजिश का सब वीडियो देखती थीं और उसकी फेसबुक स्टोरी भी देखती थीं।
अरमान के सगे मामू का लड़का उसका बड़ा कजिन भाई जो कि टीचर था, वो नाजिश की सभी पोस्ट देखते ही लाइक और कमेंट करता। कभी-कभी उसकी भाई से बात भी होती थी।
एक दिन नाजिश भाई से अरमान की अम्मी के बारे में पूछती है कि वो आपकी कौन है? क्योंकि नाजिश को यह नही पता था कि यह टीचर अरमान का Cousin Brother है।
भाई, “वो मेरी मामी हैं”!
नाजिश, “वो नागपुर में रहती है ना”?
भाई, “नहीं तो यह किसने कहा आपसे”?
यह सुनकर नाजिश के पैरो से जैसे जमीन ही खिसक गई हो कि अरमान ने उससे इतना बड़ा झूट बोला। गलत जगह बताया और टाइम पास किया उसने मेरे साथ।
नाजिश भाई से बोली, “क्या? यह क्या कह रहे है आप? सही बताइए मैं कांप रही हूं”।
भाई, “आप कांपिए न? बताइए क्या बात है क्या आपका इनके घर रिश्ता लगा था? जब आप पूरी बात बताएंगी तभी मैं आपकी Help कर पाऊंगा”।
नाजिश, “आप यह बात किसी से कभी बताएंगे तो नही”?
भाई, “आपने मुझे भाई कहा है? वैसे ही भरोसा कीजिए”।
नाजिश, “मैं अरमान से प्यार करती हूं”।
भाई, “अरमान से? वो मेरे मामू का लड़का है। मेरा छोटा भाई है”।
Jeevansathi Search – Dard Bhari Kahani – Jeevansathi Matrimony – Free jeevansathi
भाई ने कॉल किया सब पूछने लगे कैसे आप दोनो मिले थे। नाजिश ने सब कुछ बताया। भाई ने अरमान के बारे में बताया, “देखो अरमामन के घर वाले बहुत सख्त हैं। वो लव मैरिज नहीं कराते। उनका मानना है कि ऐसी शादी चलती नही है। अपने तरफ की लड़की से और जान पहचान वाली लड़की से शादी कराते हैं। अरमान ने इसलिए झूट बोला कि उसका मेन घर नागपुर में है क्योंकि वो डर गया होगा। घर वाले ना माने तो आप उसके घर ना पहुंच जाएं इसलिए। अरमान एक अच्छा लड़का है, उसने आपके साथ टाइम पास नहीं किया होगा।अल्लाह ने चाहा तो आपकी शादी उससे जरूर होगी। आप अपने करियर पे ध्यान दीजिए”।
नाजिश ने सोचा अब वो अरमान को कभी मैसेज नही करेगी। कुछ दिन नाजिश का मैसेज न आने पर अरमान उसको किसी काम के बहाने या कोई मदद लेने के बहाने मैसेज और कॉल करता।
नाजिश एक होनहार लड़की थी अब वो डिजिटल मार्केटिंग में कुछ नही करती थी। सब छोड़ दी बस यही सोचती अरमान कब वापस आएगा। कब उसकी दुआ कुबूल होगी। कब लॉ ऑफ अट्रैक्शन काम करेगा और टैरोट रीडिंग देखती कि वो कब हमेशा के लिए वापस आएगा।
नाजिश की दोस्त सना डिजिटल मार्केटिंग में काफी आगे निकल रही थी। और वो नाजिश को बहुत समझाती थी कि स्किल होने पे भी बैठी रहती हो, काम करो।
सना को आगे बढ़ते देख नाजिश को भी खुशी होती थी।
एक दिन नाजिश ने सोचा आखिर कब तक मैं ऐसे लड़के के लिए अपनी ज़िंदगी बर्बाद करूंगी। मैं बहुत कैदी सा मेहसूस करती हूं। मुझे आजादी चाहिए मैं इतना बिजी होना चाहती हूं कि अरमान का खयाल भी न आए। अब उसने ठान ली कि अब वो बहुत काम करेगी।
Breakup Love Story In Hindi – Online Shaadi – Dard Bhari Kahani – Jeevansathi App
नाजिश को दो दिन ही हुए थे काम स्टार्ट किए हुए और बैंगलोर में भी उसकी जॉब लग गई। घर बैठे (Work from Home) लैपटॉप पे काम करना था। उस जॉब के साथ ही पार्ट टाइम अर्निंग भी करने लगी और सना के साथ मिलकर एक ऑनलाइन बिजनेस करने लगी।
अब नाजिश के दिल व दिमाग में अरमान का ख्याल कम और अपने काम का ख्याल ज्यादा रहता था। अब उसकी सोच यह थी कि ज्यादा से ज्यादा पैसा कैसे कमा सकते हैं।
Episode 10: मेरे घर वाले शादी के लिए मान गए
All Episodes :
Episode 1: तुम मुझे अपनी Pic Send करो
Episode 2: जीवनसाथी डॉट कॉम वाली मोहब्ब्त – लड़का तो खानादानी है
Episode 3: मैं तुम्हें वेस्टर्न ड्रेस में देखना चाहता हूं
Episode 3: मैं तुम्हें वेस्टर्न ड्रेस में देखना चाहता हूं
Episode 4: मुझे तुमसे प्यार हो गया है”
Episode 5: मैं तुमसे टाइम पास नहीं करना चाहता!
Episode 6: मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता
Episode 7: क्या हम दोनों दोस्त बन सकते हैं
Episode 8: ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते है
Episode 9: मैं अरमान से प्यार करती हूं
Episode 10: : मेरे घर वाले शादी के लिए मान गए