इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

अपने बाप की मौत के बाद आज आफ़रीन बिल्कुल टूट चुकी है। एक उसके बाबा ही थे, जिन्हें वह सबसे ज़्यादा प्यार करती थी। वह सबके सामने तो खुद के आंसुओं को बहनें नहीं देती, लेकिन अकेले में बहुत रोती है।

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

बाबा के ग़म को कुछ देर भुलाने के लिए वह फेसबुक चलाने लगती है। फेसबुक पर अचानक से ही आफ़रीन के मोहल्ले के एक लड़के ज़ाकिर की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है। ज़ाकिर एक अच्छा लड़का है और आफ़रीन के भाई मोहसिन का दोस्त भी है, इसलिए वह उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेती है।

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

जैसे ही आफ़रीन ज़ाकिर की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करती है। वैसे ही ज़ाकिर उसे मेसेज करता है, Thanks। आफ़रीन उसे रिप्लाई देती है, “थैंक्स किस बात के लिए?” तो ज़ाकिर कहता है, “मेरी Friend Request एक्सेप्ट करने के लिए। मुझे लगा तुम नहीं करोगी।”

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

क्योंकि मैं हमेशा तुम्हारे घर आता हूं, तुम्हारी अम्मी और बहनें तो मुझसे बात करती हैं, लेकिन तुम नहीं करती। मुझसे क्या तुम किसी भी लड़के से बात नहीं करती तो मुझे लगा तुम घमंडी हो। लेकिन तुम्हारा नेचर तो बहुत अच्छा है।

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

ज़ाकिर की बात सुनकर आफ़रीन को हंसी आती है और वह कहती है, “मैं घमंडी नहीं हूं, बस लड़कों से बात करने में थोड़ा हिचकिचाती हूं। बस यही वजह है। और हो सकता है मैं लड़कों से बात करूं तो लोग मुझे गलत समझें। इन सभी वजहों से मैं खामोश रहती हूं।”

यह भी पढ़ें

बेटी से की नफरत तो मिली मौत

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

एक दिन आफरीन को व्हाट्सएप पर ज़ाकिर का मैसेज आता है। आफ़रीन पूछती है तो वह कहता है कि एक दिन तुम्हारे फोन से किसी ने कॉल किया था, तुम्हारे भाई मोहसिन से बात करने के लिए। तभी मैंने तुम्हारा नंबर सेव कर लिया था। जबकि ऐसा नहीं रहता, ज़ाकिर आफ़रीन की बहन जैनब से उसका नंबर लेता है, क्योंकि वो उसको पसंद करने लगा था।

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

ज़ाकिर और आफ़रीन की WhatsApp पर भी बातें होने लगती हैं। आफ़रीन व्हाट्सएप पर अपने बाबा से बिछड़ने वाला Sad Status लगाती तो ज़ाकिर फौरन उसपर आफ़रीन को रिप्लाई करता और उसे दिलासा देता।

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

दोनों दिल ही दिल में एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं। लेकिन इजहार करने से डरते हैं। लेकिन दोनों ही ऐसी बात करते हैं, जिससे दोनों को लगता है कि दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं।

यह भी पढ़ें

अपाहिज से मोहब्बत का सिला

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

ज़ाकिर आफ़रीन से तो प्यार का इज़हार नहीं करता, लेकिन उसकी बहन जैनब को ज़रूर बताता है कि वो आफरीन से प्यार करता है और उसका हाथ मांगने के लिए अपनी अम्मी को भेजेगा।

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

कुछ दिन ऐसे ही बीतते हैं और एक दिन पता चलता है कि ज़ाकिर की अम्मी ने जबरदस्ती उसकी Engagement अपनी पसंद की लड़की से करा दी। ज़ाकिर सीधा रहता है इसलिए कुछ नहीं कर पाता।

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

आफरीन ज़ाकिर की Engagement की बात सुनकर टूट जाती है, लेकिन वो ज़ाहिर नहीं करती। आफरीन और ज़ाकिर दोनों एक दूसरे से बातें करना बंद कर देते हैं।

इज़हार न करने पर प्यार का अंजाम

ज़ाकिर धीरे धीरे करके आफरीन को भूल जाता है, और अपनी होने वाली Wife से Phone पर बातें करने लगता है। लेकिन आफरीन आज भी अपने टूटे हुए दिल को अपने सीने में ही छुपाकर रखे हुए है और अक्सर ज़ाकिर को याद करके रोने लगती है।

यह भी पढ़ें

ईंट-पत्थर वाला प्यार