love Marriage Story – Time Pass Love- Love Hindi Story
Time Pass Love :
जब इनकी Love Story को एक महीना हो गया तो नाजिश ने अरमान से पूछा, “क्या आप मुझे समझ गए हैं? क्या आप मुझसे शादी करेंगे”?
अरमान बोला, “हां मैं तुमसे शादी करूंगा। मुझे तुम बहुत अच्छी लगती हो। पर मैं अपनी फैमिली से 3 महीने के बाद बात करूंगा। क्योंकि तीन महीने बाद घर जाऊंगा, प्लीज मुझे 3 महीने का टाइम दे दो”।
नाजिश, “आपके घर वाले Love Marriage के लिए मान जाएंगे ना”?
अरमान बोला, “हां! मेरे घर में सिर्फ पापा हैं, जिनको मनाना बहुत मुश्किल है। पर मैं पूरी कोशिश करूंगा कि वह मान जाएं”।
नाजिश बोली, “मेरे घर में भी सबको तो मनाना आसान है, पर पापा को मनाना बहुत मुश्किल है। वह शायद ही माने कि ऑनलाइन किसी लड़के से शादी, वह भी जान ना पहचान, बिल्कुल अलग शहर में”।
अरमान बोला, “हां दोनों का सेम है ना? मैं पापा को नहीं बताऊंगा कि तुम मुझे ऑनलाइन jeevansathi पर मिली। मैं पापा को यह बोलूंगा कि यह लड़की मेरे साथ पढ़ती थी”।
नाजिश अरमान को छोड़ते हुए, “पापा का बच्चा कितना डरता है पापा से”।
अरमान, “डरता नहीं हूं, मैं बात कर लूंगा। बस मैं इज्जत बहुत करता हूं उनकी और घर पर सब उन्हीं की चलती है”।
अरमान के ऑफिस के काम की वजह से उसने नाजिश से कुछ दिन बात नहीं किया। नाजिश ने सोचा क्या कर रहे होंगे? कहां Busy होंगे जो बात नही किया। वह सोचने लगी, “कहीं ऐसा तो नहीं कि वह बताते हैं ऑफिस के काम में Busy हूं और बना खाना रहे हों। शादी के बाद तो मैं ही सब करूंगी। इनको खाना नही बनाने दूंगी”।
नाजिश अरमान को मेसेज करती है, “कहां Busy हो जान”?
अरमान, “कहीं नहीं, ऑफिस के काम में Busy हूं। थोड़ा ज्यादा काम है आजकल, तुम्हें भी टाइम नही दे पा रहा हूं”।
नाजिश, “मैं सोच रही थी आप क्या कर रहे हैं। कहीं रोटी बना रहे होंगे”। नाजिश मजे लेते हुए बोली।
अरमान हंसते हुए बोला, “बदमाश मैं अपने ऑफिस और बिजनेस में बिजी रहता हूं। हर टाइम खाना नही बनाता”।
दिन बीतते जा रहे थे। नाजिश अब गौर कर रही थी कि अरमान पहले से बदल गया है। वह अब उससे बात नहीं कर रहा था। बहुत ही कम दोनों के बीच बात होती थी।
नज़िश को अरमान के ऊपर शक हुआ और वह बोली, “तुम सच में मुझसे शादी करोगे ना? अगर तुम मुझे छोड़ना चाहते हो तो छोड़ सकते हो”।
अरमान, “देखो बाबू हम दोनों की फैमिली, हम दोनों की शादी के लिए शायद ही मानें। हम दोनों का ज्यादा अटैचमेंट एक दूसरे से ठीक नहीं है।जब मैं अपनी फैमिली को मना लूंगा, तब मैं तुमसे ज्यादा बात करूंगा”।
अब दोनों के बीच कभी-कभी बातें होती थीं। एक दिन दोनो में बातें हो रही थीं। नाजिश बोली, “आज क्या बना रहे हो? अरमान आज मैंने चिकन और रोटी बनाई है”।
नाजिश मज़े लेते हुए बोली, “आप मेरे पूछने का गलत मतलब मत समझना कि शादी के बाद मैं आपसे खाना बनवाऊंगी और अभी की तरह पूछूंगी, क्या बना रहे हो”?
अरमान नाजिश की बात पर हंसने लगा बोला, “बदमाश”।
एक दिन अरमान नाजिश से बोला, “तुमको मेरे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है”?
नाजिश ने सब बता दिया। अब वह अरमान से बोली, “आपको मेरे में क्या पसंद है”?
अरमान, तुम्हारी आंखे
तुम्हारे होंठ
तुम्हारे बात करने का तरीका
तुम्हारा मुझसे झूठ न बोलना
सब कुछ बता देना
तुम्हारा हंसना
तुम्हारा Cooking Skill
अरमान नाजिश की खूबसूरती से ज़्यादा उसके सच्चे दिल और उसकी क्वालिटी से प्यार करता था।
नाजिश बोली, “मैं झूठ नहीं बोलती क्योंकि आपके साथ मुझे ज़िंदगी गुजारनी है। Jeevansathi से झूठ कैसे बोल सकती हूं। और आने वाले टाइम में यह Jeevansathi Love Story बन जाएगी”। अरमान नाजिश की बात पे हंसने लगा।
उसके बाद Love Story में एक मोड़ आया। नाजिश अरमान को मैसेज करती है। अरमान उसकेे मैसेज का रिप्लाई नही करता। अब वह उससे बात नहीं करता था। बस उसका लास्ट सीन चेक करना, कब वह ऑनलाइन आई, कब गई। ऐसे ही नाजिश उसका लास्ट सीन चेक करती थी।
नजिश ने अपने Birthday के एक दिन पहले अरमान को मैसेज किया, “कल मेरा बर्थडे है। आप विश करेंगे तो मुझे खुशी होगी”।
दूसरे दिन ठीक रात को 12 बजे अरमान का मैसेज आया, “Happy Birthday Baby”!
नाजिश यह देखजर बहुत खुश हुई कि बात नहीं होती पर प्यार करता है।
अरमान नाजिश से पूछता है, “Cake Cut की”?
नाजिश, “अभी नहीं, कल”।
अरमान, “कब से इंतजार कर रहा था कि 12 बजे तो तुम्हें सबसे पहले विश करूं और वक्त भी नही गुजर रहा था। तुम मुझे कल Cake Cutting के टाइम अपनी फ़ोटो भेजना”।
नाजिश, “आप मुझसे बात नहीं करते”?
अरमान, “बाबू दो प्यार करने वाले बहुत कम ही एक हो पाते हैं। तुम मुझे इतना चाहती हो इसलिए मैं तुमसे दूर रहता हूं। रिश्ता फिक्स हो जाए हम दोनो का, तब ज़्यादा बातें किया जाएगा। मैं तुम्हारे साथ टाइम पास नहीं करना चहता, शादी करना चाहता हूं”।
Time Pass Love – Sad Love Story In HIndi – Love Hindi Kahani – Time Pass Love
दूसरे दिन नाजिश ने अपने बर्थडे की फोटो अरमान को सेंड की। उसने सोचा कि वह तारीफ करेगा, पर उधर से कोई रिप्लाई नहीं आया। नाजिश ने अरमान को बहुत मैसेज किया पर उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया। फिर उसने भी मैसेज करना बंद कर दिया और दोनों बस एक दूसरे का लास्ट सीन देखते थे।
ऐसे ही 14 दिन बीत गए। उसके बाद एक सुबह नाजिश अपना फोन उठाती है तो देखती है कि अरमान का मैसेज आया था, पर कुछ डिलीट कर दिया गया था।
Episode 6: मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता
All Episodes :
Episode 1: तुम मुझे अपनी Pic Send करो
Episode 2: जीवनसाथी डॉट कॉम वाली मोहब्ब्त – लड़का तो खानादानी है
Episode 3: मैं तुम्हें वेस्टर्न ड्रेस में देखना चाहता हूं
Episode 4: मुझे तुमसे प्यार हो गया है”
Episode 5: मैं तुमसे टाइम पास नहीं करना चाहता!
Episode 6: मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता
Episode 7: क्या हम दोनों दोस्त बन सकते हैं
Episode 8: ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते है
Episode 9: मैं अरमान से प्यार करती हूं
Episode 10: : मेरे घर वाले शादी के लिए मान गए