Love Story Kahani – Love Story In Hindi – Pyar ki Kahani – Love Hindi story
Love Story Kahani :
अविका अपने रुम मे में बैठे फोन चला रही थी तभी कानो में कुछ आवाज़ आई बाहर अविका कि बुआ और मम्मी अविका के रिश्ते के बारे में बात कर रही थी। अविका कि बुआ कह रही थी भाभी अनुज अच्छा लड़का है और सबसे अच्छी बात यह है कि पास का भी है अविका कि शादी अनुज से कर दो खुश रहेगी। जल्दी करना ज्यादा सोचोगी तो यह रिश्ता हाथ से चला जायेगा। अविका कि मम्मी ठीक है में अविका के पापा से बात करती हु जल्दी ही अविका से अनुज कि शादी कर देगे।
अविका सोच रही बस बुआ चली जाए मम्मी से पूछे कि अनुज कौन है इतनी जल्दी मेरी शादी क्यो करा रही है। बुआ के जाते ही अविका अपनी मम्मी से पूछने लगीं मम्मी मैं अभी शादी नहीं करना चाहती बुआ से कह दो घर आकर मेरे रिश्ते कि बात न किया करे और यह अनुज कौन है जिसकी इतनी तारीफ हो रही थीं। अविका कि मम्मी ने कहा बुआ के गांव का लड़का तुम अनुज को नही जानती। अविका के यह सुनकर होश ही उड़ गए और अविका अनुज के नाम पे रोने लगी मम्मी में इतनी खुबसूरत हु और अनुज इतना काला और नाटा सा है उसका घर बिल्कुल जंगल में घर के पीछे कब्रस्तान भी है मुझे अनुज बिल्कुल भी पसंद नही है में अनुज से शादी नही करूंगी।
अविका कि मम्मी अविका कि एक बात ना सुनकर अपने पति से इस रिश्ते के बारे में बात करती हैं। अविका के पापा को यह रिश्ता इतना अच्छा नहीं लगा वो अपने पत्नी को समझाएं इतनी जल्दी क्या है और अच्छे लड़के से अपनी बेटी कि शादी करेगे। अविका कि बुआ दूसरे दिन अपने मायके आई और अविका कि मम्मी से पूछने लगी भाई ने हां कहा अविका कि मम्मी बोली नही माने वो यह बात सुनकर अविका कि बुआ को गुस्सा आ गया वो कहने लगी मैं अब खुद भाई को बोलोगी इस रिश्ते के बारे में अभी उनको समझ नही आ रहा है।
Sad Love Story Kahani – Love Story Kahani – Romantic Love Story Kahani – Pyar Ki Kahani – Love Story Kahani – Pyar Ki Kahani
अविका कि बुआ अपने भाई से कहने लगी देखो में अनुज को जानती हुं अनुज अच्छा लड़का है अच्छा कमाता है और अच्छे परिवार से है मेरे घर के पास है अभी न जाने तुम लड़की को कहा दूर भेज दोगे मेरी मानो अनुज बहुत अच्छा लड़का है अपनी अविका के लिए अविका के पापा अपनी बहन कि बात मान जाते है और इस रिश्ते के लिए हां कर देते है। अविका बहुत मना कि पर कोई उसकी ना सुना और अविका का रिश्ता अनुज के साथ तय कर दिया गया और दो साल के बाद जब अविका कि पढ़ाई पूरी हो जायेंगी तब अविका कि शादी कर दी जायेगी।
अविका अब काफ़ी उदास रहती अविका कि दोस्त लोग अविका का मजाक बनाती काले कौवे से इतनी खुबसूरत लड़की कि शादी हो रही है।अविका कि मम्मी को भी सब बोलते और देख लेती तुम्हारी बेटी तो खूबसूरत है अनुज अविका के लायक नहीं है। एक दिन अविका कि मम्मी सोचने लगी अविका कि बुआ के कहने पे मैने गलत फैसला किया सब कहते है अनुज अविका के लायक नही और अविका का भी जब से रिश्ता लगा है वो उदास उदास सी रहती है अविका कि तो जैसे हसी ही चली गई हो।
अविका कि मम्मी ने यह रिश्ता तोड़ने का सोचा। अविका कि अनुज के घर कहला दिया यह शादी नही हो सकती अनुज को जैसे ही यह सब बात का पता चला वो परेशान हो गया क्योंकि अनुज अविका को बहुत पसंद करता था और अविका से ही शादी करना चाहता है। कुछ दिनों के बाद अनुज और अविका एक शादी में मिलते है। अनुज अविका को अपना फ़ोन नंबर देता है अविका कहती मुझे क्यों दे रहे हो अपना नंबर मुझे बात नही करना तुमसे अनुज अविका को कहता देखो अविका तुम्हारी मम्मी कि कसम जो तुमने मुझसे बात न किया इससे पहले कि सब देखे तमाशा बने तुम जल्दी से यह नंबर ले लो और घर पहुंच के मुझे कॉल करो।
घर पहुंच के अविका अनुज को कॉल करती हैं अनुज फोन उठाता है कहता है कैसी हो अविका ठीक हो ना।
अविका : ठीक हु
अनुज: अविका मैं तुमसे आज हिम्मत करके अपने दिल कि बात कहना चहता हुं जब से तुमसे मेरा रिश्ता फिक्स हुआ है तब से बस तुम्हारे ही सपना देखता हु कि कब वो दिन आयेगा तुम मेरी दुल्हन बनोगी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु जब से तुमने मना किया है मैं बहुत रो रहा हु खाना पीना समझो बंद है मेरा ।मैं कैसे तुम्हे बताओ कि मेरे दिल में तुम्हारे लिए कितना प्यार है यह कहकर अनुज रोने लगा।
अवीका : अनुज रो मत चुप हो जाओ।
अनुज : रोते हुए पहले यह बताओ मुझे छोड़ोगी तो नही ना मेरी दिल कि हालत को समझो।
अविका : ठीक है मैं तुमसे बात करुगी पहले तुम अपना खयाल रखा और जाकर खाना खाओ।
अनुज : मैं खाना तभी खाऊंगा जब तुम मुझसे दुबारा बात करोगी।
अविका : हा करुगी अभी पापा आ गए है कल बात करते है।
अविका सोचते हुए खाना खा रही थीं तभी उसकी मम्मी ने कहा क्या सोच रही हो अविका कुछ नही बस तबियत थोड़ा ठीक नही है मैं सोने जा रही हु।अविका अपने बिस्तर पे लेटी सोच रही थी अनुज मुझसे इतना प्यार करता है मुझे तो पता भी नही था सच्चे प्यार कि तलाश तो हर लड़की को रहती है मेरे पास मेरा प्यार था पर मैं इस प्यार से अनजान थी। अनुज जैसे चाहने वाला इंसान शायद ही मुझे मिले आज के टाइम पे ना जाने कितने लड़के लड़कियों के दिल से खेलते है उन्हे बदनाम करते है पर मेरा अनुज ऐसा नहीं है वो मुझसे शादी करने के लिए रो रहा है। मैं कितनी नसीब वाली हु जो अनुज मुझे इतना चाहता है पर मेरी भी गलती थी मैंने अनुज का साफ दिल न देखकर उसका काला रंग देखा।
अविका सोचते सोचते घड़ी की तरफ़ देखी तो देखा कि सुबह के 5:00 बज रहे थे। अविका अरे यार सुबह हो गई पता भी नही चला तभी अनुज का मैसेज आया गुड मॉर्निंग अविका कैसी हो
अविका : ठीक नही हुं थोड़ा दर्द हो रहा है अनुज अरे क्या हो गया अविका कुछ नहीं बस आप ही के बारे में सोच रही थी
अनुज :सच में क्या आप मेरे बारे में सोच रही थी।
अविका : हां सच में मैं आपके बारे में पूरी रात सोच रही थी
अविका : आपने खाना खाया ना आप ठीक है ना देखिए अब मैं आपसे बात करती हूं आप अपना ख्याल रखिएगा मुझे तो पता भी नहीं था कि आप मुझसे इतना प्यार करते हैं ना आपने पहले कभी कहा भी नही।
अनुज और अविका में रोज बात होने लगी दोनों एक दूसरे का ख्याल करते घंटों बातें करते अनुज अविका से कह चुका था अगर तुम से मेरी शादी नहीं हुई तो मैं मर जाऊंगा पर शादी में तुमसे ही करूंगा।अविका ने अनुज से कहा मुझे माफ कर दीजिए मैंने आपका प्यार भरा दिल कभी नहीं देखा और आपका काला चेहरा देखा मुझे सच में नहीं पता था आप मुझसे इतना प्यार करते हैं और मुझे एक बात का डर है मेरे घर वालों ने यह रिश्ते तोड़ दिया कि अब आपके घरवाले मुझे अपनाएंगे। अनुज ने कहा तुम इतना परेशान मत हो इस बात को लेकर मेरे घर वाले अच्छे से जानते मैं तुम्हें कितना चाहता हूं वह तुरंत मान जायेंगे बस तुम अपने घर वालों को मना लो।
Short Love Story In Hindi – Romantic Love Story In Hindi – Love Story Kahani – Love Story Movies Hindi – Story in hindi Love Romantic – Love story Kahani
अविका सोच रही थी मम्मी अब इस रिश्ते के लिए नही मानेगी मेरी तो हिम्मत ही नहीं हो रही हैं क्या करे पर अनुज से शादी करनी है तो बात करनी होगी। अविका अपने मम्मी के सर दबाने लगी मम्मी खुश होकर अविका का हाथ चूम ली मेरी बेटी मेरा सर दबा रही है। अविका ने कहा मम्मी एक बात बोलूं मना तो नही करेगी ना मम्मी नही बोलो क्या बात है कल दोस्तो के साथ घूमने का प्रोग्राम है क्या पैसे चाहिए। अविका नही मम्मी बात यह है कि मैं अनुज से प्यार करती हुं और उससे शादी करना चहती हु।
अविका कि मम्मी यह बात सुनकर गुस्सा हो गई पागल हो गई हो क्या तुम्हारी वजह से अनुज का रिश्ता ठुकराया था अब तुम क्या चाहती हो मैं जाकर झुकू उन लोग के सामने नहीं मम्मी ऐसी बात नही है मेरी ही गलती थी मैंने अनुज का दिल नहीं देखा मम्मी अनुज बहुत अच्छा है मुझसे बहुत प्यार करता है। अविका कि मम्मी देखो अविका अनुज तुमको पागल बना रहा है मेरी भोली भाली लड़की को फसा रहा है तुम्हारी शादी उससे भी अच्छे लड़के से करेगे। अविका ने कहा ठीक है मम्मी तो क्या आप इस बात कि गारंटी देती है कि आपके पसंद का लड़का मुझे अनुज के जैसे प्यार करेगा।
मम्मी जिंदगी में हमसफर मोहब्बत करने वाला होना चाहिए मैने बहुत ऐसे पति पत्नी देखे है जिसमे प्यार ही नही है बस नाम का रिश्ता है। मै शादी सिर्फ अनुज से ही करुगी। मम्मी ने कहा तुम्हारी शादी अनुज से नही होगी सुन लो अविका ने कहा आप भी सुन लीजिए अगर आप अनुज से मेरी शादी नही कराई तो मैं छत से खुद कर जान दे दूगी यह कहकर रोते हुए अविका छत पे भागी जल्दी से उसके पीछे उसका भाई भागा दौड़ के अविका को पकड़ लिया और उसको अपने सीने से लगा लिया मत रो मै मम्मी और पापा से बात करता हु।
अविका का भाई मम्मी अविका कि जान से बढ़कर हमलोग के लिए कुछ नही है अगर अविका अनुज से शादी करना चाहती हैं तो कर दीजिए ना दूसरे से ज़बरदस्ती शादी कराकर इसकी ज़िन्दगी बरबाद करेगी क्या। घर में इतना बवाल हु इस वजह से अविका के मम्मी पापा मान गए। अविका के मम्मी अनुज कि मम्मी को फोन कि जब बच्चो कि मर्जी है शादी करने के लिए मैं भी इनकी खुशी में खुश हु।अनुज कि मम्मी ने कहा ठीक है बहन अब यह बताइए शादी किस डेट को होगी और दोनो हसने लगे।
Love Story Ki Kahani – Really Heart Touching Love Story In Hindi – Love Story Kahani – Success Love Story In Hindi – Story love In Hindi – Love Story Kahani
अविका अपनी शादी कि सब शॉपिंग खुशी खुशी कि और बहुत ज्यादा खुश थी वो। कभी किचन में अनुज का पसंदीदा खाना सीखती तो कभी फेस पैक लगाती और कभी मेकअप सीखती। अविका अपने शादी में इतनी खुश थी कि वो रोई भी नही। शादी के बाद अविका और अनुज बहुत घूमे दोनो को ऐसा फील होता मानो स्वर्ग मिल गया हो। अविका के ससुराल वाले अविका से बहुत खुश थे अविका ससुराल जाते ही पूरा घर संभाल ली थी और सबका खयाल रखती सबसे प्यार से बात करती थी। शादी के एक साल के बाद अविका का लड़का हुआ अविका अब अपने परिवार के साथ खुशी खुशी जिन्दगी जी रही थीं।
Read