Yaad Ek Pyar Ki kahani – Sad Love Story In HIndi – True Love Story In HIndi
Yaad Ek Pyar Ki kahani :
सना अपनी नई कार खरीदकर बहुत खुश थी जितना ज्यादा वो खुश थी उतना डरती भी थी कि कही इस कार को कोई चुरा ना ले। सना ने अपने सपने कि कार लेने के लिए loans भी लिए है। सना अपनी यह बात अपनी फ्रेंड मुस्कान से बताती है मुस्कान सना से कहती है तुम इस कार का Insurance करा लो मुस्कान कहती है ठीक है कल तुम मेरे साथ Insurance Office चलो।
सना जैसे ही Insurance Office मैं अपना कदम रखती है उसकी नज़र एक लड़के पे पढ़ती है। वो लड़का कैफ़ी है जो insurance ऑफिस में जॉब करता है। सना पहली नज़र में ही कैफ़ी पे फ़िदा हो जाती है कितना हैंडसम लड़का है ना जाने इस लड़के को देखकर आज एक अलग सा एहसास क्यो हो रहा है।
सना उसे देख रही थी और यह भी सोच रही है कि हिन्दू लग रहा है इतना अच्छा लड़का है काश यह मुस्लिम होता तो इससे बात करती। कैफ़ी भी सना को देख रहा था सना कैसे उसे नजर बचा कर कैसे देख रही है।
Insurance office में कार insurance का काम हो गया था। ऑफिस मैं एक मेम ने सना को कैफ़ी के पास काम से भेजा जाइए रसीद उस काउंटर पे मिलेगी। सना का दिल कि धड़कन हो गई थी सना कैफ़ी के काउंटर पे गई कैफ़ी सना को रसीद दे दिया। कैफ़ी को सना अच्छी लगीं इस वजह से उसने बहाने से सना को अपना कार्ड दे दिया बोला कुछ पूछना होगा आप इस नम्बर पे पूछ सकती है।
सना कैफ़ी को हिन्दू समझ रही थी पर कार्ड से पता चला कि कैफ़ी मुस्लिम है यह देखकर सना बहुत खुश हो जाती है। कैफ़ी ने कहा यह मेरा व्हाट्सएप नम्बर है आप कांटेक्ट कर सकती है। कैफ़ी के बात से साफ लग रहा वो भी सना से बात करना चाहता है।
सना घर आ जाती है और वो कैफ़ी के बारे मैं सोचती रहती हैं। सना को आज अपने ही ऊपर हसी आ रही थी मैं भी पागल हो गई हु एक लड़के के बारे मैं इतना सोच रही ऐसे तो न जाने कितने मिलते हैं। तीन दिन हो गए सना के दिमाग से कैफ़ी निकल नही रहा था। सना बार बार सोचती है कि कैफ़ी को कॉन्टैक्ट करे कि नही पर सना अपने को रोक नहीं पा रही थी उसमे एक बहाने से कैफ़ी को कॉन्टैक्ट किया।
सना ने अपने फोन मैं कैफ़ी का नम्बर सेव किया कैफ़ी कि डीपी देखकर ही सना कि दिल कि धड़कन तेज़ हो गई थी। बहुत हिम्मत करके सना से कैफ़ी को मेसेज किया।
सना : हैलो मैं सना
कैफ़ी : हेलो सना
सना : insurance करा लिया दुबारा पैसे कब देने होगे इसके ।
कैफ़ी : अगले साल पैसे देने होगे insurance पेपर में सब लिखा है। फिर भी आप मुझसे कुछ भी पूछ सकती है।
काम के बहाने कोई न कोई बात होती थी दोनो कि कुछ दिन ऐसे ही निकल गए सना में सोचा अब कैफ़ी भी आगे बढ़े वो भी उस दिन मुझे देख रहा था। सना वैसे अपना व्हाट्सऐप स्टेटस बहुत कम लगती थी पर उसके दिमाग में एक आइडिया आया Romantic status लगाते है अगर कैफ़ी के दिल में कुछ होगा वो स्टेटस के बहाने जरूर बात करेगा।
कैफ़ी सना का स्टेटस देखता और रिप्लाई करता स्टेटस के बहाने दोनो में बाते होती। एक दिन सना ने कैफ़ी के लिए स्टेटस लगाया था।
वैसे तो आजकल प्यार के नाम पे कटने का ट्रेंड चल चल रहा है फिर भी कुछ वफादार भी है इस दुनियां मैं काश कोई वफादार मुझे भी मिले जिसके साथ मैं जिन्दगी के खुशी के पल बिता सकू।
कैफ़ी ने सना के स्टेट्स का रिप्लाई किया क्या आपके जिन्दगी में कोई लड़का नही है।
सना : कोई नही है
कैफ़ी : आप भी मेरे तरह अकेली है।
सना : हां
कैफ़ी : सही लिखा है आपने स्टेटस पे प्यार के नाम पे ज्यादातर को बेवफाई मिलती है पर काश मेरा भी कोई होता मेरी भी दिल कि यही चाहत है।
सना : आपके घर पे कौन कौन है?
कैफ़ी : मेरा कोई नही है मैं बिल्कुल अकेला हु पापा मेरे बहुत पहले खत्म हो चुके थे बस मेरी अम्मी ही मेरा सहारा थी पर एक साल पहले उनको कैंसर हो गाया था। मैने अम्मी को बचाने कि बहुत कोशिश कि पर मैं हार गया उन्हें नही बचा सका
सना : अल्लाह कि मर्ज़ी थी एक न एक दिन सबको जाना है आप परेशान न हो। आप के मां बाप जल्दी गुजर गए पर आपको एक अच्छी लड़की जरूर मिलेगी जो उनकी कमी पूरी कर देगी।
कैफ़ी : आपके घर मैं कौन कौन है?
सना : मम्मी, पापा , भाई , और एक बहन है जिसकी शादी हो गईं हैं
कैफ़ी के दिल में सना के लिए फीलिंग आने लगी थी उसने बहुत बार सोचा सना से अपने दिल कि बात कह दे पर वो सना से प्यार का इज़हार करते डरता था अगर सना ना कह दी तो फिर वो उससे बात भी नहीं करेगी। कैफ़ी ऑफिस से आकर डेली रात में सना से बात करता सना दिनभर उस टाइम का इंतजार करती जब कैफ़ी ऑनलाइन आता।
सना सोच रही थी जब से कैफ़ी मेरी जिंदगी में आया है मेरी तो जिंदगी में खुशियां ही खुशियां है ना जाने एक अलग सा एहसास होता है। कैफ़ी भी मुझसे प्यार करता है पर कहता नही है मैं बस कुछ दिन वेट करुगी उसके बाद में कैफ़ी को प्रपोज कर दुगी। सना यह सब सोच ही रही थी तभी कैफ़ी का कॉल आ गया।
कैफ़ी : क्या कर रही हो
सना : कुछ नही बस कुछ काम कर रहे थे और कुछ सोच भी रहे थे
कैफ़ी : क्या सोच रही थी?
सना : आपकी जिन्दगी में कोई लड़की है कि नही
Ek Pyar Ki kahani – Ek Pyar Ki kahani – Dard Bhari Kahani – Ek Pyar Ki kahani – Ek Pyar Ki kahani –
कैफ़ी : अगर मेरे जिन्दगी में कोई लड़की होती मैं तुमसे इतने प्यार से बात नही करता टाइम ही कहा मिलता उससे। मैं दिन भर अपने कामों में बिजी रहता हु और रात में तुमसे बात करता हु। सना जब से तुमसे बात होना शुरू हुई है तब से सब कुछ अच्छा लगता है।
सना : अच्छी बात है आपके जिन्दगी में भी कोई नही है और मेरे जिन्दगी में भी।
कैफ़ी : जब में ऑफिस में रहता हु क्या तुम मुझे याद करती हो ?
सना : हा करते हैं।
कैफ़ी : में ऑफिस में यही सोचता हु कैसे रात हो और तुमसे मेरी बात हो। मेरा ना आजकल Insurance वर्क में मन ही नही लगता है इसलिए काम के बीच तुम्हारा हाल चाल ले लेता हु।
सना : में भी आपके मैसेज का वेट करती हु।
कैफ़ी : सना क्या तुम मुझसे बाहर कही मिलोगी । मैं तुमसे मिलना चाहता हु तुम्हारी आंखों में देख कर बाते करना चाहता हु
सना : ठीक है कल मिलते हैं।
सना सोच रही थी कि आज मुझे कैफ़ी प्रोपोज कर ही देगा लगता है तभी मिलने के लिए बुला रहा है। सना आज बहुत खुश थी कि वो कैफ़ी से मिलने वाली है वो बहुत अच्छे से तैयार होकर गई थी। सना जैसे ही कैफ़ी के बताएं हुए पार्क में गईं कैफ़ी सामने बैठा था। सना कैफ़ी को देखकर ऐसे खुश हो रही थी जैसे दुनिया कि सबसे बड़ी खुशी उसे मिल गई हो आज सना ऐसे फील कर रही थी जैसे आसमान में उड़ रही हो
कैफ़ी : आ गई तुम कब से तुम्हारा वैट कर रहा था।
सना : हा और आप ठीक है।
कैफ़ी : हा तुम्हे देखकर कुछ ज्यादा ही ठीक हो गाया हु।
सना शरमाते हुए कैफ़ी को देखती है।
कैफ़ी : शरमाते हुए कुछ ज्यादा ही प्यारी लगती हो।
सना : आप भी बहुत अच्छे हैं।
कैफ़ी : अच्छा हु में बट तुमसे ज्यादा नहीं।
दोनो हंसने लगते है कैफ़ी कि नजर बातो ही बातो में सना के हाथ पे जाती है। सना का कि उगली थोड़ा कट गई थी खाना बनाते बनाते सना की उंगली उठाकर पूछता है कि क्या हुआ कैसे कटा सना अरे कुछ नहीं हो खाना बनाने से हाथ कट गया था कैसे तुमने बताया नहीं मुझे कि तुम्हारा हाथ कट गया था और कितनी गहराई से कटा है तुमने डॉक्टर को दिखाया
सना : मैंने डॉक्टर को दिखाया Treatment चल रहा है कैफ़ी कहता है अपना ध्यान रखा करो ध्यान से बनाया करो खाना।
सना : इतनी फिक्र हो रही तुमको मेरी।
कैफ़ी : फिक्र क्यों नहीं हो तुम हो ही मेरी जो सबसे खास।
सना : आपका birthday कब है।
कैफ़ी 28 जनवरी को है।
सना : देर हो रही हैं हम दोनो फिर मिलते है यह कहकर सना वहा से घर आ गई।
सना के दिल में बस अब यही चल रहा था कैसे कैफ़ी का bithday आए वो कैफ़ी के बर्थडे का बहुत इंतजार कर रही थीं।
सना कि फ्रेंड मुसकान का कॉल आता है सना मुस्कान से बताती हैं। मुस्कान वो इंश्योरेंस कंपनियां जो लड़का था अब वो मेरा दोस्त है।
मुस्कान : अरे वाह बहुत अच्छी बात है मेरी भी कोई सेटिंग करा दो मेरे जिन्दगी में कोई लड़का नही है।
सना : मेरा कोई ऐसा दोस्त नही है एक है पर वो तुमसे शादी नही सिर्फ टाइमपास ही करेगा।
मुस्कान : कोई बात नही शायद मेरी किस्मत ऐसी नहीं है कोई लड़का मूझसे प्यार करे।
सना : कैफ़ी का बर्थडे आने वाला है तुम मेरे साथ चलोगी न ।
मुस्कान : जब चलना होगा कॉल कर देना।
कैफ़ी और सना कि दिन ब दिन मुहब्बत बढ़ती ही जा रही थी। कैफ़ी सना से कहता है कि तुम्हारी चोट सही हुई सना हा Recovery हो रही हैं पहले से ठीक है।
कैफ़ी : तुम खाना बहुत अच्छा बनाती हो काश तुम्हारे हाथ का खाना मुझे नसीब होता । सना अच्छा खाना बनाने के साथ अपने हाथो का ध्यान रखा करो। सना खुश हो जाती है कि कैफ़ी उसकी इतना केयर करता है।
कल कैफ़ी का बर्थडे है सना बहुत खुश है उसने मार्केट जाकर कैफ़ी के लिए सोने कि रिंग और एक टाइटन ब्रांड कि एक वॉच लिया और एक रेस्टोरेंट में एक हॉल बुक किया केक का ऑर्डर दिया जिसमे कपल बना हुआ है। सना आज कैफ़ी को सरप्राईज पार्टी देना चाहती है।
सना कैफ़ी को बर्थडे विश करती है और कहती कल रेस्टोरेंट में आ जाना तुम्हारा इंतजार करेगे।
कैफ़ी बहुत अच्छे से तैयार होकर रेस्टोरेंट में जाता है पर सना उसको वहा नही मिलती। वो सना को कॉल करता है पर सना कॉल नही उठाती कैफ़ी परेशान होने लगता है तभी सना पीछे से आकर उसको आंखे बंद कर देती है।
कैफ़ी : आ गई तुम हाथ हटाओ न तब न में तुम्हे देख पाऊंगा।
सना : ऐसे नही हटेंगे यह हाथ आज मैने तुम्हे किडनैप कर लिया है जैसे जैसे चलने को बोल रहे है चलते जाओ।
सना कैफ़ी को उस हाल में ले जाती है जहां सरप्राईज पार्टी थी। सना कैफ़ी कि आंखे खोलती है कैफ़ी यह सब देखकर बहुत खुश हो जाता है। कैफ़ी सोचने लगता है मैने कभी सोचा नहीं इतना ज्यादा चाहने वाली लड़की मुझे मिलेगी।कैफ़ी के कदमों के नीचे गुलाब का फूल बिछा था।
कैफ़ी ने केक कट किया उसके बाद सना को उसने वॉच गिफ्ट किया और रिंग पहना के प्रपोज किया कैफ़ी में तुमसे प्यार करती हु कैफ़ी ने कहा में भी तुम्हे बहुत चाहने लगा हु बहुत प्यार करता हु तुमसे सना तुम्हारे घर वाले मुझे एक्सेप्ट करेगे इस रिश्ते के लिए मानेंगे।
सना : क्यो नही मानेंगे आखिर क्या कमी है तुम्हारे में तुम बहुत अच्छे हो।
सना और कैफ़ी कि Love Story बहुत अच्छी चलती है दोनो बहुत बाते करते है छोटी छोटी बाते भी शेयर करते शादी के सपने देखते दोनो बहुत खुश थे एक दूसरे के साथ। मुस्कान को यह बात अच्छी नही लगती थी मुसकान सना के प्यार से बहुत जलती थी उसने दोनो का ब्रेकअप कराने के लिए एक चाल चली।
सना : क्यो नही मानेंगे आखिर क्या कमी है तुम्हारे में तुम बहुत अच्छे हो।
सना और कैफ़ी कि Love Story बहुत अच्छी चलती है दोनो बहुत बाते करते है छोटी छोटी बाते भी शेयर करते शादी के सपने देखते दोनो बहुत खुश थे एक दूसरे के साथ। मुस्कान को यह बात अच्छी नही लगती थी मुसकान सना के प्यार से बहुत जलती थी उसने दोनो का ब्रेकअप कराने के लिए एक चाल चली।
मुस्कान सना से बोली कभी कैफ़ी से मेरी भी बात करा दो सना मान जाती है सना और कैफ़ी कॉल पे बाते कर रहें थे तभी सना से मुसकान को confrence call किया दोनो में मुस्कान कैफ़ी से कहती कभी मूझसे भी मिलये कैफ़ी एक प्लान बनाया है चलो तीनों एक रेस्टोरेंट में चलते है।
कैफ़ी सना और मुसकान तीनों बाहर जाते है मुस्कान बहाने से कैफ़ी का व्हाट्सऐप नंबर ले लेती हैं। मुसकान सोचती है काम हो गया अब देखो कैसे दोनो का ब्रेकअप करवाती हु। मुसकान कैफ़ी को कॉल करती है और कैफ़ी से कहती है सना तुम्हारे साथ टाइम पास कर रही है उसका काम ही लडको के साथ टाइम पास करना वो तुमसे शादी भी नही करेगी।
कैफ़ी मुस्कान कि बात सुनकर गुस्सा हो जाता है और सना पे शक करने लगता है।
कैफ़ी : सना तुम मूझसे बहुत प्यार करती हो ना
सना : हा कोई शक
कैफ़ी : और इस तरह से कितने लोगो से प्यार करती हो।
सना : दिमाग सही है तुम्हारा तुम मेरे उपर शक कर रहे हो। मेरा यकीन करो में तुमसे बहुत प्यार करती हु और किसी भी लड़के से बात भी नही करती हु।
कैफ़ी : सना बस करो यार धोखा दे रही हो तुम मुझे ।
सना कैफ़ी को याद करके रोती है कुछ दिन बीत जाता है सना फेसबुक पर कैफ़ी के एक दोस्त से बात की और उससे मिलने गई और उसे कहा कि तुम प्लीज मेरे और कैफ़ी के बीच सब कुछ ठीक कर दो मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं तो उसका दोस्त ने बोला कि ठीक है मैं आपकी हेल्प करूंगा आप बिल्कुल भी परेशान ना होइए।
कैफ़ी का कॉल आता है और वह उसको बोलता मैं तुम्हें बहुत याद करता मुझसे जानती हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं में तुमसे दूर नहीं रह सकता मुझे माफ कर दो।
सना कैफ़ी को माफ करती हैं और कैफ़ी के दोस्त को को मना कर देती कैफ़ी आ गया है आप उससे अब मेरी बात मत करयेगा। कुछ दिन बाद सना और कैफ़ी एक रेस्टोरेंट जाते है।
कैफ़ी : इतने दिन बाद हम दोनो मिल रहे है। क्या बताऊं तुमसे दूर होकर कैसा फील होता था।
सना : मैने तो कुछ दिन खाना ही नही खाया।
कैफ़ी : अब हम दोनो कोई दूर नहीं कर सकता बस अब जल्दी से शादी कर लेगे।
सना : हां बाबू बिल्लुल वैसे में आपसे कुछ छुपाना नही चाहती इसलिए बता देती हु आप गुस्सा तो नही होगे ना।
कैफ़ी : ऐसी क्या बात है ?
सना : जब आप लडाई हुई थी ना तब मैं आपके दोस्त से मिली थी उसकी मदद मागने के लिए आप गुस्सा है वो आपको मना ले।
कैफ़ी : तुम उससे क्यों मिली वो सही लड़का नहीं है में उससे इस रिश्ते के बारे में बताया भी नही में सोच भी नहीं सकता तुम इतनी गिरी हुई हरकत कर सकती हो।
यह बोलते हुए कैफ़ी रेस्टोरेंट से बाहर निकला सना कैफ़ी को मनाने के लिए बाहर गई कैफ़ी ने बहुत गुस्सा किया और बहुत बात सुनाई सना कैफ़ी से बहुत माफ़ी मांगी पर कैफ़ी का गुस्सा कम नही हुआ कैफ़ी ने कहा कार से अपना बैग निकालो सना अपना बैग निकली कैफ़ी कार स्टार्ट करके चला गया आज कैफ़ी इतने गुस्से में था कि सना का आसू भी उसको नही दिखा और वो सना के तरफ बिना देखे चला गाया।
Yaad Ek Pyar Ki kahani – Breakup Love Story In HIndi – Dard Bhari kahani – Self Respect Pyar Ki kahani – Love HIndi Story – Love Story Kahani
सना घर आकर बहुत रोई आज सना को भी इस बात का बहुत बुरा लगा वो उसको बीच रास्ते पे रोते हुए छोड़ के चला गया एक बार सोचा भी नही घर कैसे जायेगी। सना को अपनी selfrespect बहुत प्यारी थी उसने भी सोच लिया अब यह रिश्ता खत्म में ऐसे इंसान के साथ नही रह सकती जो गुस्से में पगल हो जाए।
कुछ दिन बाद कैफ़ी का गुस्सा ठंडा हुआ कैफ़ी सोचने लागा सना का कोई कॉल मेसेज नही आया चलो आज बात कर लेता हु। कैफ़ी ने सना को कॉल किया।
कैफ़ी : कैसी हो
सना : आज याद कैसे कर लिया।
कैफ़ी : गलती तुम्हारी थी ।
सना : माना गलती मेरी थी तुम्हे इतना ज्यादा नहीं गुस्सा करना चाहिए था बीच रास्ते में तुम मुझे रोते हुए छोड़ के चले गए
कैफ़ी : तुम्हारी हरकत ही ऐसी थीं।
सना : में ऐसे रिश्ते में नही रह सकती आज से यह रिश्ता खत्म तुम अपने रास्ते में अपने रास्ते।
कैफ़ी : होश में हो तुम तुम ब्रेकअप कर रही हो रही हो
सना : इस रिश्ते से बढ़कर मेरे लिए मेरी self respect है। में तुम्हारा गुस्सा नही झेल सकती।
कैफ़ी : हेलो हैलो।
सना ने कॉल कट कर दिया सना कैफ़ी को बहुत चाहती हैं वो कैफ़ी को याद करके बहुत रोती है पर उससे बात नही करती हैं। कैफ़ी सना को बहुत miss करता है कैफ़ी ने सना को बहुत बार मेसेज किया पर सना कोई रिप्लाई नही करती। कैफ़ी कि शादी के लिए लड़की ढूंढी जा रही थी। कैफ़ी ने सना को मेसेज किया। मेरे घर वाले मेरे लिए लड़की देख रहें हैं जल्दी से तुम मान जाओ और शादी के लिए हां कह दी वरना यह लोग मेरी शादी किसी दूसरे से करा देगे।
सना कैफ़ी का मेसेज देखती है पर कोई रिप्लाई नही करती हैं। तीन साल हो गए दोनो आज भी एक दुसरे से प्यार करते है कैफ़ी आज भी सना का इंतजार करता है उसे मेसेज करता है पर नही मानती सना कैफ़ी को आज भी प्यार करती है सिर्फ self respect के लिए दूर हो गई। सना बस यही दुआ करती हैं कि कैफ़ी हमेशा खुश रहें। हम दोनो का रिश्ता सिर्फ यही तक था। जिन्दगी में कुछ लोग सिर्फ यादगार जिन्दगी के कुछ पल बिताने के लिए आते हैं।
Sacche Pyar Ki Kahani – Yaad Ek Pyar Ki kahani – Love Story In HIndi – pyar ki ek kahani – Ek sacche pyar Ki kahani – Yaad Ek Pyar Ki kahani
मोरल
इस Real Love Story से हमे यह सीख मिलती हैं कि रिश्ते से बढ़कर आपकी खुद कि इज्ज़त है। प्यार के लिए कभी अपने सेल्फ रेस्पेक्ट को कम नही करना चाहिए।
Read :