Ludo Game Online Love – Ludo Game – Ludo Game Online – Online Pyar
Ludo Game Online Love :
चांदनी अपने पति से नफरत करती थीं उसको अपना पति बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता था। वो अपने मायके ही रहने लगी जब चांदनी कि मम्मी ने उसको ससुराल भेजा वो बस दो दिन ही रहती। एक दिन कि बात है चांदनी अपने कमरे में थी उसका पति उसके कमरे में आ जाता है चांदनी को प्यार करने लगते है चांदनी अपने पति से कहती है कि कोई आ जायेगा में दरवाज़ा बंद कर देती हु चांदनी ने बाहर से दरवाज़ा बंद कर दिया मतलब उसने अपने पति को कमरे में बंद कर दिया फिर बहुत देर बाद किसी ने देखा तो दरवाज़ा खोला।
चांदनी के पति को कैंसर हो गया चांदनी का पति की तबीयत दिन बाद सीरियस होती जा रही थी Treatment चल रहा था पर कैंसर कि लास्ट स्टेज के वजह से Recovery नही हो पा रही थीं। चांदनी का पति हॉस्पिटल में एडमिट था पर चांदनी हॉस्पिटल उसे देखने तक नहीं आई बाद में डाक्टर के जवाब देने पे घर लाया गया और चांदनी के पति कि आखिरी सांसे चल रही थी चांदनी उसे तब भी देखने नहीं आई उसके बाद चांदनी के पति की मृत्यु हो गई।
चांदनी अपने पति कि मिट्टी में बस दो दिन के लिए ही आई अपने ससुराल में रही उसके बाद मायकेचली गई। विधवा होने के बाद भी एक सुहागन के तरह सज धज के रहती क्योंकि उसको उसके पति के मरने पर कोई फर्क नहीं पड़ता था। अब चांदनी हल्का मेहसूस कर रही थी कि अब वो किसी दूसरे इंसान के साथ अपनी जिंदगी शुरू कर सकती है।
चांदनी कि मां जब अपने काम पर चली जाती और भाई लोग अपने काम पे तब चांदनी अकेले घर में फोन चलाती रहती। चांदनी को लूडो खेलना पसंद था वह लूडो खेलती रहती। 1 दिन की बात है चांदनी लूडो खेलते हुए राज नाम के एक लड़के से उसकी बात होती है चांदनी को राज इतना अच्छा लगता है कि वह राज को अपना नंबर तक दे देती है। चांदनी और राज की व्हाट्सएप पर बातें शुरू हो जाती है कुछ दिन बाद यह बातें फोन तक चली जाती हो दोनों अब फोन से बातें करने लगे थे।
चांदनी का अकेलापन अब जैसे खत्म ही हो गया दोनो एक दूसरे से अपने दिल कि बाते करते प्यार भरी बाते मजाक कि बाते एक दूसरे से लड़ते भी और मनाते भी और लूडो खेलते।और धीरे-धीरे दोनो कि दोस्ती प्यार में बदल गई थी। एक दिन राज ने चांदनी से कह दिया कि मैं तुमसे प्यार करता हूं क्या तुम मुझसे शादी करोगी। चांदनी भी राज को बहुत पसंद करती इसलिए वो राज का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेती है पर कहती मैं तुम्हें पहले अपने बारे में कुछ सच्चाई बताना चाहती हूं। राज को बताती है कि मेरी शादी जबरदस्ती कराई गई थी मैं अपने पति को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी और अब वो इस दुनिया में नहीं अब मैं बिल्कुल भी अकेली हूं।
Read :
Jeevansathi Dot Com Wali Mohabbat
राज कहता है मुझे तुम्हारे पास्ट से कोई मतलब नहीं मुझे सिर्फ तुमसे मतलब हैं। मुझे तुमसे प्यार हो गया अब मैं तुमसे ही शादी करूंगा क्या तुम मेरे साथ शादी करोगी क्या तुम मेरे साथ पूरी जिंदगी बिताने के लिए तैयार हो। चांदनी राज को हां कह देती हो कहती है मैं तुमसे शादी के लिए तैयार हूं मैं तुमसे ही शादी करूंगी। चांदनी यह बात अपनी मां को बताती है कि वो राज से शादी करना चहती है। चांदनी कि मां गुस्सा हो जाती कि राज हिंदू लड़का है तुम्हारी शादी उससे नहीं होगी। चांदनी अपनी मां पर बहुत गुस्सा करती है और उन्हें बहुत मनाती है कहती है आपकी पसंद के वजह से मेरी एक बार जिंदगी बरबाद हो चुकी है अब में शादी अपनी ही पसंद के लड़के से करूंगी।
चांदनी राज को ही बात बताती है कि मेरी मां ने मना कर दी तुमसे शादी करने के लिए क्योंकि तुम हिंदू धर्म से हो और मैं मुस्लिम धर्म से और मेरी मां सिर्फ मुस्लिम लड़के से ही मेरी शादी कराएगी। राज चांदनी से कहता है अगर तुम मुस्लिम लड़के के साथ खुश होती तो पहले तुम्हारी जिंदगी बर्बाद नहीं होती। मैं तुम्हारा साथ देना चाहता हूं तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहता हूं तुम्हें बहुत प्यार करना चाहता हूं। जो प्यार तुम्हे आज तक नहीं मिला वो प्यार देना चाहता हु और तुम यहां पर धर्म देख रही हो चांदनी क्या तुम मुझे धोखा दे रही हो।
चांदनी ने कहा मैं तुम्हें धोखा नहीं दे रही हुं मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हु अगर मेरी मां नहीं तुमसे शादी के लिए नही मानी तब मैं तुमसे भाग कर शादी कर लूंगी कुछ दिन रुक कर देखते हैं कि शायद वह मान जाएं। चांदनी ने कुछ महीनों का टाइम लिया जिससे वह राज को बहुत अच्छे से समझ गए ताकि भाग कर शादी करने के बाद कोई रिस्क न हों।
Ludo Game – Ludo King – Ludo Love Story In HIndi – Ludo King Online – Ludo Star Online – Ludo wala Pyar – Real Love Story In Hindi – Ludo Game Online Love
राज अच्छा कमा लेता था पर वह चाहे जितना भी बिजी रहता था और चांदनी को जरूर टाइम देता था। राज ऑनलाइन चांदनी के लिए गिफ्ट भी देता था।
चांदनी ने सोचा भाग कर शादी करने से पहले क्यों न एक बार राज से मिल लिया जाए। राज की मोहब्बत इतनी सच्ची थी कि वह चांदनी से कभी मिलने को नहीं बोला वह शादी से पहले चांदनी के साथ कोई भी गलत काम नहीं करना चाहता था। राज को लगता था कि अगर में चांदनी से मिलुगा उसे टच किए बिना नहीं रह सकता इसलिए ना मिलना ही सही है। चांदनी राज को बोलती कि मैं तुमसे मिलना चाहती हूं राज मान जाता है और यह कहता है ठीक है हम दोनों थोड़ा दूर दूर ही रहेंगे क्योंकि हम दोनों के दिल में इतनी मोहब्बत है कि कहीं कुछ गलत ना कर बैठे।
राज चांदनी के शहर में उससे मिलने आता है राज फोटो में जितना अच्छा दिखता था उससे कहीं ज़्यादा सामने से दिखने में खूबसूरत है।राज एक रेस्टोरेंट्स जाते हैं वहां पर बातें करते हैं पार्क में घूमते दिन भर अपना एक दूसरे के हाथ में हाथ लिए घूमते हैं और दिलों की बात करते आज चांदनी को ऐसा फील होता जैसे उसे जन्नत मिल गई हो जो प्यार उसे शादी के बाद भी कभी नहीं मिला वह अब मिला वो कभी सोच भी नहीं सकती थी कि लूडो खेल के उसे प्यार हो गया। दोनों ने बातें भी कर के फिक्स कर लिया कि इस महीने ही वह शादी कर लेंगे।
1 दिन चांदी की मां अपने काम पर चली जाती है चांदनी मौका पाते ही राज के साथ भाग जाती है।
चांदनी जब घर जाती है परेशान हो जाती है चांदनी कहां चली गई और वह ऑनलाइन लड़का जो उसे मिला था ना जाने उसके साथ क्या करें कहीं मेरी बेटी को बेच ना दे। चांदनी राज के साथ भाग की शादी तो कर ली थी उसको अपनी मां कि चिंता सता रही थी फिर ना जाने वो किस हाल में होगी। चांदनी ने राज के साथ एक मंदिर में हिंदु रीति रिवाज से शादी कि थीं।
Ludo Game Online Love – Success Love Story In HIndi – Success Love Story – Ludo Game Online Love
चांदनी की शादी को 2 साल हो गए चांदनी रात के साथ बहुत खुशी-खुशी रहती थी और उसकी एक बेटी भी है जो कि बहुत प्यारी है।
चांदनी एक दिन अजमेर मजार जाती है जहां उसकी मां उसे दिख जाती है। चांदनी अपनी मां को देखकर रोने लगती है। चांदनी को रोता देखकर उसकी मां को ही प्यार आ जाता चांदनी और उसकी मां एक दूसरे से गले लग कर होने लगती है। चांदनी अपनी मां से कहती है मैं तुम्हारे बिना नहीं रह पाती मुझे मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा प्लीज मुझे माफ कर दो। चांदनी कि मां चांदनी को माफ कर देती है। चांदनी और चांदनी कि मां वहा घूमती है मजार कि जियारत करती हैं उसके बाद चांदनी कि कुछ दिन के लिए चांदनी को अपने साथ घर ले जाती हैं। चांदनी अपने-मायके आकर बहुत खुश हुई और अब चांदी की जिंदगी पहले से बहुत खुशहाल हो गईं हैं।
Tags : Ludo Game Online
Ludo King Online
Ludo Game