Self Love Meaning In Hindi – Khush Kaise Rahe – Law Of Attraction In Hindi – Love Yourself Meaning In Hindi – Self love story
Self love story in hindi – Self Love Meaning In Hindi
हमारे ब्लॉग love hindi story में प्यार की तो बहुत कहानियां है पर जिंदगी में दूसरों से प्यार के अलावा खुद से प्यार करना सबसे best love होता है। जब आप खुद से प्यार से भरपूर रहते है तब आप दूसरों को भी प्यार देने लायक बनेंगे इसलिए खुद से प्यार करना self love बहुत ज़रुरी होता है।जब हमे खुद से प्यार होता है तब हम किसी से प्यार कि भीख नहीं मांगनी पढ़ती।इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसी लड़की कि self love story बताएंगे जिसमें खुद से प्यार करके अपने बिछड़े हुए प्यार को अट्रैक्ट कर लिया।
जानवी एक खूबसूरत और एजुकेटेड लड़की है जानवी को jeevansathi.com पर मनीष नाम के एक लड़के से प्यार हो गया। दोनों की लव स्टोरी 1 साल तक बहुत अच्छी चली उसके बाद मनीष ने उससे शादी का वादा किया और बाद में उसने बहाना बना दिया कि मेरे मां-बाप नहीं मानेंगे। जानवी इस बात से बहुत रोने लगी मनीष के बहुत पीछे पड़ी है प्यार की बहुत भीख मांगी पर मनीष नहीं माना।
मनीष जानवी से कहता है कि तुम्हें मेरे जैसा लड़का मिलेगा ही नहीं तभी तो तुम मेरे पीछे पड़ी हो जबकि दोस्तों सच यह था कि जानवी मनीष को इतना ज्यादा चाहती थी कि मनीष को ढूंढने पर भी जानवी जैसे प्यार करने वाली लड़की नहीं मिल सकती। प्यार किस्मत वालों को ही मिलता है मनीष को किस्मत से जानवी मिल गई थी जो उसे इतना प्यार करती थी पर मनीष ने जानवी के प्यार की बिल्कुल भी कदर नहीं की और उसको उससे बिल्कुल भी बात नहीं करता उसके हजारों मैसेज कभी एक रिप्लाई ना करता।
जानवी 6 महीने तक मनीष के पीछे पड़ी रे उससे प्यार की भीख मांगती रही उसके लिए रोती रही। जानवी को ना अपने कैरियर की अब फिक्र थी ना तो अपने आप पर ध्यान देती थी ना उसको बस एक ही ज़िद थी कि मनीष उसकी लाइफ में आ जाए और उससे शादी कर ले। जानवी एक हसमुख मिजाज की लड़की है और हमेशा खुश रहने वाली और मनीष की जाने के बाद जानवी डिप्रेशन में चली गई थी और वह हंसना ही जैसे भूल गई थी।
जानवी का कैरेक्टर बहुत ही अच्छा था वह जल्दी किसी लड़कों की तरफ देखती भी नहीं थी और ना उसे कोई लड़का जल्दी पसंद आता बस उसे मनीष ही अच्छा लगा था बस उसी को पाना चाहती थी जानवी ऐसी लड़की नहीं थी जो एक प्यार गया तो दूसरा मिल जाए इसलिए उसने खुद से प्यार करना बेहतर समझा आखिर कब तक किसी एक इंसान के पीछे भागे क्यों दूसरो से प्यार की उम्मीद रखना क्यों ना खुद से ही प्यार किया जाए।
जानवी ने अपने दिल और दिमाग में एक बात बैठा ली थी कि मनीष उसके साथ हैं वह मनुष्य साथ जी रही है कुछ दिनों ऐसी एक्टिंग करती और जानवी का रिश्ता बहुत खूबसूरत है दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते एक दूसरे से शादी कर चुके हैं। कुछ दिन ऐसी एक्टिंग करने के बाद जानवी ने अब खुद से प्यार करना शुरू कर दिया वह बोली अब जो हो गया सो गया मैं इस चीज को भूल जाऊंगी और अब मैं खुद से प्यार करूंगी।
जानवी अब खुद को अपना बेस्ट फ्रेंड मानने लगी थी वह अपनी आत्मा से बाते करती वो अपनी आत्मा को अपना आशिक अपना दोस्त सब कुछ मानने लगी थी। हमेशा अपनी आत्मा से पूछती क्या तुम खुश हो तुम्हें क्या चाहिए। मैं तुम्हें इतना प्यार करूंगी मनीष क्या किसी भी इंसान की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जानवी अब हमेशा खुश रहने की कोशिश करती अपनी हॉबी पर ध्यान देती उसको कुकिंग करना पसंद था इसलिए वो अच्छा अच्छा खाना बना कर बहुत खुशी होती थी।वह बहुत अच्छा अच्छा खाना बनाती हो और खाती। जानवी अब हर वो काम करती जो काम उसे inner happiness देता था। जानवी अब लोगो कि मदद करती उनकी जॉब लगवाती और donate भी करती जिससे लोगो कि मदद हो सके।
जानवी का बचपन से बिजनेस करने का सपना था उसने अपना बिजनेस फिर से स्टार्ट किया उसमें वर्क करने लगी। जानवी अपने चेहरे पर ध्यान भूल ही गई थी।अब वह कुछ कुछ दिनों पर फेस पैक लगाती अपने बालों पर ध्यान देती हमेशा खुश रहती अपनी खूबसूरती पर ध्यान देती। कुछ दिन बाद वो पहले से बहुत ज्यादा खूबसूरत लगने लगती।
जानवी के घर में एक बिल्ली पली थी जानवी अब बिल्ली से बहुत प्यार करने लगी। उसके घर में कुछ पेड़ पौधे थे जानवी को फूल बहुत पसंद है वह अपना प्लांटिंग में ध्यान देती फूले कि सेवा करती। बिल्ली के साथ खेलती खुद से प्यार करती अपने कैरियर पर और अपने हॉबी से प्यार करती । जानवी अपनी दिल की बात अब वह अपनी आत्मा से करने लगी थी।
जानवी कि अब पूरी कोशिश थी कि अब वो खुश रहे किसी बात से थोड़ा सा भी दुख होती थी तो अपनी आत्मा से बाते करती थी उसकी आत्मा उसे समझा दी थी क्या हुआ किस बात से उदास हो क्या चाहिए। जानवी खुद से प्यार करके प्यार से बिल्कुल भरपूर हो गई थी अब उसे किसी दूसरे की प्यार की जरूरत ही नहीं थी ना तो किसी दूसरे की पीछे भागने की और न प्यार की भीख मांगने कि। अब वो मनीष का इंतजार भी नहीं करती थी क्योंकि उसकी आत्मा ने उससे वादा किया था ना कि मैं मनीष से भी ज्यादा प्यार दूंगी और वो उसको मनीष से से भी ज्यादा प्यार देती थी।
Self love story in hindi – Self Love Meaning In Hindi – Khush Kaise Rahe – Self love story – Depression Se Kaise Bahar Nikle – Breakup Ke Baad Kya Kare
तीन महीने के बाद मनीष को एहसास हुआ कि जानवी अब उसको मैसेज नहीं करती अब मनीष को जानवी की याद आने लगी मनीष कुछ दिन तक जानवी को सोशल मीडिया पर चेक करता हर जगह self-love की डीपी सेल्फ लव क स्टेटस self love से रिलेटेड पोस्ट अपलोड करती और कुछ happimess के स्टेटस भी। मनीष बिल्कुल परेशान हो गया कि जो लड़की कुछ दिन पहले मुझसे प्यार की भीख मांग की थी मेरे पीछे पड़ी रहती थी आज वह इतनी खुश कैसे हैं
मनीष को शक भी हो रहा था कि जानवी के लाइफ में कोई लड़का आ गया है। कुछ दिनों बाद मनीष ने जानवी को कॉल किया। जानवी ने अपने फोन से मनीष का नंबर डिलीट कर दिया था। जानवी ने 1 दिन कुछ काम कर रही थी अचानक उसके फोन की बेल बजी और उसमें एक अननोन नंबर से कॉल आ रहा था जानवी को मनीष का नंबर याद था जानवी ने मनीष का नंबर देखा कॉल रिसीव किया।
जानवी : हैलो
मनीष : बहुत खुश हो ना मेरे बिना
जानवी : हां खुश हु तुम्हे क्या लगा तुम मुझे छोड़ दोगे तो में मर जाऊंगी। मुझे तुम जैसे बेवफ़ा इंसान की अब ज़रूरत नही।
मनीष : तुम्हे कोई दूसरा लड़का मिल गया है ना तभी तुम्हे मेरे बात न करने से अब कोई फर्क नहीं पढ़ता।
जानवी : मैं किसी के प्यार के पीछे नहीं भागती मैं एकेले ही काफ़ी हु।
मनीष : मुझे माफ कर दो मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु मेरे घर वाले नही मान रहे थे यह सच है। मैं बहुत डर गया था पर अब ऐसा नहीं होगा मैं अपने घर वालो को मना के ही रहुगा चाहे जो हो जाएं मैं नही रह सकता तुम्हरे बिना।
जानवी : भूल गए क्या मनीष क्या कहा था तुमने मुझे तुम्हारे जैसा लड़का नही मिलेगा इसलिए में तुमसे शादी करना चाहती हु। इतना घमंड आ गया था तुम्हे। देख लो ना कोई और लड़की अरे सच तो यह मेरे जैसे प्यार करने वाली तुम्हे नही मिलेगी पर तुमने मेरी कद्र नहीं की।
मनीष : हां सही कहा पर अब मुझे अपनी गलती का अहसास हो गया है मैं बहुत बुरा हु तुम्हारे साथ बहुत गलत किया मुझे माफ कर दो।
जानवी : तुम्हे अपनी गलती का अहसास हो गया है यही मेरे लिए बहुत है।
मनीष : जानवी तुम बहुत अच्छी हो मेरी किस्मत बहुत अच्छी है जो तुम मेरी हो मैं अपने घर वालो को मना के तुम्हारे घर रिश्ता भेजता हु।
मनीष अपने घर पर जानवी के लिए बात करता है। मनीष के मम्मी पापा गुस्सा हो जाते हैं। मनीष उनसे कहता है कि मैं शादी करूंगा तो जानवी से ही करूंगा जबरदस्ती शादी करके मैं कभी खुश नहीं रह सकता और जानवी एक बहुत ही अच्छी लड़की आप लोगों को हमेशा खुश रखो रखेगी इस बात की गारंटी मैं लेता हूं।
मनीष के बहुत जिद करने पर मनीष के मम्मी पापा जानवी से शादी के लिए मान जाते हैं और उनके घर रिश्ता भिजवा देते है और खुशी-खुशी दोनों की शादी हो जाती है। मनीष और जानवी एक साथ खुश रहती रहते है। जानवी मनीष से बहुत प्यार भी करती है पर वह मनीष से ज्यादा पहले अपने ऊपर ध्यान देते पहले अपने आप से प्यार करती है उसके बाद वह मनीष से प्यार करती है। जानवी छोटी छोटी बाते खुद से ही करती और खुद में ही खुश रहती। जानवी ने खुद से इतना ज्यादा प्यार किया कि अपने पार्टनर को अट्रैक्ट कर ली।
दोस्तों किसी के पीछे प्यार की भीख मांगना उसके पीछे पड़े रहना प्यार दे दो दे दो फिर पहले अपने आप पर ध्यान दो ऊपर ऊपर से हम चाहते हैं कि लोग हमें प्यार करें और अंदर से हम खाली है अंदर से भरपूर हो जाओ अंदर से अपने आप को बदलो पहले आप अपने आप से इतना प्यार करो कि सामने वाला आपको प्यार करने पर मजबूर हो जाए।
Self love से जिंदगी खूबसूरत लगने लगती है एक बात यह भी सच है जिंदगी का अकेलापन शादी नहीं मिटा सकता अच्छे रिश्ते रहते हैं फिर भी लोग अकेलापन महसूस करते हैं अकेलापन आपकी आत्मा ही मिटा सकती है इसलिए आप self-love करे।
Self love in hindi – Breakup Story In Hindi – Sacche Pyar Ki Kahani – Self Love Meaning In Hindi – Self Love Story In HIndi
मोरल : कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने पार्टनर के पीछे भागने से ज्यादा खुद से प्यार करना चाहिए जब हम खुद से बहुत प्यार करेंगे तो हमारा पार्टनर भी जो हमे छोड़ के गाया था वो भी वापस आ जायेगा इतनी शक्ति है self love में इसलिए खुद को self depend बनाइए खुश रहिए खुश से बहुत ज्यादा प्यार करे।
Also Read :