True Sad Love Story In Hindi

True Sad Love Story In Hindi – Dowry Meaning – Sad Hindi Story

True Sad Love Story In Hindi

True Sad Love Story In Hindi : नगमा के पापा नगमा का रिश्ता देख रहे थे।नगमा कि सावले रंग के वजह से रिश्ते में थोड़ी परेशानी तो आती थी। नगमा एक बहुत ही अमीर घर कि बेटी है नगमा के पापा अम्मी दोनो कि सरकारी नौकरी है। नगमा एक बहुत ही अच्छी लड़की है वो एक पढ़ी लिखी होने के साथ घर का भी सब काम करती है। अपनी मां बाप कि ज़िमेदारी उठती है। नगमा भी अपने रिश्ते के बारे में सोचती थी कैसे होगे वो कहा होगी मेरी शादी। 

नगमा के पापा के पास उनके दोस्त काशिफ का कॉल आता है। नगमा के पापा को अपने पोते कि बर्थडे पार्टी में बुलाते है। कहते है कि सबको लेकर आयेगा बच्चो भाभी सबको। आज नगमा अपने पापा के दोस्त के घर बर्थडे पार्टी में गई थी। वहा नगमा कि बहुत इज्ज़त हुई। नगमा को रास्ते के वजह से वॉमिटी फील हो रही थी। तभी एक हैंडसम लड़का आता है नगमा के एक गिलास पानी देता है। वो हैंडसम लड़का नेहाल है नगमा के पापा के दोस्त का लड़का।

नगमा पानी पीती है नेहाल नगमा से पूछता है अब कैसा फील कर रही है आप। नगमा कहती है पहले से ठीक है अब। नेहाल नगमा से कहता है वैसे आज आप कुछ ज्यादा ही अच्छी लग रही है। इससे पहले मैंने आपको एक शादी में देखा था। नगमा कहती है अच्छा जी पर मैंने आज आपको पहली बार देखा है। नेहाल नगमा से कहता है और कुछ चाहिए होगा बताएगा आप इस पार्टी कि सबसे खास मेहमान है। नगमा बोली ठीक जाओ नेहाल बार बार नगमा को ही देख रहा था।

True Sad Love Story In Hindi Dowry Meaning – Sad Hindi Story – Emotional Love Story In Hindi

नगमा घर आ जाती हैं नेहाल के बारे में सोच रही थी काशिफ अंकल का लड़का भी ना बिल्कुल फिदा हो गया था मेरे उपर। दूसरे दिन शाम को सब चाय पी रहे थे तभी नगमा के पापा के पास कॉल आता है। नगमा के पापा कहते तुम नगमा का रिश्ता देख रहे हो और मैं काशिफ का। क्यों ना इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दिया जय। नेहाल भी नगमा को काफी पसंद करता है दोनो खुश रहेंगे। नगमा के पापा खुश हो गए नगमा कि अम्मी को भी यह रिश्ता पसंद था। नेहाल का पहला एग्जाम निकल चुका दूसरा मैन एग्जाम बाकी है उसके बाद इसकी सरकारी नौकरी लग जायेगी।

नगमा के अम्मी पापा नगमा से पूछते है नेहाल का रिश्ता तुम्हारे लिए आया है। तुम्हारी क्या मर्जी क्या हम लोग यह रिश्ता फिक्स कर दे तुम्हे कोई ऐतराज तो नही है ना। सोच समझ कर बताओ नगमा कहती है पापा आप कि खुशी में ही मेरी खुशी है। नगमा शर्मा के अंदर चली जाती हैं। नगमा के पापा काशिफ के कॉल करते है नगमा को भी यह रिश्ता मंजूर है। कल आप आकार रस्म कर दीजिए। दूसरे दिन नगमा ने बहुत से अच्छे खाने सब बनाए थे नेहाल के घर वाले आते है रस्म करके रिश्ता पक्का कर देते है।

नगमा दिल ही दिल बहुत खुश रहती यह सोचकर कि ना जाने कितने लड़के सालो रिश्ता निभाने के बाद शादी के लिए इंकार कर देते है। नेहाल कितना अच्छा लड़का है कितनी सच्ची मोहब्बत है इसकी मुझे पसंद करते ही डायरेक्ट रिश्ता भेज दिया। मैं शादी के बाद इनको बहुत खुश रखूंगी। मुझे नही पता था मेरे जिंदगी में कोई ऐसा भी आयेगा जिसे मुझे देखते इतनी मोहब्बत हो जायेगी कि वो डायरेक्ट निकाह के बारे में सोचेगा। मेरी दोस्त प्रिया दस साल के रिश्ते के बाद भी अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी के कमिटमेंट के लिए तरसती है।

कल बिचारी कितना रो रही थी सालो के रिश्ते के बाद भी उसका बॉयफ्रेंड उससे शादी नही करना चाहता है। मैं कितनी लकी हु कि मेरा नेहाल मुझे इतना प्यार करता है मुझे देखते ही उसे मोहब्बत हो गई और उसने टाइम पास करने से बेहतर निकाह करना बेहतर समझा। नेहाल के पापा का कॉल आता है कहते है कि मंगनी कर लेते है क्यूकि शादी तब ही होगी जब नेहाल का मैन एग्जाम निकल जायेगा। नगमा के पापा कहते मेरी तुम्हारी पुरानी दोस्ती है क्या मतलब मंगनी करके फालतू खर्चा करने का। नेहाल के पापा कहते है कर दो मंगनी सही रहेगा सबको पता चल जायेगा कोई रिश्ता तुड़वाने कि कोशिश भी नही करेगा।

नगमा के पापा नगमा कि मंगनी करते है। मंगनी में नगमा बहुत ही खूबसूरत लग रही थी नेहाल उसे देखता ही रह गया। नगमा कि खाला कि लड़की नेहाल का नंबर लेकर नगमा के पर्स में डाल देती है। फंक्शन खत्म हो जाता है सब अपने अपने घर चले जाते है। नगमा अपना पर्स चेक करती है उसमे एक पेपर में किसी का फोन नंबर था नगमा सोचने लगी ना जाने यह किसका नम्बर उसको डस्टबिन में उठा कर फेक दी। दूसरे दिन नगमा कि खाला कि लड़की सना का कॉल आता है। नगमा बात हुई जीजू से नगमा ने कहा नही मेरा पास उनका नंबर कहा है। 

True Sad Love Story In Hindi – Dowry Meaning – Sad Hindi Story – Emotional Love Story In Hindi

रूही ने कहा मैं जल्दी तुमको बताना भूल गई उस दिन नेहाल जीजू ने अपना नम्बर दिया बोले नगमा के पर्स में डाल दो। नगमा खुश हो गई कि नेहाल उसे कितना चाहता है। रूही का फ़ोन कट करके डस्टबिन में नेहाल का नम्बर उठा कर नेहाल को कॉल करती है।

नेहाल फोन उठाता है हेलो कौन हेलो क्या आपको मेरी आवाज आ रही है। नगमा शरमाते हुए धीरे आवाज में कहती है जी आ रही है। नगमा कि प्यारी सी मासूम सी आवास सुनकर नेहाल समझ जाता है यह नगमा है।

नेहाल कहता है नगमा अगर आप ऐसे ही शर्माएगी तो हमारी बाते कैसे होगी। नगमा ने कहा बोलिए मैं सुन रही हु। नेहाल नगमा को अपने दिल का हाल बताता है। नगमा जब मैने तुमको पहली बार देखा था तभी तुम्हे अपना दिल दे दिया था। मैं हमेशा सोचता कैसे तुमसे बाते हो बस अब सब्र नहीं होता है। किसी भी तरह जल्दी से हम दोनो कि शादी हो जाए। शादी मैं पूरा एक साल का टाइम है किसी तरह यह साल गुज़र जाए फिर हम दोनो एक दूसरे के हो जाएंगे। 

दिन बीतता गया नगमा और नेहाल एक दूसरे के बहुत करीब आ गए थे। नगमा अपने आपको बहुत खुशनसीब समझ रही थी कि नेहाल मुझे कितना प्यार करता है। नेहाल कि गंदी सोच के बारे मैं अभी नगमा अनजान थी और नेहाल कि चाल के उसका प्यार समझती थी। नगमा अब पहले से ज्यादा खुश रहने लगी थी नेहाल का प्यार के वजह से। नगमा जैसे ही काम से फ्री होती सबसे पहले नेहाल से ही बाते करती। दिन बीतता गया नेहाल अब समझ चूका था कि नगमा अब सिर्फ उसकी हो चुकी है। 

अब नगमा को जो भी कहो वो करेगी। नेहाल कि जॉब का कोई खास पक्का नहीं था कि एग्जाम निकल और उसको सरकार नौकरी मिले। नेहाल नगमा को प्यार से समझाता है। नगमा बाबू सोचो अगर हम दोनो मिलकर कमायेगे तो कितना अच्छा होगा ना।  नगमा कहती है मैं भी सरकारी नौकरी करना चाहती हु पर घर कि जिमेदरी के वजह से अच्छे से पढ़ाई नही कर पाती हु। नेहाल अपने पापा से कहता पापा नेहा कि सरकारी नौकरी लग जायेगी ना। 

मैं नगमा से सिर्फ इसलिए ही प्यार का नाटक करता हु। अगर उसकी नौकरी नही लगी तो मैं उससे शादी नही करुंगा। नेहाल के पापा कहते है बेटा नेहा सरकारी नौकरी कि तैयारी कर रही है और पढ़ने में भी अच्छी है सिर्फ उसकी नौकरी के वजह से ही तो तुम्हारा रिश्ता फिक्स किए है। नेहा अगर कही घूमने जाती स्टेटस लगाती तो नेहाल कहता कितना एंजॉय कर रही हो पढ़ाई किया करो। किसी भी हाल मैं तुम्हारा एग्जाम निकलना चाहिए। ऐसे ही एक महीना बीत गए नेहाल और नगना कि कोई बात नही हुई थी

नगमा नेहाल को बहुत याद रही थी। नगमा ने सोचा आज नेहाल से जी भर के बात करेगे। नगमा नेहाल को कॉल करती है नेहाल नगमा कि हाल चाल ना पूछ कर यह पूछता है। तुम्हारी एग्जाम कि सब तैयारी हो गई है ना। नगमा तुम्हे क्या लगता है तुम पास हो पाओगी ना। नगमा कहती है मैं पूरी कोशिश करूंगी कि यह एग्जाम मैं क्लियर कर लू। नेहाल कहता है कोशिश नही यह एग्जाम मैं तुम पास होना ही चाहिए। हमारी शादी को कुछ महीने बचे है। शादी से पहले तुम्हारे पास नौकरी होना चाहिए। यह सब मैं तुम्हारे फायदे के लिए ही समझा रहा हु।

नगमा कुछ कहना चाहती है नेहाल कहता टाइम ना वेस्ट करो जाओ पढ़ाई करो। नगमा कॉल कट कर के रोने लगी लगाती है। यह कैसे मोहब्बत है इनकी सरकारी नौकरी कि इतनी लालच कि इन्होंने मेरी खेरियत तक ना ली। नगमा का एग्जाम था नगमा को डर था इस एग्जाम में बहुत compitition है। कही मेरा एग्जाम न क्लियर हो तो ऐसा तो नहीं यह शादी के लिए इंकार कर दे। मैं नेहाल से बहुत मोहब्बत करती हु नेहाल से शादी करनी है तो यह एग्जाम मैं मुझे पास होना ही होगा।

नगमा डरी सहमी एग्जाम दे देती है। नेहाल से कॉल पे बात करती है। जान अब तो एग्जाम हो गया है ना अब तो हम दोनो बाते कर सकते है ना। नेहाल कहता नही तुम इससे भी बड़ी एग्जाम कि तैयारी करो जिसमे और ज्यादा पैसा हो। नगमा नेहाल का कहना मानती रहती जो भी नेहाल कहता सब करती। दो महीना बीत जाता है आज नेहाल और नगमा दोनो एग्जाम मैं फेल हो जाते है। नेहाल नगमा को कॉल करता कहता है मेरा नही निकला अगली बार मैं पक्का निकल लूंगा। इसके अलावा मैं बिज़नेस करके भी पैसा कमा सकता हु। 

Dowry Meaning In Hindi – Dowry In Hindi – Dowry system – Story In Hindi True Sad Love Story In Hindi

तुम क्या करोगी नगमा तुम कैसे पैसा कमाओगी। नगमा कहती है मैने पूरी कोशिश कि थी यहां तक कि में बीमार हो गई थी तब भी उस हालत मैं भी मेने पढ़ाई किया। मैं नेक्स्ट एसाम जरूर निकाल लूंगी मेरी सरकारी नौकरी ज़रूर लगेगी। नेहाल अपने पापा से कहता है पापा नगमा का एग्जाम नही निकला क्या पता आगे भी ना निकले। नगमा से इतना दहेज ले लेगे कि जब तक  नगमा कि नौकरी नही लग जाती कुछ तो फायदा मिले नही तो क्या मतलब इससे शादी करने का।

नेहाल के घर वाले खूब डिमांड करते है और नगमा के घर वाले उनकी सब डिमांड पूरी करते है। एक दिन नगमा कि अम्मी नगमा के पापा के से कहती है यह लोग क्या हमारी बेटी खुश रहेगी आपको क्या लगता है। नगमा के पापा कहते हैं हां खुश रहेगी शरीफ लोग है नगमा कि अम्मी कहती है यह कैसे शरीफ लोग है कि देजह कि डिमांड कर रहे है। नगमा के पापा कहते देखो बस चुप रहो यह रिश्ता बस टूटना नही चाहिए क्योंकि इससे हमारी बहुत बदनामी होगी। तुम ही सोचो शादी को दस दिन बचे है अगर किसी वजह से रिश्ता टूटा तो जल्दी रिश्ता मिलेगा ही नही। 

Pyar Mein Dhokha True Sad Love Story In HindiTrue Sad Love Story In Hindi – Define Dowry

शादी को चार दिन बचे थे कल नगमा कि हल्दी थी। कुछ रिश्तेदार पहले से ही आ गए थे। नगमा के पापा नेहाल को कॉल करते है बेटा बताओ कौन सी बाइक चाहिए। नेहाल कहता है अंकल मेरे यह पहले से ही दो बाइक है आप कार दे दीजिए ना। नगमा के पापा कार शोरूम में जाते है 11 लाख कि कार बुक कर देते है जो बहुत ही प्यारी थी। नगमा के पापा नेहाल को कॉल करते है कहते है बेटा तुम्हारे लिए 11 लाख कि कार ले लिया है अब तुम खुश हो ना बेटा। नेहाल गुस्से में कहता है कार बुक करने से पहले मुझसे एक बार पूछ तो लेते।

मुझे 15 लाख कि कार चाहिए नगमा के पापा कहते है ठीक है बेटा जैसा तुम बोलो जो कार तुम्हे पसंद है वही कार लेगे। फोन कट करते है ही नगमा के पापा रो कर नगमा कि अम्मी से कहते है इतने दिल से मैने कार पसंद कि थी और दामाद जी को कार पसंद नही आई। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपनी बेटी कि शादी नही कर रहा हु बल्कि दूल्हा खरीद रहा हु। नगमा गुस्से में बोलती है मैं इतने लालची इंसान से शादी नही कर सकती। नगमा के घर वाले समझाते है बेटा ऐसा न कहो कल तुम्हारी हल्दी है बहुत बदनामी हो जायेगी हमारी।

नगमा कहती अम्मी बुरे लोगो से ना डरे। इनको सिर्फ मेरी सरकारी नौकरी और महंगे  देहज़ चाहिए। मैं जिन्दगी भर बिना शादी किए रह सकती हु पर इस लालची इंसान के साथ अपनी जिंदगी को नर्क नही  बना सकती। नगमा के घर वाले नगमा कि बात को समझते है। लड़के वालो को कॉल करके कह देते बारात लाने कि कोई ज़रूरत नही है। हम लोग लालची घर में अपनी बेटी कि शादी नही करते है। आगे से कभी कॉल या मेरे घर आने कि कोशिश किए तो जेल भिजवा देगे।यह सबके बाद नगमा और उसके घर वाले पूरी तरह से टूट चुके थे।

 समाज में लोग अच्छी बुरी बाते करते। एक साल  नगमा का रिश्ता देखा गया आखिर मैं उनको इतना अच्छा लड़का मिल गया जो कह दिए थे कि आपकी लड़की को बहु बना के नही बेटी के तरह ले जा रहे है। बेटियो को प्यार, इज्ज़त और सम्मान दिया जाता है उनसे कुछ लिया नही जाता है। नगमा कि शादी ज़ैद नाम के बिज़नेस मैन के साथ हो गई वो भी बिना एक देहज़ के। शादी के बाद नगमा अपनी शादी शुदा जिंदगी से बहुत खुश थी। देहज के वजह नगमा कि शादी टूटने पे जितनी ज्यादा बदनामी हुई थी । आज बिना देहज के इतने अमीर लड़के से शादी होने पर उतनी ही इज्ज़त हो रही है उतनी ही तारीफ़ हो रही है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!