Shahrukh Khan की लव स्टोरी के आगे फिल्मी स्टोरी भी पड़ जाएगी फीकी

Shahrukh Khan and Gauri Khan Love Story Hindi – Shahrukh Khan Age, Shahrukh Khan Wife, Shahrukh Khan Daughter, Shahrukh Khan Son Name, Shahrukh Khan Photo

Shahrukh Khan and Gauri Khan :

शाहरुख खान जो बॉलीवुड के किंग खान भी कहलाते हैं, उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। गौरी खान को इंप्रेस करने के लिए उन्होंने हज़ारों पापड़ बेले थे। गरीबी में जी रहे और स्ट्रगल कर रहे शाहरुख ख़ान की जिंदगी में जब गौरी खान आईं तो जैसे उनकी किस्मत ही बदल गई।

56 साल के शाहरुख खान (Shahrukh Khan Age) गौरी के प्यार में इतने पागल थे कि उन्होंने अपने कैरियर से ज्यादा अपने रिश्ते को अहमियत दी, और एक अच्छा कैरियर बनाने से पहले ही उन्होंने गौरी से शादी कर ली।

Shahrukh Khan Photos

अपनी शादी में किराए का सूट पहनकर आए शाहरुख ख़ान ने कैसे गौरी खान को अपना बनाया, आइए जानते हैं इस पोस्ट में।

शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी की शुरुआत –

शाहरुख खान की गौरी से सबसे पहली मुलाक़ात 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। तब शाहरुख खान 19 साल के और गौरी 14 वर्ष की थीं। शाहरुख ने जब गौरी को पहली बार देखा तो वह उन्हें देखते ही रह गए। उन्हें पहली नज़र में ही गौरी से मोहब्बत हो गई थी।

यह भी पढ़ें – कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल की लव स्टोरी

उस पार्टी में गौरी खान किसी लड़के के साथ डांस कर रही थीं। जब शाहरुख ने गौरी के साथ डांस करना चाहा और उनसे डांस के लिए पूछा तो उन्होंने ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई, और उन्होंने शाहरुख से कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही हैं। शाहरुख यह बात सुनकर शॉक्ड थे। लेकिन बाद में शाहरुख को पता चला कि गौरी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।

Shahrukh Khan Gauri Khan Love Story – Shahrukh Khan and Gauri Khan Love Story in Hindi – Shahrukh Khan Old Photos

इस तरह शाहरुख और गौरी बार-बार किसी न किसी पार्टी में मिलने लगे। क्योंकि उस दिन से जिस भी पार्टी में गौरी के जाने की उम्मीद रहती, शाहरुख खान हर उस पार्टी में पहुंच जाते। जब वह तीसरी बार गौरी से पार्टी में मिलें तो उन्होंने गौरी के घर का फोन नंबर उनसे ले लिया, और फिर दोनों की फोन पर बातें होने लगीं।

शाहरुख की कोडवर्ड में होती थी बातें –

शाहरुख खान गौरी खान को जब कॉल करते थे तो वह अपनी किसी फीमेल फ्रेंड से कॉल करवाते थे, जो गौरी के घर पर अपना नाम शाहीन बताती थी। शाहीन नाम सुनते ही गौरी समझ जाती थीं कि शाहरुख की कॉल है। फिर दोनों की घंटों कॉल पर बातें होती थीं और किसी को घर में शक भी नहीं होता था। शाहरुख और गौरी ज्यादातर पार्टियों में ही मिल पाते थे। जब दोनों काफी क्लोज आ गए थे तो वो दोनों लॉन्ग ड्राइव पर भी जाने लगे थे।

शाहरुख को हुआ प्यार का अहसास –

एक बार गौरी शाहरुख के घर शाहरुख की बर्थडे पार्टी में आईं थीं। फिर थोड़ी देर रहने के बाद वह शाहरुख को बिना बताए अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने चली गई थीं। उस दिन शाहरुख को यह अहसास हुआ कि वह गौरी के बिना नहीं रह सकते। गौरी ही वह लड़की है, जिसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं।

प्रपोज करके बिना जवाब सुने भागे थे शाहरुख –

एक बार शाहरुख गौरी को अपनी गाड़ी से उनके घर छोड़ने गए थे। गौरी जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरीं तो शाहरुख ने उनसे कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा गौरी। इतना कहकर वह बिना कोई जवाब लिए, वहां से चले गए थे।

यह भी पढ़ें – अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लव स्टोरी

शाहरुख से परेशान होकर भाग निकली थीं गौरी –

शाहरुख खान गौरी को लेकर इतना पोसेसिव थे कि अगर गौरी स्विमिंग ड्रेस पहनती या खुले बाल रखती तो शाहरुख उन पर गुस्सा करते। उनका यह मानना था कि खुले बाल में गौरी और ज़्यादा खूबसूरत लगती, थीं और इसलिए उन्हें डर था कि कहीं कोई और लड़का उन्हें पसंद न करने लगे। शाहरुख के इस तरह के बर्ताव से परेशान होकर गौरी एक दिन बिना बताए दिल्ली से मुंबई चली गई थीं।

Shahrukh Khan Gauri Khan ki Love Story – Shahrukh Khan Love – Shahrukh Khan Love Life, Shahrukh Khan Love Story, Shahrukh Khan Love Story in Hindi

शाहरुख उन्हें मनाने के लिए मुंबई पहुंच गए थे, लेकिन सही एड्रेस पता न होने की वजह से उन्हें मुंबई की गलियों की खाक छाननी पड़ गई थी। बहुत कोशिशों के बाद गौरी एक दिन उन्हें अक्सा बीच पर मिली, और शाहरुख को देखकर वह रोने लगीं।

आसान नहीं था शाहरुख का गौरी से शादी करना –

शाहरुख और गौरी की शादी आसान नहीं थी, क्योंकि दोनों के धर्म अलग अलग थे। शाहरुख जहां मुस्लिम फैमिली से थे, वहीं गौरी एक हिंदू ब्राह्मण थीं। इसके साथ ही शाहरुख उस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। ऐसे में शाहरुख के लिए गौरी के घर वालों को मनाना बहुत मुश्किलों भरा था। लेकिन जब गौरी के परिवार ने देखा कि इन दोनों की दीवानगी हद से ज़्यादा बढ़ गई है, तो फिर गौरी के घर वाले इन दोनों की शादी के लिए मान गए।

निकाह के बाद सात फेरे भी हुए –

शाहरुख खान और गौरी खान की शादी मुस्लिम और हिंदू दोनों तरीकों से हुई थी। शाहरुख से निकाह के लिए गौरी का नाम आयशा रखा गया था। उसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शाहरुख खान ने राजू बन गया जेंटलमैन में पहना हुआ सूट फिर से सेट से लेकर अपनी शादी में पहना था।

आज शाहरुख और गौरी की शादी को लगभग 30 साल हो चुके हैं, और उनके 3 बच्चे आर्यन, सुहाना और अब्राहम खान हैं। शाहरुख और गौरी का प्यार इतना मजबूत था कि आज तक दोनों के बीच किसी तरह की कोई दरार नहीं आई, और दोनों खुशी खुशी एक साथ रहते हैं।

Moral – जिन लोगों का प्यार सच्चा होता है, वो अपने प्यार को पाने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं। और फिर अपने प्यार को पाने के बाद उसकी सच्ची कदर करते हैं, और जीवनभर के लिए उसी एक के होकर रह जाते हैं। जैसे Shahrukh Khan और गौरी खान हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

यह भी पढ़ें – Kapil Sharma की प्रेम कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं

2 thoughts on “Shahrukh Khan की लव स्टोरी के आगे फिल्मी स्टोरी भी पड़ जाएगी फीकी”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!