सीमा हैदर की लव स्टोरी – Seema Haider Love Story 

Seema Haider Love Story in Hindi 

Seema Haider Love Story – दोस्तों पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा को कौन नहीं जानता। इन दोनों की लव स्टोरी पूरे भारत में मशहूर है। अगर आप भी इनकी प्रेम कहानी जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इस पोस्ट में हम आपको सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे कि दोनों कैसे मिले, दोनों में प्यार कब हुआ, सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत कैसे आईं, सीमा और सचिन की शादी कैसे हुई आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आइए इनकी Romantic Love Story पर एक नज़र डालते हुए इस पोस्ट को पूरा बढ़ते हैं।

Seema Haider Love Story

सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी कैसे हुई शुरू?

कहा जाता है कि सीमा हैदर और सचिन दोनों पबजी गेम साथ खेला करते थे और इसी गेम के ज़रिए दोनों में प्यार हो गया। इसी गेम की वजह से दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए थे। इन दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ गया कि सीमा अपने 4 बच्चों को लेकर 3 देशों की सरहद को पार करके अपने मुल्क पाकिस्तान को हमेशा के लिए छोड़कर भारत आ गईं। भारत आने के बाद सीमा और सचिन ने हिंदू रीति रिवाज से एक दूसरे से शादी कर ली।

सचिन मीणा और सीमा हैदर की पहली मुलाकात –

पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत का सचिन मीणा दोनों की मुलाकात 2019 में कोरोनाकाल में पबजी खेलते हुए हुई थी। दोनों पबजी खेलते हुए घंटों एक दूसरे से बात किया करते थे। इसी बीच दोनों एक दूसरे को कब पसंद करने लगे उन्हें खुद पता नहीं चला। पबजी पर रोज़ाना बात करते-करते 4 महीने बाद दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज करके ऑडियो और वीडियो कॉल करनी स्टार्ट की।

सीमा हैदर ने बताया कि एक बार सचिन की कॉल आ रही थी और सीमा उसकी कॉल को रिसीव नहीं कर पाई थीं इस वजह से सचिन काफी गुस्से में आ गया था। उसने सीमा को अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट से ब्लॉक कर दिया था। साथ ही सीमा का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। इस बात से सीमा काफी परेशान हो गई थी और इस परेशानी में सचिन को मनाने के लिए अपने हाथ की बांई कलाई काटकर उसकी फोटो सचिन के भाई को भेजी। सचिन के भाई ने सचिन को जैसे ही यह फोटो दिखाई सचिन ने फौरन ही सीमा को अनब्लॉक कर दिया था।

यह भी पढ़ें – इकरा अज़ीज़ की लव स्टोरी

सचिन और सीमा की उम्र में कितना फर्क है ? –

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी (Seema and Sachin Love Story) गदर फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है। इनकी मोहब्बत के चर्चे भारत से लेकर पाकिस्तान में भी हो रहे हैं, पर इनकी उम्र की बात करें तो दोनों की उम्र में काफी अंतर है। भारत का सचिन मीणा जो कुंवारा है, वह 25 साल का है। वहीं उसकी प्रेमिका सीमा हैदर एक शादीशुदा 4 बच्चों की मां है और सीमा लगभग 30 साल की है। सीमा को सचिन ने उसके 4 बच्चों समेत अपना लिया। सीमा सचिन से बड़ी हैं, पर इस बात से सचिन को थोड़ा भी फर्क नहीं पड़ता है। जिस तरह सनी देओल ने गदर मूवी में अमीषा पटेल को उसके बैकग्राउंड को जानते हुए आपनाया था, उसी तरह सचिन ने भी सीमा से शादी करके गदर मूवी की याद दिला दी है।

सीमा और सचिन ने प्यार का इज़हार कब किया ? 

पबजी प्लेयर सीमा और सचिन में इस कदर प्यार बढ़ गया कि दोनों ने सोचा अब अपने प्यार का इज़हार कर देना चाहिए। दोनों ने 2021 जनवरी में एक दूसरे से अपने-अपने दिल की बात कहते हुए अपने प्यार का इज़हार किया, बिना यह सोचे कि दोनों क्या कभी मिल पाएंगे ? प्यार में सही गलत नज़र ही कहां आता है, नज़र आता है तो बस अपना महबूब। इसी तरह सीमा और सचिन को भी एक दूसरे के अलावा कुछ नज़र नहीं आया और दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे।

सीमा हैदर सचिन से मिलने पहुंची नेपाल –

सीमा हैदर ने अपना घर बेचकर भारत आने की तैयारी शुरू कर दी। सीमा सचिन (Seema Haider Love Story) को इस कदर चाहने लगी थीं कि वह सचिन से मिलने के लिए बार-बार भारत का वीज़ा अप्लाई कर रही थीं, पर हर बार उनकी कोशिश नाकाम हो जाती थी। सीमा ने परेशान होकर दूसरा रास्ता चुना। सीमा ने सऊदी अरब से भारत आने की कोशिश की पर यह कोशिश भी नाकाम रही। फिर सीमा ने नेपाल से भारत आने का फैसला लिया। 2023 मार्च में सीमा और सचिन नेपाल आए और एक दूसरे से मिले। वहीं दोनों लगभग एक हफ्ते तक साथ रहे।

सीमा और सचिन की शादी कहां हुई ? 

सीमा हैदर और सचिन जब नेपाल पहुंचे तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया और काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में सीमा और सचिन ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली थी। अब सचिन और सीमा यह सोचने लगे कि सीमा और उसके बच्चों को भारत में एंट्री कैसे मिलेगी। इसी बीच सीमा और बच्चों को नेपाल में रुकने का बोलकर सचिन वापस आ भारत आ गए। सीमा कुछ टाइम तक वहीं रही। फिर उन्हें यह पता चला कि कोई भारतीय नेपाल से बॉर्डर के ज़रिए भारत जाता है तो वीज़ा की ज़रूरत नहीं पड़ती है। इतना सुनने के बाद सीमा रुकती भी तो कैसे। सीमा ने भारत जाने की ठान ली।

सीमा हैदर भारत कैसे पहुंची ? 

अब सीमा ने फैसला कर ही लिया था और अंजाम के बारे में सोचे बिना बच्चों को लेकर नेपाल से गोरखपुर आईं और फिर गोरखपुर से नोएडा पहुंच गईं। नोएडा में सचिन सीमा का इंतेज़ार कर रहा था। फिर सचिन ने सीमा को किराए पर रहने के लिए कमरा दिलाया।

यह दोनों शादीशुदा थे पर दोनों ने भारत में कानूनी तौर से शादी करने की सोची और एक वकील से बात की। सचिन ने कहा मैं एक मुस्लिम लड़की से शादी करना चाहता हूं। वकील शादी करने को राज़ी हो गया, पर जब वकील के पास सीमा हैदर के डॉक्यूमेंट्स पहुंचे तो पाकिस्तानी नागरिक होने का राज़ खुल गया। वकील ने पुलिस को यह बात बता दी।

यह भी पढ़ें – वहाज अली की लव स्टोरी

पुलिस ने मामले की छानबीन कर सीमा और सचिन को हिरासत में ले लिया और सीमा हैदर पर अवैध रूप से भारत आने का केस दर्ज हुआ। यह मामला जब कोर्ट में पहुंचा तब दोनों को बेल मिली। कोर्ट ने सचिन और सीमा को साथ रहने की इजाज़त दे दी। अब सीमा सचिन के परिवार के साथ उसके घर पर रहती हैं।

सीमा हैदर ने भारत आकर सचिन से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया। सीमा अब सचिन के साथ जिंदगी भर रहना चाहती हैं। सीमा पाकिस्तान अब कभी  वापस नहीं जाना चाहती, क्योंकि वहां सीमा की जान को खतरा है।

4 जुलाई से लेकर हर रोज़ किसी न किसी चीज़ का खुलासा हो रहा है, लेकिन कुछ भी क्लियर नहीं हो पा रहा है। सीमा हैदर की शख्सियत पर जांच चल रही है कि सीमा सच में प्यार में भारत आई हैं या फिर सीमा एक जासूस हैं।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!