Sad Kahani – Sad Story In HIndi – Sad Love Story In Hindi – Love Hindi Story – Sad Kahani – Dard Bhari kahani – Hindi Kahani – Sad kahani
Sad Kahani :
आज पायल बहुत खुश थी क्योंकि आज पायल के घर में एक पूजा रखी गई थी जिसमे उसकी सब रिश्ते कि बहने आने वाली थी। पायल घर के सब मेहमान का इंतजाम में लगी थी। सब मेहमान घर पे आ गए पायल अपनी बहनों से मिलकर बहुत खुश हुई। पूजा खत्म होने के बाद सभी लोग जा चुके थे अब सिर्फ घर के ही लोग बचे थे मतलब पूजा और उसकी बहने जो सब बहुत दूर से आई थीं।
रात का टाइम था सभी बहने बाते कर रही थी हसी मज़ाक चल रहा था अरे देखो पल्लवी के पीछे एक लड़का पागल हो गया है। अरे मोहब्बत तो देखो तभी आयुषी बोली हा तो मेरे ब्वॉयफ्रेंड से ज्यादा चाहता है। सब कि सेटिंग चल रही है और बताओ पायल तुम्हे कोई मिला पायल नही यार मेरे जिंदगी में कोई लड़का नही है और हमको कोई इंटरेस्ट भी नही है बॉयफ्रेंड बनाने में। यह बात सुनकर सब हसने लगे तभी निधि कहती हैं यह कैसी मरी मरी बाते कर रही हो मजे लो जवानी के।
दूसरे दिन सभी बहने बारजे के पास बैठी थी हसी मज़ाक चल रहा था तभी कुसुम कि नजर सामने वाले घर में बैठे आकाश पे पढ़ी। कुसुम बोली सामने देखो कितना हैंडसम लड़का है। पायल कि बहने मज़ाक ही मज़ाक मैं आकाश को लाइन देने लगी उसको देखकर हस्ती बोलती आकाश भी उन लोग से बोलता। पायल कि बहने संतरा खा रही थीं वो लोग आकाश को भी संतरा फेकती। एक हफ्ता ऐसे ही गुजर गया अब पायल कि सभी बहने अपने घर चली गई
Sad Kahani – Sad Story In HIndi – Sad Love Story In Hindi – Love Hindi Story – Sad Kahani – Dard Bhari kahani – Hindi Kahani – Sad kahani
अब पायल अपने बारजे पे जाती या अपने रुम में रहती तो आकाश उसको देखकर मुस्कुराता। पायल और आकाश पहले एक दूसरे को कभी नहीं देखते थे पर पायल कि बहने के हसी मज़ाक के चक्कर में पायल और आकाश का ध्यान एक दूसरे के ऊपर गया। पायल एक बहुत ही खूबसूरत लड़की है जिसकी बढ़ी बढ़ी आंखे गोरा चेहरा उसको देखना वाला देखता ही रह जाता था। पायल को आकाश बहुत अच्छा लगता था और आकाश को पायल दोनो एक दूसरे दो देखते ही रहते थे इशारा करते पायल भी सिर्फ अपने हॉल में ही रहती जिससे वो आकाश को देख सकें।
एक दूसरे को देखते देखते देखते एक महीना गुज़र गया पायल का नंबर आकाश के पास नही था। आकाश पायल को इशारा करता है कि कल दोपहर में बारह बजे बाहर मिलो चौराहे के पास पायल हां कह देती है। आज पायल बहुत खुश थी कि वो आकाश से मिलने जा रही है पायल खूब अच्छे से तैयार होकर निकली आज उसके मन में अलग एक अलग ही भावना थी गबराहट भी हो रही थी और खुशी भी। पायल अपने घर के पास वाले चौराहे के पास जाती और आकाश को ढूंढने लगती हैं।
आकाश बाइक पे बैठा था और वो भी पायल को ढूंढ रहा था पायल सोच रही थी कि आज आकाश बहुत ही अच्छा लग रहा है कुछ ज्यादा ही अच्छे से तैयार हुआ है मन कर रहा आकाश से चिपक कर बैठ जाऊं तभी आकाश उसको इशारा करता मेरे पीछे आओ। आकाश धीरे धीरे बाइक थोड़ा अकेले में ले गया जहा दोनो का कोई जान पहचान वाला ना हो वहा पायल बैठ गई उसके बाद दोनो चल दिए पायल शर्मा रही थी कुछ बोल नहीं रही थी।
आकाश पायल को कहता कुछ बोलोगी नही तो मुझे ऐसा लगेगा जैसे में तुम्हे ज़बरदस्ती लाया हुं यह कहकर दोनो हसने लगे। आकाश पायल से पूछता है कहा चले पायल बोलती किसी पार्क में चलते हैं जहां सुकून के दो पल आपके साथ बिता सकू। पायल और आकाश दोनो एक दूसरे के साथ गार्डन के ऐसी जगह थे जहा सिर्फ कपल रहते हो। आकाश गुलाब का फूल लेकर पायल को प्रपोज कर देता है पायल मैं तुमसे बहुत प्यार करता हुं क्या तुम मेरे दिल में आना चाहती हो मैं तुम्हारे लिए पागल हु।
पायल आकाश का फूल ले लेती हैं और कहती है मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हुं आपको पता है आकाश मेरा अब किसी काम में दिल नही लगता है मन करता है बस आपको ही देखते रहें। आकाश और पायल एक दूसरे के गले लग जाते है। आकाश पायल के लिए एक फोन लाया था पायल मना कि पर आकाश बोला रख लो बाबू तुमसे बात कैसे करेगे और अब नही रह सकते तुमसे बात किए बिना। दो घंटे साथ रहने के बाद पायल बोलती है कि कितना टाइम हो गया अब मैं चलती हु।
आकाश पायल से कहता है अब कब मिलोगी पायल कहती मेरे घर वाले मुझे बाहर नहीं निकलने देते बहुत मुस्किल से आज मिले हैं। आकाश कोई बात नही घर पे ही इस चांद से मुखड़े को देख लेगे पर मेरे ज्यादा देखने से यह चांद गमंड तो नही करने लगेगा पायल शर्मा जाती हैं कहती नही इस चांद को कोई इतना प्यार करेगा तो चांद को भी अच्छा लगेगा। पायल और आकाश दोनो अपने अपने घर चलें जाते है। पायल थोड़ी देर आराम करके आकाश का दिया हुआ फोन चार्ज पे लगाती है। जैसे ही फोन ऑन करती है आकाश कि कॉल आ जाता है।
आकाश प्रिया से कहता आज आपको मुझसे मिलकर कैसा लगा प्रिया बस यह समझ लीजिए स्वर्ग मिल गया हमे। प्रिया और आकाश मैं खूब बाते होती प्रिया के किचन मैं एक मोखा है जिसे आकाश प्रिया को देखता और प्रिया आकाश को। प्रिया अब घर में भी सजने संवरने लगी। प्रिया अपने हॉल में डांस करके आकाश को दिखाती हैं। प्रिया एक दिन आकाश से कहती है जान क्या तुम मुझसे शादी करोगे ना आकाश बोलता हां मैं तुमसे सच्चा प्यार करता हु टाइम पास नही कर रहा हु मैं जल्दी ही अपने घर मैं बात करुगा।
प्रिया आकाश से कहती है अभी रुक जाओ मुझे डर लगता है तुम्हे खोने से देखो तुम बात करोगे तो हम दोनो के ऊपर पहरा लग जायेगा इसलिए अभी कुछ महीनो के बाद बात करना। पायल और आकाश बाहर नही मिल पाते थे इसलिए वो दोनो जल्दी सुबह उठ जाते थे जब मोहल्ले में कोई न देखता तब पायल और अकाश एक दूसरे से मिल लेते थे। धीरे धीरे मोहल्ले में सबको इन दोनो के प्यार कि खबर होने लगीं अब अकाश ने अपनी छत के बारजे में छेद कर दिया जिससे वो पायल को देख ले पर पायल को उसे देखते हुए कोई न देखे।
दो साल दोनो का प्यार से गुज़र गया अब कुछ ऐसे होने वाला था जिसकी दोनो को खबर भी न थी। पायल कि शादी कि बात चली पायल अकाश से बता कर रोने लगी मेरे घर वाले मेरी शादी कही और करा रहे है मै मर जाऊंगी अगर मेरी शादी तुमसे न हुई तो अकाश रो मत मै बहुत जल्दी अपने घर पे तुम्हारी बात करूंगा। शाम को अकाश के घर मैं सब बैठे हुए थे तभी अकाश धार्मिक ग्रंथ गीता के ऊपर हाथ रखकर अपने पापा से कहता है पापा में पायल से ही शादी करूंगा।
अकाश को रोता देखकर आकाश के पापा कुछ नही बोले पर वो इस बात से बहुत गुस्सा हुए कि हम लोग इतने अमीर है पायल एक ठेले वाले कि लड़की है अभी यह दोनो का खेल खतम करते है। अकाश के पापा पायल के पापा से कहते है अपनी बेटी को हद मैं रखो मेरे अमीर बेटे को देखकर फसा ली। पायल के पापा कहते आज के बाद ऐसा नहीं होगा मैं अभी उसको बताता हु। पायल के पापा गुस्से मैं घर गए और पायल को बहुत मारा और पायल को घर से बाहर निकाल रहे थे। पायल बोली पापा माफ कर दो अब कभी बात नही करेगे।
अकाश पायल को जब फोन करता पायल का फोन बंद रहता है आकाश परेशान हो जाता है पायल दिखती भी नही उसका बारजा भी अब बंद रहता है ऐसे ही एक हफ्ता बीत जाता है। एक दिन अकाश अपने घर पे बैठा पायल के घर के तरफ़ देख रहा था तभी पायल बारजे मैं आती है और रोते हुए एक पेपर को मोढ़कर फेंकती है कहती है इसे पढ़ लो यह कहकर वो अंदर चली जाती है। अकाश सोच में पढ़ जाता है ऐसा क्या हो गया कि पायल इतने दिन बाद रोते हुए दिखी और इसमें क्या लिखा है।
अकाश पायल का दिया हुआ खत पढ़ता है जिसमे लिखा था अकाश आपके पापा ने मेरे पापा से शिकायत कर दी है मुझे बहुत मारा है। हम दोनो का प्यार बस यही तक ही था भूल जाओ मुझे अकाश तुम किसी अमीर घर कि लड़की से शादी कर लो मैं तो गरीब हु। अकाश देखकर गुस्सा हो गया और उसने भाग कर शादी करने का फैसला किया। अकाश पायल को खत लिखता है हम दोनो भाग के शादी कर लेते है बाद में सब मान जायेंगे मैने तुमसे सच्चा प्यार किया है पायल मैं तुमसे शादी करके ही रहूंगा इस बार आकाश ने मोहल्ले कि एक छोटी सी बच्ची के हाथ पायल को खत दिया और साथ मैं एक छोटा सा फोन भी।
पायल खत पढ़ी और आकाश को कॉल कि अकाश पायल यह सब क्या हो गया चलो हम दोनो कोर्ट मैरेज कर लेते है मैं तुम्हे धोखा नहीं दे सकता। पायल कहती है जब तुम्हारे घर वाले नही मान रहे है तो शादी के बाद क्या इज्जत रह जायेगी मेरी। तुम्हारे घर वाले जब मान जाए अब तब ही कॉल करना। मुझे भी अपनी और अपने घर वालो कि इज्जत प्यारी है।
आकाश के पापा अकाश को एक फैक्ट्री खोलवा दिए जिससे आकाश का दिल पायल से हट जाए और वो बिजी हो जाए। अकाश का दिल फैक्ट्री में नही लगता था वो काम छोड़ के घर आ जाता था पायल को देखने। अकाश ने बहुत कोशिश कि पर अकाश के घर वाले नही माने। पायल का रिश्ता फिक्स हो गया पायल इस शादी से खुश नहीं थी उसका होने वाला पति अकाश के तरह सुंदर भी नही था।
Emotional Love Story In Hindi – True Sad Love Story In Hindi – Very Sad Story In Hindi – Dard Bhari kahani – Hindi Kahani – Sad kahani
आज पायल कि शादी थी अकाश को ऐसा लग रहा था जैसे वो अपनी जान दे दे कैसे देखेगा अपनी पायल को किसी के साथ। शादी मैं पायल बिल्कुल भी खुश ना थी और वो आकाश से जुदा होने के लिए बहुत रो रही थी। पायल कि शादी हो गई शादी के बाद पायल खुश नही रहती तो पायल का पति इसकी वजह पूछता क्या तुम इस शादी से खुश नहीं हो पर पायल झूट बोल देती मेरी तबियत खराब है या मूड सही नही है
पायल का पति पायल का बहुत खयाल रखता पायल को यह देखते हुए अच्छा लगता कि पायल का पति पायल हर शौख पूरा करता उसकी केयर करता उसको घुमाने ले जाता अब पायल भी धीरे धीरे अपने पति के साथ खुश रहने लगी। पर कहते है ना दोस्तो अगर किसी को दिल से रूलाना बहुत बड़ा पाप है।अकाश कि शादी एक खुबसूरत और अमीर लड़की से हो गई। शादी के एक साल के बाद वो अकाश कि पत्नी पूरे घर को परेशन करती सबसे लड़ाई करती जब कोई कुछ अकाश से कहे तो अकाश यही कहता था आपके पसंद से ही किए हैं अब मैं कुछ नही कर सकता।