Gam Bhari Kahani – Dard Bhari Kahani – True Sad Love Story In Hindi – Sad Hindi Story
Gam Bhari Kahani :
आंचल को आज रात खुशी के वजह से नींद ही नहीं आ रही थी क्योंकि कल उसका स्टेज डांस था। आंचल सोच रही थी क्या कल में अच्छे से डांस कर पाउंगी कल में बहुत अच्छे से तैयार होगे जिससे सभी लोगो कि नजर मेरे ऊपर टिकी रहे। आंचल एक बहुत ही खूबसूरत लड़की है आंचल जितनी ज्यादा खूबसूरत है उसी तरह उसका दिल भी खूबसूरत है। आंचल के खूबसूरती के वजह से आंचल के पीछे बहुत लड़के लगे रहते थे पर आंचल कभी किसी के तरफ़ देखती भी नही थी।
आंचल कि मम्मी आंचल को उठाती है उठो काजल आज तुम्हारा स्टेज डांस है ना उठो बेटा डांस प्रैक्टिस कर लो तब से। काजल उठती हैं दिन भर डांस प्रैक्टिस करने के बाद डांस प्रोग्राम के लिए तैयार हो जाती है। आंचल आज बहुत ही खुबसूरत लग रही थी कि देखने वाले कि निगाह ना हटे। काजल स्टेज पे डांस कर रही थी तभी अंकित आंचल को देखता ही रह जाता है। अंकित आंचल कि खूबसूरती देखकर पागल हो जाता है और अब अंकित कि ज़िद सिर्फ आंचल को अपनी गर्ल फ्रेंड बनाना था। अंकित सोच रहा था कैसे भी करके मुझे इस लड़की से बात करना है।
Gam Bhari Kahani – Dard Bhari Kahani – True Sad Love Story In Hindi – Sad Story In HIndi – Breakup Love Story In Hindi – Sad Kahani – Sad Love Story In HIndi
अंकित स्टेज के पास जाता है और आंचल कि तारीफ करता है तुमने बहुत ही अच्छा डांस किया मैने आजतक ऐसा डांस नही देखा। आचल अंकित को थैंक्स बोलती हैं। अंकित आंचल के घर का पता लगाता है और आंचल के घर के पास एक दुकान थी अंकित उस दुकानदार लड़के से दोस्ती कर लेता है। अंकित अब अपने काम से फ्री होकर आंचल के घर के सामने वाली दुकान में बैठ जाता है और जब आंचल के बारजे में देखता रहता। आंचल जब भी बारजे में आती अंकित को देखकर नजर हटा लेती।
धीरे धीरे आंचल को अंकित के प्यार का अहसास होने लगा आंचल अंकित के बारे में सोचने लगी। अंकित मुझसे कितना प्यार करता है यह तो मेरे प्यार में पागल है और एक में हु जो घमंड दिखा रही हुं। एक दिन जब आंचल सामने वाली दुकान में गईं अंकित वहा बैठा था। अंकित आंचल से उसका नंबर मांगता है और आंचल अपना नंबर दे देती है। आंचल घर जाती है तो अंकित आंचल को कॉल करता है। अंकित आंचल से कहता है आंचल तुम एक अपसरा के तरह लगती हो में तुमको पहली नजर में देखते ही पागल हो गाया हुं अब मेरे पागलपन का इलाज सिर्फ तुम ही हो।
अंकित कि तारीफ से आंचल बहुत खुश होती आंचल भी अब अंकित को प्यार करने लगी। कुछ दिनों बात करने के बाद अंकित कहता आंचल मैं तुमसे बहुत प्यार करता हुं इतना प्यार जितना तुम सोच भी नही सकती। क्या तुम्हे मेरा प्यार कुबूल है क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो। आंचल अंकित से कहती हैं हां अंकित मुझे भी अब तुमसे प्यार हो गया है।
आंचल और अंकित एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और दोनो घंटो बाते करते हैं। आंचल अंकित से कहती हैं कि जान क्या तुम मुझे कभी छोड़ोगे तो नही ना मुझसे शादी करोगे ना। अंकित कहता है आंचल मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु मै तुमसे शादी करूग। धीरे धीरे वक्त बीतता गया और अंकित अब आंचल को परेशान करने लगा। अंकित को लगा आंचल अब मेरे प्यार में पागल है अब मैं इसके साथ कुछ भी करू यह मुझे छोड़ के नही जाएगी।
आज आंचल के मामा के लड़के कि शादी थी और अंकित आंचल को मना करता है तुम शादी में नही जाओगी। आंचल का शादी में जाने का बहुत मन था क्युकी आंचल कि सभी बहने शादी में आयेगी। आंचल अंकित को बहुत मनाती है मुझको जाने दीजिए अंकित कहता है कि अपने आपको लडको को दिखाने के लिए इतना परेशान हों। आंचल कहती है बाबू मैने सिर्फ तुमसे ही प्यार किया है अगर तुम नही जाने दे रहे हो तो नही जायेगे। आंचल अपने मम्मी को कहती हैं मेरी कुछ तबियत ठीक नहीं है आप जाइए शादी में मैं दादी के साथ घर में रहुगी।
आंचल कि मम्मी आंचल को डॉक्टर के पास ले जाती हैं आंचल अब फस जाती हैं उसने एक आईडिया निकाला अपने आपको चोट पहुंचाने का जिससे वो शादी में ना जा पाए। आंचल अपने घर में ऊंचे से कूद गई जिससे उसके पैर में मोच आ जाए और वो शादी में ना जा पाए। आंचल के पैर में मोच के वजह से मम्मी दादी के पास आंचल को छोड़कर चली गई। आंचल अंकित को कॉल करती है देखा तुमने अब तुम खुश हो ना तुम्हारे लिए अपने पैरो पे मोच लगा लिया बहुत दर्द भी हो रहा है पर मुझे पर इस बात कि खुशी है तुम खुश हो ना।
अंकित कहता हा अब में खुश हु कि तुमने मेरी बात मानी। अंकित अब आंचल से कम बात करता जब बात होती अंकित आंचल को गाली देता गुस्सा करता जिसके वजह से आंचल रोने लगती पर अंकित उसको चुप तक न कराता और कहता तुमसे अच्छी गर्ल फ्रेंड मुझे मिल जाती ना जाने क्यों तुम पर मेरा दिल आ गया। आंचल अंकित को बहुत माफी मांगती है ताकि अंकित ब्रेकअप ना करे। कुछ दिन बाद अंकित और आंचल मैं सब ठीक हो जाता है। अंकित कभी कभी आंचल के घर भी जाया करता था।
अंकित ने आंचल कि फैमिली को खुश करने के लिए अपने दोस्त कि बहन के कोचिंग में झूट बोलकर एडमिशन करा दिया कि एक कोर्स है उसको करने के बाद गारंटी जॉब मिल जायेगी। पर सच यह था कि जो बच्चे अच्छे से कोर्स फॉलो करेगे उनको जॉब मिलेगी। आंचल कि बढ़ी बहन अवनी पढ़ाई में अपना दिल नही लगाती जिससे आंचल कि कोर्स कंपलीट होने के बाद जॉब नही लगीं। आंचल कि बहन अवनी अंकित के ऊपर गुस्सा होती।
अंकित अवनी को भी गाली देता अवनी आंचल को कहती तुम अंकित को छोड़ दो पर आंचल कहती मैं मर जाऊंगी पर कभी भी अंकित को नहीं छोड़ सकती । दिवाली के रात अवनी आंचल के ऊपर पिगलता हुआ मोम गिरा देती है और कहती है कहती हैं अंकित से ब्रेकअप करो अवनी के एक फ्रेंड ने आंचल को पकड़ा था और अवनी उसके ऊपर जलता हुआ मोम गिरा रही थी आंचल। का पैर जल गया पर आंचल यही कहती रही मर जाउंगी पर अंकित से प्यार करती रहूंगी।
आंचल जब भी अंकित को कॉल करती अंकित फिजिकल होने कि ज़िद करता। अंकित बात बात पे ब्रेकअप करने कि ज़िद करता। अंकित एक लड़की से बात करने लगता है अब अंकित का इंटरेस्ट दूसरे लड़कियों में होने लगा अब वो आंचल से बात नही करता था। आंचल इस बात से गुस्सा होकर अंकित से लड़ाई करती अंकित आंचल को बाजारू कहता है अंकित आंचल से कहता है तुम मुझे अब अच्छी नहीं लगती जो स्टेज पे नाचती हो ना जाओ कोठे पे भी नाचा करो ज्यादा पैसा मिलेगा।
आंचल रोने कहती कहती अंकित अगर तुम्हे नही पसंद तो में नही डांस करुगी आज के बाद बस तुम गुस्सा ना हो मेरी जान। अंकित कहता मेरा दिल भर गया है तुमसे अब मैं किसी दूसरी लड़की से प्यार करता हुं। आंचल अगर तुमने अब कॉन्टेक्ट किया तो मैं तुम्हे बेच दुगा तुम्हारी खूबसूरती के अच्छे दाम लग जायेंगे। यह सब कहकर अंकित आंचल को सभी जगह से ब्लॉक कर देता है। आंचल कि तो जैसे दुनिया ही खत्म हो गई हो जिस इंसान को अपनी जान से भी ज्यादा चाहा उसने धोखा दे दिया।
आंचल को लगा अंकित गुस्से में गया है अभी वो आएगा धीरे धीरे बीस दिन बीत गए पर अंकित ने आंचल को अनब्लॉक तक ना किया। आंचल का अब रो रो कर बुरा हाल है आंचल अब पूरी रात सोती नही है सिर्फ रोटी रहती है। आंचल तो अंकित के प्यार में पागल हो हो गई अब आंचल को अपने खाने पीने का भी होश नही है। आंचल अपनी रोती आंखो कि फ़ोटो अपने whatsapp status पे लगाती है जिससे कोई अंकित को बता दे कि आंचल का क्या हाल है। सब लोग आंचल को बहुत समझते है पर आंचल नही मानती है।
Pyar Ki Kahani – Gam Bhari Kahani – Pyar Ki Ek Kahani – Gam Bhari Kahani – Gam Bhari Kahani – Dard Bhari Kahani – True Sad Love Story In Hindi
अंकित के ब्रेकअप के बाद आंचल के पास बहुत प्रपोजल आए पर आंचल किसी भी लड़के के तरफ नजर उठा कर नही देखती आंचल के दिलो दिमाग में सिर्फ अंकित रहता। एक दिन अंकित कि दोस्त कि बहन ने अंकित को आंचल का हाल बताया बहुत फोर्स किया कि आंचल से बात कर लो। आंचल बैठे बैठे अंकित के लिए रो ही रही थी कि अंकित का मैसेज आया आंचल खुश हो गई कि अंकित वायस आ गया। पर ऐसा कुछ नही हुआ अंकित आंचल से कहता आज से हम यह न सुने कि आंचल से बात कर लो।
ब्रेकअप का मतलब सब खत्म हो गया है तुम रो कर मर भी जाओ तब भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। आंचल ने अंकित के दोस्त कि दीदी को कॉल किया सब बताया आज के बाद अगर हम मर भी जाए ना तो मेरी मौत कि खबर तक ना दीजिएगा इन्हे। दीदी आंचल से कहती हैं मुझे नही पता था कि अंकित इतना बुरा लड़का है जो होता है अच्छे के लिए होता है । आंचल तुम यह समझो एक गंदी चीज़ तुम्हारे जिन्दगी से चली गईं हैं। अब तुम अपने पढ़ाई पे ध्यान दो और कुछ करो।
आंचल के ज्यादा रोने के वजह से आंचल डिप्रेशन में तो थी ही उसके साथ दिल पे असर हो गया था। डॉक्टर ने बताया आपने किसी चीज का बहुत सदमा ले लिया है इसलिए आपके दिल पे असर हो गया है मैं कुछ दवा दे देता हु अगर इससे आराम नही हुआ तो आपका ऑपरेशन होगन। आंचल का मेडिसिन treatnent चल रहा था आंचल अब अंकित से ध्यान हटाने के लिए अपने पढ़ाई मैं बिजी हो गईं। यह वक्त आंचल के लिए बहुत मुस्कील था पर आंचल ने हिम्मत करके किसी तरह आगे निकली।
दस साल बाद
आंचल ने अपनी पढ़ाई मै दिल लगाकर डॉक्टर बन गई। एक दिन अंकित के सीने में तेज दर्द हुआ अंकित डॉक्टर के पास गया। एक सरकारी हॉस्पिटल में अपना tretmemt करवाने। अंकित आंचल को देखकर खुश हो गया आंचल हा बोलिए क्या प्राब्लम है आपको आंचल ने अंकित को बिल्कुल एक मरीज़ के तरह ट्रीट किया।अंकित कि रिपोर्ट देकर आंचल कहने लगी अंकित आपका ओपन हार्ट सर्जरी होगी उस सर्जरी में भी बचने के चांस बहुत कम है। आंचल के यह कहने पर आंचल के आंख में अंकित के लिए एक फिक्र तक ना थी उसे कोई फर्क नहीं पढ़ रहा था कि इस ऑपरेशन में अंकित कि जान भी जा सकती थी।
अंकित का आज ऑपरेशन था अंकित को लगा आंचल उसका ऑपरेशन करेगी पर ऐसा नहीं हुआ दूसरे डॉक्टर थे। अंकित आंचल से बोला आंचल क्या तुम मेरा ऑपरेशन कर दो ना। आंचल कहती क्या है ना अंकित आज मेरा ऑपरेशन करने का मन नहीं है और आज मै अपने दोस्तों के साथ घूमने बाहर का रही हु। अंकित को आंचल कि यह सब बाते उसके दिल में चुभ रही थी अंकित को अपनी गलती का अहसास हो रहा था। अंकित का ऑपरेशन के टाइम ही अंकित ने दम तोड़ दिया।
Sad Love Stories In Hindi – Emotional Love Story In Hindi -Ishq In Hindi – Gam Bhari Kahani – Sad HIndi Kahani – Gam Bhari Kahani – Pyar Mai Dard
जब आंचल बाहर से घूम के आई देखा कोई मरीज खत्म हो गया है। आंचल ने नर्स से पूछा यह कैसे हो गया कौन से वार्ड के है यह। नर्स ने बताया अंकित नाम का पेशेंट था न जो हार्ट ऑपरेशन के लिए आए थे वो ही है ऑपरेशन के टाइम ही यह खत्म हो गए। अंकित कि मौत कि खबर सुनते ही आंचल को कोई फर्क नहीं पड़ता आंचल का दिल भी नही किया एक बार अंकित का मरा चेहरा तक देख ले आंचल खुश भी थी जिस इंसान ने मुझे जीते जी मारा था आज वो खुद मर गया आखिर अंकित को उसके पापो कि सजा मिल गई।