Real Love Story In Hindi – Online Shaadi – Jeevansathi App – Romantic Love Story In Hindi
Online shaadi :
एक महीने बाद वर्क लोड की वजह से नाजिश अरमान को भूल चुकी थी। अब उसको अरमान के ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता था। उसने जिस मकसद से काम स्टार्ट किया था, वो कामयाब रहा।
एक दिन नाजिश दिन भर काम करके सोने ही जा रही थी कि उसने अपने फोन में Unknown Number से एक मैसेज देखा, “मुझे तुमसे कुछ बताना है”। वो अरमान का नम्बर था। नाजिश अरमान का Message देखकर अब पहले जैसे खुश नहीं हुई। क्योंकि अब वो मूव ऑन कर चुकी थी।
नाजिश, “कौन हैं आप”?
अरमान, “इतनी जल्दी भूल गई मुझे”?
नाजिश, “आपका नंबर सेव नही है”।
अरमान, “इतना गुस्सा हो तुम मुझसे? मैं जानता हूं तुमने मेरा नम्बर डिलीट कर दिया। पर मैने नही किया। मैं तुम्हे डेली Online चेक करता था। मुझे तुमसे कुछ बात करनी है। तुम खुश हो जाओगी”।
नाजिश, “मेरी इतनी बेइज्जती करने के बाद भी खुश नही हुए क्या जो फिर से बेइज्जती करने चले आए”।
अरमान, “Sorry बाबू मैने जो भी किया तुम्हारे अच्छे के लिए किया। मैं तुम्हारे दिल के साथ खेलना नही चाहता था। इसलिए तुमसे हमेशा सच बोला। ऐसा झूठा दिखावा करता जैसे मैं तुमसे प्यार नहीं करता, पर मैं तुम्हारे लिए बहुत तड़पा हूं। मेरी बात तो सुनो, जिस लड़की से मेरा रिश्ता फिक्स था उससे मेरा रिश्ता टूट गया है। मैं बहुत खुश हूं”।
नाजिश, “क्यों रिश्ता टूटा? तुम्हारी अम्मी की पसंद की लड़की थी और तुमने भी तो पसंद किया था। तभी तो रिश्ता फिक्स हुआ था”। नाजिश अरमान को ताना देते हुए बोली।
अरमान, “वो लड़की किसी दूसरे लड़के से प्यार करती है। उसके घर वालों ने जबरदस्ती मुझसे रिश्ता फिक्स कराया था। मुझे पहले ही लगता था कोई बात है। मैं उससे कभी बात नही करता था, वो भी कभी मैसेज नही करती थी। अब उनके घर वाले कह रहे हैं कि जबरदस्ती शादी नही कराना चाहिए। इसमें आपके लड़के की भी भलाई है। यहां मेरे घर में भी अम्मी-पापा मेरी उस लड़की से जबरदस्ती शादी करा रहे थे”।
Online Shaadi – Love Hindi story – Real Love Story In HIndi – Emotioanl Love Story In Hindi
“कल अम्मी पापा से कह रही थी अरमान का जब से रिश्ता फिक्स हुआ वो बहुत उदास उदास सा रहता है। अम्मी तुम्हारे बारे में कह रही थीं कि वो लड़की हम लोगो की ही कास्ट की है, मैने उसको Facebook पे अच्छे से देखा है। लड़की अच्छी है क्यो न अरमान की शादी नाजिश से करा दें। पापा मान गाए। अब मेरे घर वाले तुम्हे देखना चाहते हैं तुम्हारे घर वालो से मिलना चाहते हैं”।
नाजिश, “सच कह रहे हो तुम? झूट बहुत बोलते हो।
अरमान, “हां पागल मैं सच बोल रहा हूं। अरमान नाजिश को प्यार से पागल भी कहता था”।
नाजिश, “अरमान हम दोनों में इतनी ज्यादा दूरी हो गई है कि अब मुझे नही लगता कि तुम मुझे शादी के बाद खुश रख पाओगे। तुमने बहुत गलत Behave किया मेरे साथ”।
अरमान, “देखो बाबू मैने यह सब सिर्फ तुम्हारी भलाई के लिए किया। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मै बहुत तड़पा हूं तुम्हारे लिए, तुमसे बात करने के लिए, पर मजबूर था। मैं तुम्हे कभी झूठा दिलासा नही देना चाहता था”।
नाजिश, “मैं एक महीने बाद बताऊंगी कि मैं तुमसे शादी करूंगी या नहीं”।
एक महीने बाद नाजिश शादी के लिए तैयार हो जाती है। सब पहले जैसा हो जाता है। नाजिश और अरमान एक दूसरे से बहुत मोहब्ब्त से बात करते हैं।
अरमान, “बाबू तुम्हारे घर वाले मान जाएंगे न किसी भी हाल में तुम्हें उन्हें मनाना है। बता देना कि मैं अच्छा कमा लेता हूं। तुम्हें बहुत खुश रखूंगा”।
Online Story – Love Story In Hindi – Hindi Love Story – Online Shaadi
नाजिश के घर वाले Online Shaadi के नाम पर गुस्सा हो जाते हैं। नाजिश के बहुत मनाने पर नाजिश के पापा ने सोचा कि जैसा लड़का चाहते थे, अरमान वैसा है। इसलिए उन्होंने अपनी एक शर्त हटा दी कि नाजिश के लिए लड़का जान पहचान और अपने शहर का हो। वो शादी के लिए मान गए।
नाजिश, “अरमान मेरे घर वाले मान गए”।
अरमान, “सही में बाबू? अल्लाह का शुक्र है”।
नाजिश, “बहुत मुश्किल से मनाया मैने”।
अरमान, “तुम्हारे घर वालो का नम्बर मैं अपने घर वालो को दे देता हूं। वो दोनो मिलकर हम दोनो की शादी करा देंगे, वो खुश होते हुए बोला”।
नाजिश, “जान ऐसे जीवनसाथी ऑनलाइन शादी की लव स्टोरी शायद ही किसी की हो न”?
अरमान, “हां बाबू अम्मी तुम्हे देखने जाएंगी। मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट भेजूंगा”।
नाजिश, “गिफ्ट की क्या जरूरत है?
अरमान, “मैं दिल से दे रहा हूं। ले लो जान”। नाजिश मान गई।
अरमान के घर वाले आए। नाजिश ने अपने हाथो से सारा खाना बनाया था, जो अरमान के घर वालों को बहुत पसन्द आया। आज उन्हें अपने बेटे की पसंद पे गर्व हो रहा था कि लड़की पढ़ी लिखी है। अच्छा खाना बनाती है। अच्छी फैमिली से है और संस्कारी भी है जो कि ऐसी लड़कियां आज के टाइम पर बहुत मुश्किल से मिलती हैं।
अरमान कि अम्मी ने नाजिश को सोने का कड़ा पहनाया और हाथ पे कुछ पैसे रखे। और अरमान का गिफ्ट दिया।
उसके बाद नाजिश के घर वाले अरमान को देखने गए।
नाजिश के घर वाले अरमान को देखकर बहुत खुश हुए। जैसा लड़का वो चहते थे, वैसा लड़का मिल गया। अरमान का आलीशान घर देखकर वो लोग नाजिश के लिए खुश हो रहे थे। अरमान के पापा रिटायर्ड अधिकारी थे और नाजिश के पापा रिटायर्ड प्रोफेसर थे। दोनों की सोच एक जैसी थी। दोनों में बहुत बन रही थी। अरमान की अम्मी भी नाजिश की अम्मी से बात करके खुश हुईं। नाजिश और अरमान की अम्मी एक दूसरे से इतनी मिलती जुलती थीं, जैसे सगी बहने हों हो।
उनके जाने के बाद नाजिश ने अरमान का गिफ्ट खोला, वो बहुत खुश हुई। क्योंकि एक बॉक्स में बहुत सारी और सब उसकी Favourite चॉकलेट्स थीं। उसके अंदर एक छोटा सा बॉक्स था, जिसमें सोने की रिंग थी।
नाजिश ने अरमान को कॉल किया, “इतना महंगा गिफ्ट देने की क्या ज़रूरत थी? अभी शादी में देना ही है, दो महीने बाद”।
अरमान, “मेरे बाबू के आगे यह कुछ नही है। जल्दी से पहन के वीडियो कॉल करो”।
दिसंबर में दोनों की शादी हो गई। दोनों बहुत खुश थे। अरमान के घर वाले नाजिश को बहुत प्यार करते थे। उसके हाथ का खाना खा के बहुत खुश होते। अपने खाने के हुनर की वजह से नाजिश ने बहुत जल्दी सबका दिल जीत लिया था।
Love Hindi story – Love Story App – Online Shaadi Story – Emotional Love Story In Hindi
शादी के एक महीने बाद अरमान के मेन घर लखनऊ में रहने के बाद, वो नाजिश को लेकर मुंबई चला गया। अब वो दोनों मुंबई में एक साथ रह रहे थे। जब अरमान अपने ऑफिस जाता, तब नाजिश घर का काम करके अपने ऑनलाइन बिजनेस में वर्क करती। अब दोनों बहुत खुश रहते हैं।
इस कहानी से हमे यह सीख मिलती है कि ऑनलाइन प्यार में अपने पार्टनर का अच्छे से पता लगा लेना चहिए और जितना भी आप दर्द में क्यों न हों कभी मोहब्बत की भीख नहीं मांगनी चाहिए। अगर आप किसी को सच्चा प्यार करते हैं तो उसको दुनिया का अनमोल तोहफा देते हैं। जिसके दिल में मोहब्बत होती है उसको दूरी का एहसास होता है और वो वापस आता है। लेकिन जो दूर रह के भी आपसे खुश है तो समझ लेना उसने आपसे कभी प्यार किया ही नहीं था।
Episode 1: तुम मुझे अपनी Pic Send करो
Episode 2: जीवनसाथी डॉट कॉम वाली मोहब्ब्त – लड़का तो खानादानी है
Episode 3: मैं तुम्हें वेस्टर्न ड्रेस में देखना चाहता हूं
Episode 4: मुझे तुमसे प्यार हो गया है”
Episode 5: मैं तुमसे टाइम पास नहीं करना चाहता!
Episode 6: मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता
Episode 7: क्या हम दोनों दोस्त बन सकते हैं
Episode 8: ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते है
Episode 9: मैं अरमान से प्यार करती हूं
Episode 10: : मेरे घर वाले शादी के लिए मान गए