परदेसी से मोहब्बत न करना

आज अरबाज की अम्मी के आंसू जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। और थमते भी कैसे आज उनका सबसे चहिता बेटा अरबाज अपने काम के सिलसिले में दुबई जो जा रहा था।

परदेसी से मोहब्बत न करना

अरबाज अपनी अम्मी को समझाता है कि वह 2 साल में वापस आ जाएगा। लेकिन मां तो मां ही होती है। बेटे से बिछड़ने का ग़म और परदेस में बेटा अकेला, यह फिक्र उन्हें खाए जा रही थी।

परदेसी से मोहब्बत न करना

अरबाज की अम्मी को यह भी डर रहता है कि कहीं परदेस में अरबाज को कोई लड़की ना फंसा ले। इसलिए वह उससे कसम ले लेती हैं कि वापस आने के बाद वह उन्हीं की पसंद की लड़की से शादी करेगा।

यह भी पढ़ें

सांवले रंग के कारण समाज ने ठुकराया तो दोस्त ने अपनाया

परदेसी से मोहब्बत न करना

अपनी अम्मी की खुशी के लिए और विदेश में अपने अच्छे Future के लिए अरबाज अपनी अम्मी की बात मान लेता है। और उनसे वादा करके Aeroplane की तरफ रवाना होता है।

परदेसी से मोहब्बत न करना

दुबई पहुंचकर अरबाज काम में लग जाता है, लेकिन अपने देश से बिछड़ने का दुख भी उसे रहता है। वह रात में अकेले खिड़की के पास बैठा रहता है, तभी उसे सामने एक लड़की दिखाई देती है।

परदेसी से मोहब्बत न करना

वह एक बहुत ही खूबसूरत परी जैसी लड़की असमा रहती है, जिसे देखते ही अरबाज को पहली नज़र में प्यार हो जाता है। असमा भी अरबाज को पहली नज़र में ही प्यार करने लगती है।

यह भी पढ़ें

परिवार ने शादी से किया इंकार तो प्रेमियों ने खाया मॉर्टिन

परदेसी से मोहब्बत न करना

असमा तो अपने प्यार का इज़हार कर देती है, लेकिन अरबाज अपनी मोहब्बत को अपने दिल में ही छुपाकर रखता है। असमा अरबाज से कुछ ज़्यादा ही कॉल पर बातें करने लगती है। अरबाज उसे ऐसा करने को मना करता है, लेकिन वह नहीं मानती।

परदेसी से मोहब्बत न करना

अरबाज बार बार असमा को बताता है कि वह अपनी अम्मी को कसम दे चुका है, और उससे शादी नहीं कर सकता। लेकिन असमा फिर भी उससे प्यार करती थी और उससे फोन पर बातें करती।

परदेसी से मोहब्बत न करना

कुछ साल ऐसे ही गुजरते हैं और आखिर में अरबाज की अम्मी उसका रिश्ता India में फिक्स कर देती हैं और उसे वापस बुला लेती हैं। अरबाज और असमा दोनों का ही दिल टूट जाता है और दोनों की ही आंखों से आंसू टपकते हैं।

परदेसी से मोहब्बत न करना

लेकिन फिर दोनों के घर वाले दोनों की शादी अलग अलग जगह करा देते हैं। कुछ दिनों बाद असमा और अरबाज अपनी अपनी ज़िंदगी में खुश रहने लगते हैं और एक दूसरे से सिर्फ दोस्ती का रिश्ता रखते हैं।

यह भी पढ़ें

लव मैरिज टूटने पर, खुद को किया बर्बाद