Village Love – Sacche Pyar Ki kahani – Village Pyar Ki kahani – Village Love Story In Hindi
Village Love Story :
हल्की ठंड का मौसम था कशिश अपनी खिड़की पे खड़े होकर तालाब में चांद कि परछाई देख रही थी। कशिश एक गांव कि लड़की है। अचानक उसकी नजर आदिल पे पढ़ी जो उसे बहुत प्यार से देख रहा था। कुछ दिन ऐसे ही गुज़र गए कशिश को आदिल अच्छा लगने लगा था दोनो बस एक दुसरे को देखते थे। कशिश कि Cousin Sister नौशीन आज दिल्ली से गांव आई थी।
कशिश : नौशीन आज कल बढ़ा मजा आ रहा है वो लड़का है ना हम उसको देखते हैं और वो भी हमे देखता है।
नौशीन : मज़ाक मज़ाक में देख रही हो तो ठीक है में पर ध्यान देना बात आगे न बढ़े तुम्हारा रिश्ता तीन साल पहले ही सैफ से फिक्स हो चूका है।
कशिश : मुझे पता है कि मेरा रिश्ता फिक्स हो चूका है और जिस लड़के को में देखती हूं ना इसका भी रिश्ता बचपन से ही फिक्स है ऐसे ही देख रहे हैं बस।
कशिश और नौशीन दोनो खूब मज़े करती घर के पीछे घूमती पार्क में तालाब के पास पलग बिछा के बैठती कुछ दिन बाद नौशीन दिल्ली चली गईं।
कशिश और आदिल एक दुसरे को डेली देखते उनकी मोहब्बत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही थी। कशिश अपनी खिड़की के पास खड़ी रहती थी आदिल उसकी खिड़की के तरफ जाता बाते भी कर लेता था। एक दिन की बात है कशिश अपने घर पर अकेली थी अपने नानी के साथ और सभी घर वाले बाहर गए थे आदिल के घर काम के बहाने आता है और उस को प्रपोज कर देता है कशिश हा कर देती है आदिल उसको रिंग पहनाता है।
दोनो कि Love Story खूब चलती है। कशिश तालाब कि चबूतरे पे बैठ कर आदिल को देखती है तो कभी तालाब के पास कूड़ा फेकने के बहाने जाती है। कभी धनिया पत्ती तोड़ने के बहाने जाती है। कशिश के घर के पीछे बहुत बड़ा जंगल है जहा तालाब बाग पेड़ पौधे खेत सब कुछ है। कशिश के घर के पीछे एक हैंड पाइप है वह हैंड पाइप के पास ही बर्तन धोती थी रोज सुबह जिस टाइम बर्तन धोती थी और उसी टाइम आदिल वहां से गुजरता था और बाग में जाकर उसे बस एकटक देखता रहता इशारे करता । कशिश बर्तन धोती रहती और आदिल को को देखती रहती है।
कशिश जिस भी शादी में जाती वहा आदिल कि भी दावत होती। कशिश आदिल के लिया बहुत अच्छे से तैयार होती आदिल शादी में खाने के लिए कम कशिश के लिए ज्यादा जाता था। दोनो कॉल पे सेटिंग कर लेते वहा शादी है आओगे दोनो जाते।
Village Love Story – gao wali pyar ki kahani – Indian Love Story – Village – Village Love Story – Saccha Pyar –
आदिल किसी न किसी काम के बहाने कशिश के घर आता है। दोनो बस एक दूसरे को घर वालो से नजर चुरा कर देख लेते है। कशिश उसको अपने हाथ का बना खाना भी खिलाती। आदिल कशिश को एक फोन दिया था जिससे वो दोनो बाते करते एक दिन कशिश आदिल से कहती है कि तुम्हारा रिश्ता लगा है ना खाला कि लड़की के साथ तुम उससे बात करते हो क्या? आदिल ने कहा में उसको देखना तक पसंद नही करता हु में शादी सिर्फ तुमसे ही करुंगा।
एक दिन की बात है बाहर कुछ लड़के फुटबॉल खेल रहे थे गलती से फुटबॉल कशिश के बगल वाले घर में चला जता है। आदिल फुटबॉल लेने छत पे जाता है कशिश आदिल को बगल वाले घर कि छत पे देख कर बगल वाली छत पे आ जाती है दोनो एक दूसरे से बाते कर ही रहे थे कि अचानक उस घर में कशिश के रिश्ते के चाचा जिनका घर था वो छत आ जाते है दोनो को पकड़ देख लेते है समझ जाते दोनो का चक्कर चल रहा हैं। कशिश के चाचा कशिश को डाट कर भगा देते है। कशिश के चाचा कशिश के घर जाकर सब कुछ बता देते है। कशिश को घर पे बहुत डाट पढ़ती है।
कशिश का बाहर निकलना बंद हो जाता है कशिश अब खिड़की और तालाब के पास नही जाती थी। घर वालो कि पूरी नजर अब बस कशिश पे ही रहती है। दोस्तो कहते है ना जब सच्चा प्यार हो रोकना मुस्किल होता है। कशिश के गेस्ट रूम में एक खिडकी है । कशिश रात में उस गेस्ट रूम कि खिड़की के पास जाती वही आदिल उससे मिलने आ जता। कशिश खाना पकाती और खिड़की आदिल को देखती भी रहती।
आदिल कशिश से कहता है कि में तुम्हारे घर रिश्ता भेजवा रहा हु। आदिल अपनी मम्मी पापा से कशिश के रिश्ते कि बात किया।
आदिल : मम्मी में कशिश से प्यार करता हु उससे ही शादी करूंगा।
मम्मी : पागल हो गए हो क्या तुम्हारा रिश्ता खाला कि लड़की के साथ फिक्स है। तुम्हारी शादी रानी से ही करेगे और किसी से नहीं।
आदिल गुस्सा हो जाता है। घर पे भी सब परेशान हो जाते है। एक दिन कशिश को आदिल से खिड़की के पास मिलते किसी ने देख लिया और कशिश के घर शिकायत कर दी। कशिश कि मम्मी भाई लोग कशिश को बहुत मारते है।
कशीश : में शादी सिर्फ आदिल से ही करुगी सैफ से नहीं ।
मम्मी : हम लोग ने ज़बान दी है तुम्हारी सफाई सैफ से ही होगी। अगर हम लोग ने रिश्ता तोड़ा दुश्मनी हो जायेगी पांच साल से तुम्हरा रिश्ता फिक्स है अब नही तोड़ सकते।
पुरे गांव में कशिश बदनाम हो गई थी। कशिश कि प्यार कि कहानी अब पुरे गांव वालो को पता चल गईं थी। सैफ ने जब यह सब सुना बहुत गुस्सा हुआ। एक दिन सैफ कशिश के घर आता है। कशिश कि मम्मी से कहता है क्या सुन रहे हैं गांव में कशिश आदिल से प्यार करती है। में यह सब नही सह सकता अगर आदिल से प्यार करती है उससे ही शादी कर दीजिए।
घर वाले सैफ को समझा कर उसको घर भेज देते है।
आदिल के घर वाले आदिल और कशिश के प्यार से परेशान हो चुके थे। आदिल के घर वालो ने एक चाल चली। आदिल कि मम्मी ने सोचा आदिल को बहाने से दुसरे देश भेज देते है।
आदिल कि मम्मी : अगर तुम इतना ही कशिश को चाहते हो तो तुम्हारी शादी उससे कराने के लिए हम लोग तैयार है।
आदिल : सच में मम्मी आप बहुत प्यारी है मुझे पता था आप लोग ज़रूर मान जायेंगे।
आदिल कि मम्मी : बेटा हमारी एक शर्त है पहले तुम दुबई कमाने जाओगे उसके बाद हम लोग काशिश के घर तुम्हारा रिश्ता लेकर जायेगे। तुम जानते हो ना कशिश बढ़े घर कि लड़की है वो लोग ऐसे नही मानेंगे। तुम सैफ से ज्यादा पैसे कमाओ जिससे कशिश के घर वाले सैफ से रिश्ता तोड़ कर तुम्हारे रिश्ते के लिए मान जाएं।
आदिल : हा मम्मी आप सही कह रही है। में दुबई जाऊंगा और बहुत पैसे कमायेगे।
आदिल कशिश को बताता है मेरे घर वाले शादी के लिए मान गए हैं में दुबई जा रहा हु वहा बहुत पैसे कमाएंगे सैफ से भी ज्यादा उसके बाद मेरे घर वाले तुम्हारे लिए रिश्ता लेकर आयेगे। देखना कशिश जब में सैफ से भी ज्यादा पैसे कमाने लगूगा ना तब तुम्हारे घर वाले मान जायेंगे और हम दोनो कि शादी हो जायेगी।
आदिल दुबई जाने से पहले कशिश को सोने कि एक रिंग गिफ्ट करता है। कशिश रोने लगती हैं कैसे रहेंगे आपके बिना आपको देखकर तो मेरी सुबह होती हैं।
आदिल कशिश को समझाता है बाबू चुप हो जाओ और यह आसू तुम अपनी विदाई में बहाना में सिर्फ तुम्हारे लिए ही जा रहा हु। जब तक में सैफ से ज़्यादा नही कमा पाऊंगा तब तक तुम्हारे घर वाले मूझसे शादी नही करेगे। बहुत जल्दी आयेगे और तुम्हे अपनी दुल्हन बनायेगे।
आदिल दुबई जिस दिन जा रहा कशिश को उस दिन कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था आदिल जाते जाते कशिश को देख कर गया था। आदिल इशारे से कहता है रो मत हसो एक बार में तुम्हारी मुस्कुराहट यादों में लेकर जाना चाहता हु।
आदिल दुबई चला जाता है कशिश को अब कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। कशिश सोचती है पहले यह गांव पूरी दुनिया से कम नहीं लगता था अब यह गांव वीरान लगता है जैसे इस गांव में कोई न रहता हो। कशिश अब सभी festival में दिन भर झूठी मुसकान लिए फिरती और रात में आदिल को याद करके रोती आदिल आज होता तो सज के उसको दिखाते उसको देखते।
आदिल कि cousin sister कभी कभी कशिश से आदिल कि फ़ोन पे बात करा देती पर घर वालो के डर के वजह से ज़्यादा बाते नही हो पाती थी सिर्फ हाल चाल ही कुछ दिल कि बाते हो पाती थी। हर कॉल पे आदिल यही कहता है में जल्दी आऊंगा और तुमसे शादी करुंगा।
Real Love Story In HIndi – Real Love Story In Hindi – Sacche Pyar Ki kahani – Love Hindi Story -Village Love Story – Romantic Love Story in Hindi – Short Love Story in hindi – Village Love Story In Hindi
कुछ दिन बाद आदिल के घर वाले गांव छोड़ कर दुसरे गांव में अपना घर बना लिए। एक दिन कि बात है गांव कि एक दादी आती है वो कशिश कि मम्मी से कहती है सुना आदिल कि शादी पढ़ गई न। कशिश कि मम्मी खुश हो गई चलो बला टली। कशिश को यह बात सुनकर रोने लगती ऐसे कैसे हो सकता है वो भी 15 दिन बाद इतनी जल्दी शादी कशिश को यकीन नही आया है वो गांव के कुछ लोगो से पता लगती है आदिल कि शादी कि बात पुरे गांव में फेल गई। कशिश का रो रो कर बुरा हाल था। कशिश यही सोच रही थीं की आदिल ने उसे धोखा दिया उससे झूठा शादी का वादा किया।
आदिल इस बात से अनजान था की उसकी शादी कराई जा रही है अदिल और कशिश कि बात नही हो पा रही थी। आदिल के घर वाले बहाने से उसको बुला लेते है आओ फिर चले जाना तुम्हारे पापा का आखिरी वक्त चल रहा क्या पता कब खत्म हो जाए।
अदिल घर आ आता है देखता है घर बहुत सजा हुआ है वो कुछ समझ ही नही पाता। अदिल अपने पापा को helathy देखकर खुश हो जाता है। अदिल अपनी मम्मी पापा से कहता मेरे घर आने कि ख़ुशी में ऐसे घर सजाया है जैसे शादी पढ़ी हो।
अदिल के मम्मी पापा बेटा तुम्हारी शादी है इसलिए हम लोग ने झूट बोलकर तुम्हे बुलाया है। कल तुम्हारी हल्दी है सब मेहमान आ चुके है कोई नाटक मत करना। बेटा अब हमारी इज्ज़त तुम्हारे हाथो है।
अदिल कहता है मम्मी पापा आप दोनो ने मुझे धोखा दिया है। अदिल कि मम्मी कहती है मेरे बारे ने भी सोचो मैने अपनी सगी बहन से वादा किया था कि अपने बेटे कि शादी तुम्हारे साथ ही करेगे। अदिल बहुत रोता है सोचता है कशिश यही सोच रही होगी मैने उसे धोखा दिया है। किसी तरह अदिल अपने आसू रोक के हल्दी कि रस्म पूरी कराया।
आज अदिल कि शादी थी। कशिश का मानो दम ही निकल रहा हो। गांव में शादी होने के वजह से घर में सब मेहमान आ रहे थे जिसकी वजह से कशिश रो भी नही पा रही थी। सब लोग कशिश का चेहरा पढ़ रहे थे और उसके गम का मज़ा ले रहे थे। कशिश सब के सामने खुश होने का नाटक करती अदिल कि बारात देख रही थी अपने अदिल को किसी और का होता देख रही थी।
अदिल निकाह नही पढ़ रह था बहुत फोर्स करने पे अदिल निकाह कुबूल किया। अदिल के चेहरे पे सिर्फ सदमा और गुस्सा था एक भी फोटो स्माइल के साथ नही क्लीक कराई। अदिल कि मम्मी सबसे झूट बोल रही थी तबियत खराब है ना थोड़ी इसकी।
आज अदिल कि सुहागरात है। अदिल अपनी बीवी से बात भी नही किया। कशिश पूरी रात रो रही थी जिसको जान से ज्यादा चाहा आज वो किसी और के साथ रात सुहागरात मना रहा है।
कशिश आदिल के प्यार में इतनी पागल थी कि आज भी उसकी एक झलक देखने को तरसती थी। कशिश शीशे वाली खिड़की बंद करके अदिल को देखती जिससे वो अदिल देख ले अदिल उसको ना देख पाए।अदिल कि पूरी रिस्तेदारी कशिश के गांव में थी आदिल वहा आता रहता था। वो अदिल कि आवाज़ सुनकर तुरंत भागती थी उसको देखने के लिए। कशिश आदिल के प्यार से निकल ही नही पा रही थी । अदिल को याद करके रोती रहती और sad song सुनती।
एक दिन कशिश कि मुलाकात अदिल कि cousin sister से हुई वो कशिश को सब बताई अदिल कि शादी कैसे ज़बरदस्ती कराई गईं। अदिल तुमसे माफी मांग रहा है। तुमसे बात भी करना चाहता है। अदिल कि शादी हो गईं कशिश आज भी अदिल से बात करती है। अदिल कि cousin उस दिन फोन पे अदिल से बात करा दी थी। अब कशिश अपने मम्मी भी फ़ोन से अदिल से कभी कभी बात करती थीं
कशिश ने यह सब बात जब अपनी दोस्त नौशीन को बताया वो गुस्सा हो गई। कशिश को समझाने लगी। तुम प्यार में आज भी पागल हो उसकी शादी हो चुकी है ना अब तुम्हे भी वहा से बाहर निकलना चहिए न । तुम्हारी भी तो शादी होने वाली है। कशिश मुस्कान से कहती क्या करे नही निकल पा रहे हैं। आज भी में अदिल को अपना प्यार समझती हु किसी का शौहर नही।
दो साल ऐसे ही चलता रहा दो साल कशिश आदिल के प्यार में तड़पती रही। कशिश कि शादी सैफ से हो रही थी। कशिश अपनी शादी में बहुत रोती घर वालो को लगता है कि कशिश मायका छोड़ने के सदमे में रो रही है सब उसको चुप कराते है बाद में वो नौशीन से कहती है यार में इस बात के लिए रो रही हु कि अदिल से अब बात नही कर पाएंगे यह घर वालो को लग रहा है कि मायका छोड़ने के सदमे में रो रहे है। दोनो बहुत हस्ती है इस बात से
कशिश अपनी शादी के एक दिन पहले तक अदिल से whastapp chat पे बाते करती रहीं अदिल कशिश कि शादी में अपने cousin के हाथो वॉच गिफ्ट किया था। अदिल कशिश के शादी के सब फंक्शन में आया था।
कशिश कि शादी हो गईं आज कशिश कि सुहागरात है। सैफ कशिश से सुहागरात वाले दिन पूछता है क्या तुम अदिल से प्यार करती हो क्या ? बहुत सुने है तुम्हारे बारे में गांव में सब कहते है।
कशिश नही ऐसी कोई बात नही है सब मुझे बदनाम किए थे। सैफ कशिश से अदिल कि बात को लेकर लड़ाई करता रहता था।
कशिश अब अदिल से बात नही करती थी पर सैफ उसके ऊपर बहुत शक करता हैं । अदिल ने जैसा प्यार कशिश को किया था सैफ शौहर होते हुए भी वो प्यार नही दे पाया। सैफ अच्छा कमाता नही है वो कशिश को पैसो के लिए तरसाता था उसको गरीबी से रखता है। कशिश के ससुराल वाले कशिश से बहुत लड़ाई करते है। सैफ हमेशा किसी न किसी बात पे हमेशा कशिश से लड़ता रहता।
True Vilaage Love Story In Hindi – Breakup Hindi Story – Vilaage Love Story – Dard Bhari Kahani – love Story ki Kahani – Love Ki Kahani – Village Love Story
अदिल कि भी married life बहुत खराब चल रही थी। अदिल जब दुबई चला जाता उसकी बीवी का चक्कर दुसरे लड़के से रहता। अदिल को इसका पता चला वो रानी से बोला पर रानी अदिल और उसके घर वालो से लड़ाई करती। आज अदिल और कशिश के घर वाले सोचते क्यो एक फालतू परंपरा के चक्कर में दोनो कि शादी करा दिए।
दोनो कि शादी को कई साल हो गए अदिल आज भी कशिश को चाहता है। अदिल अपने cousin से कहलवाता है अगर पैसे कि ज़रूरत पढ़े हमने ले लिया करे जो भी चाहिए हो हमने कह सकती है। पर कशिश गरीबी में रह लेती पर अदिल से कभी कुछ न लेती। अदिल और कशिश आज भी एक दुसरे को याद करते और अपने married life को झेल रहे है।
Moral : इस Love Hindi Story से हमे यह सीख मिलती है कि मां बाप को ज़बरदस्ती अपने बच्चो कि शादी नही करना चाहिए। रिश्तेदारों कि खुशी से ज्यादा अपने बच्चो कि खुशी देखना चहिए।
Read :