Akshay Kumar Love Story with Twinkle Khanna | Akshay Kumar Twinkle Khanna Love Story Hindi
Akshay Kumar Love Story in Hindi :
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार एक फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर हैं, जो पूरी दुनिया में फेमस हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना की बात आती है तो वह भी अपने पति अक्षय कुमार के मुकाबले कुछ कम फेमस नहीं हैं। ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी बहुत सारी हिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। दोनों ही अपनी-अपनी जगह बॉलीवुड के बेहतरीन सुपरस्टार्स हैं।
लेकिन इन दोनों की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प और अन्य लोगों की लव स्टोरी से बिल्कुल अलग है। इनकी Love Story एक ऐसी लव स्टोरी है, जिसके बारे में न तो आपने कभी सुना होगा और न ही कभी देखा होगा। लेकिन दोनों की लाइफ में इतनी मुश्किलें आने के बाद भी दोनों का प्यार कम नहीं हुआ। और प्यार के बाद दोनों ही शादी के बंधन में बंधकर एक बेहतर और खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं। तो आइए जानते हैं अक्षय और ट्विंकल की यूनिक लव स्टोरी के बारे में।
अक्षय ट्विंकल के प्यार की शुरुआत –
जैसा कि आम इंसान की लव स्टोरी में पहली मुलाकात से प्यार की शुरुआत होती है। उसी तरह फिल्मों के सुपरस्टार की भी पहली मुलाकात से प्यार का किस्सा शुरू होता है। लेकिन फर्क सिर्फ इतना होता है कि आम इंसान की पहली मुलाकात कहीं भी हो जाती है। लेकिन एक फिल्म स्टार हीरो हीरोइन की मुलाकात किसी शूटिंग या किसी फोटोशूट या किसी रिहर्सल पर होती है।
उसी तरह अक्षय और ट्विंकल की भी पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। यह फोटो शूट मैगज़ीन में छपने के लिए लिया गया था। इस पहली मुलाकात और फोटो शूट के दौरान ही अक्षय ट्विंकल को पसंद करने लगे थे। बल्कि यह कहा जाए कि अक्षय ट्विंकल से प्यार करने लगे थे। इस मुलाकात के बाद अक्षय ने ट्विंकल से अपने दिल की बात कह दी कि अक्षय उनसे पहली ही नजर में प्यार करने लगे हैं। इसके बाद ट्विंकल और अक्षय एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने लगे थे। लेकिन दोनों अपने प्यार को आगे बढ़ाने का बिल्कुल नहीं सोच रहे थे। दोनों एक दूसरे से मिला करते थे और हंसी मजाक किया करते थे। जैसे बचपन के दोस्त किया करते हैं।
यह भी पढ़ें – Kapil Sharma की प्रेम कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं
इन्होंने अपने प्यार को तब सीरियस लिया जब इनकी फिल्म “इंटरनेशनल खिलाड़ी” की शूटिंग चल रही थी। तब जाकर इनको अपने प्यार का एहसास हुआ। और तभी इन दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
लेकिन अभी इनकी लव स्टोरी का एंड बिल्कुल भी नहीं हुआ था, बल्कि यह कहा जाए कि इनकी लव स्टोरी में एक नया ट्विस्ट शुरू हो गया था, जो कभी किसी ने न सोचा, ना देखा होगा।
अक्षय कुमार को गे समझती थीं डिंपल कपाड़िया –
ट्विंकल खन्ना ने अपने और अक्षय के रिलेशनशिप के बारे में अपनी मां डिंपल कपाड़िया से बताया और यह भी बताया कि ट्विंकल अक्षय से जल्द से जल्द शादी करना चाहती हैं। उनकी मां डिंपल को अपनी बेटी ट्विंकल की यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। उसकी एक यह भी खास वजह थी कि डिंपल को लगता था कि अक्षय कुमार गे हैं। इसलिए डिंपल इस शादी से राजी नहीं थीं। लेकिन अपनी बेटी की खुशी को देखते हुए डिंपल शादी के लिए मान तो गयीं, लेकिन शादी से पहले डिंपल ने अक्षय के आगे एक शर्त रखी।
लिव इन में रहने की रखी शर्त –
डिंपल ने अक्षय और ट्विंकल को 1 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने को कहा। जिससे अक्षय और ट्विंकल एक दूसरे को जान भी लेंगे और अक्षय को लेकर जो भी उनका शक था वह भी दूर हो जाएगा।
Akshay Kumar Love Story | Akshay Kumar Love Life
लेकिन इसके बाद भी ट्विंकल ने अपनी और अक्षय की कुण्डली मिलाने के बजाय अक्षय की मेडिकल हिस्ट्री के बारे मे उनके रिश्तेदारों और आस पड़ोस वाले लोगों से पता किया और यह भी पता किया कि वह हेल्थ में फिट हैं या नहीं।
आस-पड़ोस से पता करने के बावजूद भी ट्विंकल ने अक्षय के हेल्थ के बारे में अक्षय से काफी देर तक पूछताछ की। और फिर जाकर डिंपल और ट्विंकल ने शादी के लिए हां की। अक्षय कुमार को शुरू-शुरू में थोड़ा अजीब सा लगा। लेकिन फिर अक्षय ने खुद को ट्विंकल की जगह रखकर सोचा तो वह ट्विंकल की बातों से सहमत हो गए। इस तरह से अक्षय के मेडिकल टेस्ट पर अक्षय और ट्विंकल की शादी पक्की हुई।
फिल्म फ्लॉप होने पर शादी का वादा –
जब ट्विंकल खन्ना की फिल्म “मेला” रिलीज होने वाली थी तो उस वक़्त अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को शादी करने के लिए Propose किया था। ट्विंकल ने काफी सोचने के बाद अक्षय से मुस्कुराते हुए यह शर्त रखी कि अगर उनकी फिल्म “मेला” हिट हो जाएगी तो वह अक्षय से शादी नहीं करेंगी। और अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो वह शादी के लिए तैयार हैं। यह सुनकर अक्षय काफी हैरानी में पड़ गए और फिल्म रिलीज होने का और फ्लॉप होने का इंतजार करने लगे।
आखिरकार अक्षय का इंतजार रंग लाया और ट्विंकल की फिल्म “मेला” फ्लॉप हो गई। अक्षय और ट्विंकल ने शादी का फैसला कर लिया। लेकिन अगर फिल्म फ्लॉप ना होती तो आज शायद अक्षय और ट्विंकल शादी के बंधन में ना बंधे होते।
यह भी पढ़ें – कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल की लव स्टोरी
पूरे रीति-रिवाज के साथ की शादी –
इतनी मुश्किलों का सामना करने और ट्विंकल की मां को यह यकीन दिलाने के बाद कि वह एक नॉर्मल इंसान हैं और गे नहीं हैं। तब जाकर अक्षय की लाइफ में खुशियों ने कदम रखा। जनवरी 2001 में अक्षय और ट्विंकल ने पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली। और उनका प्यार भरा सफर शादी में बदल गया। दोनों की लाइफ में खुशियां ही खुशियां आ गई। शादी के पूरे 1 साल बाद 2002 में इनके बेटे आरव ने जन्म लिया, जिससे इनकी जिंदगी में चार चांद लग गए।
Akshay Kumar Love Story with Twinkle Khanna | Akshay Kumar Twinkle Khanna Love Story Hindi
इसके बाद अक्षय ने कुछ ऊट पटांग फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया, जो ट्विंकल को बिल्कुल भी पसंद ना था। ट्विंकल ने अक्षय के सामने शर्त रखी कि वह जब तक बेकार फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ेंगे तब तक ट्विंकल दूसरे बच्चे को जन्म देने की प्लानिंग नहीं करेंगी। अक्षय को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ट्विंकल की बात मान ली तब जाकर 2012 में ट्विंकल ने अपनी बेटी नितारा को जन्म दिया और उनकी फैमिली हैप्पी फैमिली और कंप्लीट फैमिली बन गई।
यह भी पढ़ें – अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लव स्टोरी
Moral – इस तरह से अक्षय और ट्विंकल की लव स्टोरी मुश्किलों का सामना करने के बाद भी सफल हो गई। इसकी सबसे बड़ी वजह अक्षय का मजबूत इरादा और अपने प्यार पर अटूट यकीन की वजह से उनको उनका प्यार हासिल हो सका। जिस तरह से वह फिल्मों के खिलाड़ी बने थे उसी तरह अपनी लाइफ के भी खिलाड़ी बन गए। दोस्तों जिंदगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। खासतौर पर तब जब आप हर तरह से सही हों। कामयाबी देर से ही सही लेकिन मिलेगी ज़रूर, इतना भरोसा रखना चाहिए।