इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम
एक दिन आफरीन को व्हाट्सएप पर ज़ाकिर का मैसेज आता है। आफ़रीन पूछती है तो वह कहता है कि एक दिन तुम्हारे फोन से किसी ने कॉल किया था, तुम्हारे भाई मोहसिन से बात करने के लिए। तभी मैंने तुम्हारा नंबर सेव कर लिया था। जबकि ऐसा नहीं रहता, ज़ाकिर आफ़रीन की बहन जैनब से उसका नंबर लेता है, क्योंकि वो उसको पसंद करने लगा था।