Jeevansathi Love Story In Hindi – Real Love Story In Hindi – Dard Bhari Love Story In Hindi
Dard Bhari Love Story In Hindi :
नाजिश और अरमान अब बहुत खुश रहते हैं। उनको एक दूसरे से बातें करके अपनापन लगता है, जो किसी दूसरे के साथ कभी उन्होंने नहीं फील किया था। नाजिश और अरमान कई महीनों से जीवनसाथी ऐप में रिश्ता देख रहे थे। दोनों की कुछ लोगों से बात हुई थी, पर कभी कोई बात आगे नही बढ़ी। और पहली बार दोनों की जिंदगी में ऐसा हुआ था कि किसी अजनबी को देखते ही वह अपना सा लगा और बात करने पे ऐसा लगा कि ऊपर वाले ने उसको बस उसके लिए ही बनाया है।
रात को 12 बजे दोनो में बाते हो रही थीं कि अरमान बोला, “देखो नाजिश मैं एक लड़का हूं। मेरा माइंड भटकता है। रात में बातें करना सही नहीं है। कल हम दोनों बाते करते हैं”। नाजिश उसकी इस बात से खुश हुई कि वह शरीफ लड़का है।
दूसरे दिन अरमान का मैसेज आया, “क्या कर रही हो बेबी? नाजिश क्या मैं तुम्हें बेबी बोल सकता हूं? तुम मुझे छोटी सी क्यूट सी बेबी जैसी लगती हो”। नाजिश बोली जी जैसी आपकी मर्जी। अरमान बोला थैंक्स बेबी।
नाजिश “मैं अभी सोकर उठी हूं। अभी कुछ खाया भी नहीं। जा रही बिस्किट खाने, मैं चाय नहीं पीती। क्या आप चाय पीते हैं”?
अरमान बोला “ना मैं चाय नहीं पीता। कभी कभी लेमन टी पीता हूं”।
नाजिश, “मैं रेड मीट नहीं खाती और न बनाती हूं”।
अरमान, “मैं भी नहीं खाता”। नाजिश उसकी यह बात सुनके बहुत खुश हुई। उसको उसके जैसा लड़का मिल गया। पसंद नापसंद भी दोनों की एक जैसी है। अरमान, “जाओ तुम कुछ खा लो मैं ऑफिस का काम कर रहा हूं”।
नाजिश अपने घर का काम करती हुई अरमान के बारे में सोच-सोच कर मुस्कुराती रही।
नाजिश अरमान को मैसेज करती है, “क्या हो रहा है जीवनसाथी पे लड़की देख रहे हो क्या”?
अरमान, “नहीं मैं अपने काम में बिजी रहता हूं”। नाजिश बोली आया तो होगा रिश्ता? अरमान अब आएगा भी तो रिजेक्ट कर दूंगा। नाजिश सच में? अरमान, हां बाबू अब मैं अपना एकाउंट डिलीट करदूंगा।
मैं तुम्हें अभी कॉल करता हूं। अरमान का कॉल आया। नाजिश ने जैसे ही अरमान की आवाज़ सुनी पहली बार उसे एक बहुत अजीब सा एहसास हुआ। उसकी धड़कने तेज हो गईं।
अरमान, “कैसी हो नाजिश?
नाजिश, “ठीक हूं। अपने बारे में बताइए”।
Dard Bhari Kahani – Jeevansathi App – Online Shaadi – Jeevansathi Matrimony
अरमान, “मैं मुंबई में रहता हूं। मुंबई से ही एमबीए किया है। मैं यहां जॉब करता हूं। मेरा गेम जोन का बिजनेस है। मेरा चार घर है, एक मुंबई में, दूसरा लखनऊ में, तीसरा हैदराबाद में और चौथा नागपुर में”।
नाजिश, “मेरा सिर्फ दो घर है, एक बनारस में दूसरा गांव में खुद का घर है। कभी-कभी हम लोग वहां जाते हैं। मैने बीएचयू से कम्प्यूटर साइंस से पोस्ट ग्रेजुएशन की Degree पूरी की है। मैंने
अपना ब्लॉग बनाया है। मैं बहुत अच्छा खाना बना लेती हूं”।
अरमान यह बात सुनके खुश हुआ, क्योंकि वह खाने का शौकीन था। उसकी अम्मी भी बहुत अच्छा खाना बनाती हैं। अरमान खुद भी काफी अच्छा खाना बना लेता है।
अरमान बोला, “मैं भी बहुत अच्छा खाना बना लेता हूं।
नाजिश, आपको सबसे ज़्यादा क्या पसंद है”?
अरमान, “मुझे बिरयानी बहुत पसंद है”।
नाजिश, “मैं बहुत अच्छी बिरयानी बना लेती हूं”।
अरमान, “मैं भी बहुत अच्छी बिरयानी बना लेता हूं। वह लंबे वाले चांवल से बनाता हूं”।
नाजिश, “मैं भी। आप खिलाएंगे मुझे बना के, वह हंसते हुए बोली”।
अरमान बोला, “हां क्यों नहीं, बिल्कुल खिलाऊंगा। अरमान चलो अब बाद में बातें करते हैं। अभी ऑफिस का काम कर लेता हूं। मेरा चार दिन Work From Home रहता है”।
नाजिश कपड़ा धो रही थी और फ़ोन में गाना लगा के सुन रही थी। तभी अरमान का मेसेज आया, “सुनो बेबी तुम शादी बाद मेरा सब कहना मानोगी न? मुझे बस ऐसी वाइफ चहिए जो मुझे समझे और मेरा सब कहना माने”।
नाजिश, “हां मैं आपका सब कहना मानूंगी। पर आप मुझे कभी परेशान तो नहीं करेंगे? मुझे मायके आने से तो नहीं रोकेंगे न”।
अरमान, “मैं रोकूंगा क्यों? मैं तुम्हें परेशान नहीं, प्यार करूंगा”। नाजिश अरमान की इस बात से बहुत खुश हो जाती है।
एक दिन मौसम बहुत अच्छा था। नाजिश की अरमान से दो दिन से बात नहीं हुई थी। उसने बहाने से अरमान को मैसेज किया, “मौसम अच्छा है घूम लिजिए”।
अरमान, “वही कर रहा हूं, बाहर ही हूं, घर पहुंच के बात करता हूं”।
थोड़ी देर बाद अरमान का मैसेज आया, दोनों ने बातें की। अरमान नाजिश से बोला, “क्या तुम हमेशा सूट ही पहनती हो? मैं तुम्हे वेस्टर्न ड्रेस में देखना चाहता हूं”।
नाजिश, “यह नहीं हो सकता। मैं ऐसी ड्रेस की पिक आपको सेंड नहीं कर सकती”।
अरमान नाजिश की उस बात पे गुस्सा हो गया और बोला, “आज के बाद मुझसे बात न करना”।
Jeevansathi Love Story In Hindi – Dard Bhari Love Story In Hindi – Cute Love Story In Hindi
उसके बाद अरमान बहुत देर तक ऑनलाइन था नाजिश ने भी सोचा कि सब खत्म हो गया। यह सही लड़का नहीं है। नाजिश अरमान के पहले का सब मेसेज पढ़ रही थी।
तीन दिन बीत गए अरमान का कोई मैसेज नहीं आया। नाजिश सोच रही थी क्या यह चार दिन की खुशी थी। वहीं अरमान भी नाजिश को याद कर रहा था। गलती उसकी थी उसने मैसेज नहीं किया। वह नाजिश के मेसेज का इंतजार कर रहा था।
Episode – 4 – मुझे तुमसे प्यार हो गया है”
All Episodes :
Episode 1: तुम मुझे अपनी Pic Send करो
Episode 2: लड़का तो खानादानी है
Episode 3: मैं तुम्हें वेस्टर्न ड्रेस में देखना चाहता हूं
Episode 4: मुझे तुमसे प्यार हो गया है”
Episode 5: मैं तुमसे टाइम पास नहीं करना चाहता!
Episode 6: मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता
Episode 7: क्या हम दोनों दोस्त बन सकते हैं
Episode 8: ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते है
Episode 9: मैं अरमान से प्यार करती हूं
Episode 10: : मेरे घर वाले शादी के लिए मान गए
thanks dear