Cute Couple Love Story – Online Shaadi – Couple Love Story in Hindi
Cute Couple Love Story In Hindi
नाजिश अरमान को Whasapp पर मैसेज करती है, “हेलो कैसे हैं आप”?
अरमान, “ठीक हूं मैं, तुम कैसी हो”?
नाजिश, “जी मैं भी ठीक हूं”।
अरमान, “देखो मैं तुम में पहले इंटरेस्टेड था, पर अब नहीं हूं। क्योंकि तुमने मुझे अपनी Pic नहीं सेंड की।
अरमान एक घमंडी लड़का था, लेकिन शरीफ और दिल का भी अच्छा था। वह किसी लड़की के साथ फालतू टाइम पास करना पसंद नहीं करता था। इसलिए उसने साफ कह दिया।
नाजिश, “अरे मेरी पिक देखकर क्या करेंगे मैं ज्यादा अच्छी नहीं हूं”।
अरमान, “देखो मैंने तुम्हें पसंद किया है और तुम यह बात कहकर मेरी पसंद की बेज्जती कर रही हो”।
नाजिश अरमान की यह बात सुनकर खुश हुई कि जिस लड़के को पहली बार देखकर उसकी धड़कन थम सी गई थी। जिसे वह इतना पसंद करती थी। वह लड़का भी उसे Like करने लगा है। नाजिश ने अपनी फोन की गैलरी से अपनी कुछ Pics उसे सेंड की।
अरमान फोटो देखकर खुश हो गया और बोला, “तुम तो बहुत क्यूट हो, बहुत प्यारी हो”।
अरमान ने नाजिश से कहा, “देखो मैं तुम्हे इतनी जल्दी कमिटमेंट नही दे सकता। पहले हम दोनों को एक दूसरे को समझ लेना चाहिए। एक दूसरे के बारे में जान लेना चाहिए”।
नाजिश को भी अरमान की यह बात अच्छी लगी और वह भी बोली, “हां यह ठीक रहेगा पहले एक दूसरे को समझ लेते है”।
15 मिनट बात करने के बाद अरमान बोला, “मैं ऑफिस में हूं तुमसे बाद में बात करता हूं”।
Jeevansathi Love Story In Hindi – Real Love Story In Hindi – Success Love Story In Hindi
अरमान नाजिश को पहली नजर में पसंद करने लगा था इसलिए उसने तुरंत उसका रिप्लाई दिया। क्योंकि वह जल्दी किसी से बात नहीं करता था। अरमान में एक खासियत थी कि वह चेहरा देखकर इंसान को पहचान जाता था कि वह कैसा है। नाजिश उसको एक सही लड़की लगी।
ऑफिस से घर आते ही अरमान ने नाजिश को मैसेज किया, “हाय क्या कर रही हो”?
नाजिश, “कुछ खास नहीं मैं बस अपना काम कर रही थी। आप ऑफिस से आ गए”?
अरमान, “हां मैं अभी ऑफिस से आया हूं। चलो तुम मुझे अभी की अपनी पिक सेंड करो।” अरमान थोड़ा शक्की था तो सोच रहा था कि एक बार वह नाजिश की Original Pic देखे कि वह बिना मेकअप के कैसी लगती है। सच में वही लड़की है कि नहीं।
नाजिश, “अरे मैं अभी अच्छी नहीं लग रही हूं”।
अरमान, “अरे तुम अच्छी लगोगी, जितना मैंने कहा है, उतना करो मुझे अभी की पिक सेंड करो”।
नाजिश के घर में वैसे तो और भी अच्छे कमरे हैं। पर उसका खुद का कमरा बहुत अच्छा नहीं था। पर वह उसी कमरे में उसको अपनी पिक क्लिक करके सेंड करती है। जिससे कि रूम का बैकग्राउंड देखकर वह उसे गरीब घर की लड़की समझे। नाजिश उसे परख रही थी कि वह अमीर गरीब देखता है कि नहीं। वह अरमान से अपनी कोई भी चीजें छुपाना नहीं चाहती थी।
नाजिश ने अपने फोन के ओरिजनल कैमरा से अपनी पिक क्लिक की। और अरमान को भेज दी, और यह सोच रही थी कि मैं अच्छी नहीं लग रही हूं। कहीं यह मुझे रिजेक्ट न कर दे। क्योंकि अरमान एक बहुत ही खूबसूरत और अमीर घर का लड़का है।
अरमान ने नाजिश कि पिक को देखते हुए कहा, “देखा अच्छी लग रही हो, कहा था ना अच्छी लगोगी”।
नाजिश बोली, “ब्यूटी कैमरे की भी पिक नहीं है ओरिजनल कैमरे की है”।
नाजिश, “अब आप अपनी इसी टाइम की पिक सेंड कीजिए”। अरमान भी ऑफिस से जैसे ही आया था, फ्रेश भी नहीं हुआ था और वैसे ही उसको पिक ओरिजनल कैमरा से पिक क्लिक करके सेंड कर दी।
दूसरे दिन नाजिश अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा रही थी। जैसे ही वह फोन पर्स में रखने को उठाती है। वह अरमान का मेसेज देखती है। उसमें लिखा होता है, “आज तुम मेरे सपने में आई नाजिश”।
नाजिश को मैसेज देखकर बहुत खुशी हुई, पर जल्दी जल्दी मे उसने जवाब नही दिया और वह घर से निकल गई।
नाजिश की बेस्ट फ्रेंड सना बहुत ही समझदार थी। नाजिश एक चंचल और बेवकूफ लड़की थी। वह लोगों को समझ नही पाती थी।
नाजिश, “सुनो सना मेरी लाइफ में एक लड़का आया है। यह बात नाजिश ने बहुत एक्साइटेड होकर बोली। क्या बताऊं यार मैंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि Jeevansathi से मुझे कोई लड़का मिलेगा। मुझे कोई लड़का समझ ही नही आ रहा था, जिससे शादी की बात की जाए। अचानक से चार दिन पहले मुझे यह लड़का दिखा और मुझे यह सही लग रहा है”।
सना की एक खास बात यह थी कि वह इंसान को देखकर ही बता सकती थी कि वह कैसा है। सही है कि नहीं।
सना ने कहा, “फोटो दिखाओ फिर बताती हूं कि वह कैसा है”।
नाजिश डरते हुए सना को अरमान की फोटो दिखाती है कि कहीं सना उसे गलत इन्सान न बोल दे, क्योंकि वह अरमान को बहुत पसंद करती है।
सना ने Pic देखते हुए कहा, “सही लग रहा है। लड़का तो खानादानी लग रहा है। मुझे लगता तुम्हारे घर वालो को इनके घर वालो से जरूर मिलना चाहिए”।
सना की बातों से नाजिश खुश होती है और सना से बातों ही बातों में अरमान के मेसेज का जवाब देती है। “आपने मुझे सपने में इसलिए देखा, क्योंकि कल रात आप मेरे बारे में सोचकर सोए थे”।
Cute Couple Love Story In Hindi – Beutiful Love Story In Hindi – Cute Couple Love Story in Hindi
अरमान, “मैं तुम्हें सोचकर नहीं सोया था”। और कहां हो तुम, क्या कर रही हो”?
नाजिश, “मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर हूं। घर पहुंचकर बात करते है”।
शाम को 6 बजे दोनों की बातें होने लगी। नाजिश उसको सबकुछ बता रही थी कि आज क्या-क्या हुआ, कितना मजा आया बाहर। अरमान को भी नाजिश की बातें बहुत अच्छी लगती थीं।
Episode 3: मैं तुम्हें वेस्टर्न ड्रेस में देखना चाहता हूं
All episodes :
Episode 1: तुम मुझे अपनी Pic Send करो
Episode 2: जीवनसाथी डॉट कॉम वाली मोहब्ब्त – लड़का तो खानादानी है
Episode 3: मैं तुम्हें वेस्टर्न ड्रेस में देखना चाहता हूं
Episode 4: मुझे तुमसे प्यार हो गया है”
Episode 5: मैं तुमसे टाइम पास नहीं करना चाहता!
Episode 6: मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता
Episode 7: क्या हम दोनों दोस्त बन सकते हैं
Episode 8: ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते है
Episode 9: मैं अरमान से प्यार करती हूं
Episode 10: : मेरे घर वाले शादी के लिए मान गए
1 thought on “जीवनसाथी डॉट कॉम वाली मोहब्ब्त Cute Couple Love Story Episode 2”