Pyar Ki Yeh Ek Kahani – Love Zihad Story- Love Hindi Story – Sad Hindi Story
Pyar Ki Yeh Ek Kahani : फैज अपने साइबर कैफे में सालो से काम कर रहा था फैज को सिर्फ बिज़नेस करके ज्यादा पैसे कमाने का शौख है। फैज एक मस्त मौला इंसान है जिसको सिर्फ हसी मज़ाक करने का शौख है अपने दोस्तो के साथ बाते करके ही खुश हो जाता है। फैज के दोस्त लोग जब कहते है यार कोई गर्ल फ्रेंड बनाए कोई मिली तो फैज कहता मैं लड़की से दूर रहता हु शादी तो एक दिन करनी ही है तो अभी क्यो करे लड़की का चक्कर।
फैज़ एक बहुत ही मेहनती इंसान है वो दिन रात यही सोचता है कि कैसे बिज़नेस को ग्रो कैसे करे और ज्यादा पैसे कैसे कमाएं।
एक दिन फैज जब अपना साइबर ऑफिस खोला देखा कि सामने वाला शॉप खाली हो रहा है। फैज उस शॉप वाले से पूछने लगा शॉप वाले ने बताया मुझे मजबूरी में शॉप खाली करनी पढ़ रही है बहुत परेशान हु भाई फैज पूछने लगा कैसी मजबूरी एक लड़की यह पार्लर खोल रही है दुकानमालिक को पटा ली ना जाने क्या जादू कर दी है अब यहां उसका पार्लर ओपन होगा। दूसरी तरफ ज्योति भी थोड़ा डर रही थी नए जगह अपना पार्लर बिजनेस चलाना है कैसे होगा वहा का माहोल।
दूसरे दिन ज्योति अपना पार्लर ओपन करती है ज्योति दिखने मैं तो अच्छी नहीं थी पर उसका दिल बहुत खुबसूरत था ऐसे ही फैज दिखने में तो खुबसूरत नही था पर उसका दिल बहुत खुबसूरत था फैज़ हमेशा लोगो कि मदद करता है। ज्योति का कोई भाई नहीं था न उसके पापा थे ज्योति के पापा बहुत साल पहले ही ख़त्म हो गए थे। ज्योति कि मम्मी पूरा पार्लर सेट कराती हैं पार्लर सेट करते टाइम एक मशीन थी जिसका वजन ज्यादा था इसलिए ज्योति कि मम्मी ने फैज़ कि मदद मांगी ।
फैज़ पार्लर में आया मशीन उठाया ज्योती मदद के लिए हाथ बढ़ाई तो फैज़ कहने लगा अरे आप रहने दीजिए भारी है चोट लग जायेगी आपको। मशीन थोड़ा भारी होने के वजह से फैज़ के हाथ से गिरने लगीं ज्योति हाथ लगा दी इसी मशीन संभालते संभाले दोनो कि आंखे एक दूसरे से मिल गई। फैज ने मशीन रखा ज्योति ने शुक्रिया कहा ज्योति कि मम्मी ने फैज़ के लिए चाय मगाने को कहा पर फैज़ ने मना कर दिया ज्योती कि मम्मी ने कहा बेटा ज्योति यहां अकेले रहती हैं इसका खयाल रखना। फैज़ ने कहा जी आंटी ज्योति अगर आपको किसी मदद कि जरुरत होगी मुझसे आप कह सकती हैं।
Pyar Ki Ek kahani – Success Love Story In HIndi – Pyar Ki Yeh Ek Kahani – Pyar Ki Kahani – Love Hindi Story – Pyar Ki Yeh Ek Kahani – Ishq Ki Kahani – Love Marraige
फैज़ सोने के लिए लेटा ही था कि ज्योति कि खूबसूरत आंखे ज्योति का मुस्कुराता हुआ चेहरा उसको याद आ रहा था। ज्योती कि आंखे तो जैसे फैज़ का दिल ही चुरा ली थी फैज़ ज्योति को सोचते सोचते सो गाया। दूसरे दिन फैज़ उठा पहला खयाल ज्योति का आया फैज़ नाश्ता करके ऑफिस जाने के लिए कपड़ा बदल रहा था पर फैज़ आज अच्छा कपड़ा पहना यह सोचकर अच्छे कपड़े में वो थोड़ा अच्छा लगे। फैज़ अपना ऑफिस खोलने ही जा रहा था कि देखा ज्योति पार्लर का ताला खोलने मै परेशानी हो रही है।
ज्योति खुले बालों में ताला खोलने में परेशान हो रही थी ज्योति के सिल्की बाल ज्योती के गालों को छूते हुए बहुत ही प्यारे लग रहे थे फैज़ का दिल कर रहा था ज्योति को देखते रहे । फैज़ ज्योती के पास आया कहा दीजिए चाबी मै खोल देता हु। फैज़ ने चाबी लेकर दूकान खोलकर ऑल द बेस्ट कहा आज आपके पार्लर का पहला दिन है सब अच्छा ही होगा। फैज़ अपना काम करने लगा ऐसे ही एक महीना हो गया। एक दिन फैज़ के ऑफिस में बहुत काम था और फैज़ कि तबियत बहुत खराब थी ज्योति ने सोचा इन्होंने मेरी बहुत मदद कि है क्यों ना आज मैं इनकी मदद कर दू।
ज्योति ने फैज़ का पूरा काम कर दिया जिससे फैज़ को बहुत अच्छा लगा। ज्योति और फैज़ का एक दूसरे के तरफ़ अट्रैक्शन आज प्यार मै बदल गया जैसे फैज़ ज्योती के लिए फील करता वैसे ही ज्योति फैज के लिए। फैज़ को पहली बार किसी से प्यार हुआ था आज उसने अपनी दिल कि बात ज्योती को कह देना चाहा। ज्योति का फोन नंबर फैज़ के पास था फैज़ ने ज्योति को कॉल किया। ज्योति ने कॉल उठाया हा बोलिए फैज़ कुछ काम था आपने कॉल किया। फैज़ ने कहा ज्योति बहुत दिनो से कुछ कहना चाहता था पर नही कह पाया आज हिम्मत करके आज बोल देना चहता हुं।
ज्योति ने कहा हां बोलिए न फैज ने कहा ज्योति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु क्या तुम भी मूझसे प्यार करती हों। ज्योति ने कहा फैज मैं भी आपसे प्यार करती हु बस मैं कब से इंतज़ार कर रही थी कि आप मुझे प्रपोज करे। आज मैं बहुत ज्यादा खुश हुं आज आप मुझे मिल गए हैं। ज्योति ने कहा जान चलो आज इस दिन को सेलिब्रेट करते है चलो ना कही बाहर चले। फैज़ बोला ठीक है दोनो अपनी अपनी शॉप क्लोज करके घूमने निकल गए। फैज और ज्योति एक पार्क मैं गए प्यार भरा पल एक दूसरे के साथ बिताए और एक अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाए।
Pyar Ki Yeh ek Kahani – Cute Love Story In Hindi – Sacchi Kahani – Pyar Ki Yeh ek Kahani – Love Hindi Story – Sad Hindi Story – Dard Bhari Kahani – Love Zihad
फैज़ और ज्योति दोनो कॉल पे बाते कर रहे थे ज्योति ने फैज़ ने कहा आज आप बड़े उदास लग रहे है फैज़ ने कहा ज्योति मैं एक कपड़े का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता हु बट उसमे इन्वेस्टमेंट बहुत है। मुझे यह समझ नही आ रहा है कैसे करे इस बिजनेस के साथ क्या वो बिजनेस सक्सेस होगा। ज्योति ने कहा आप परेशान न हो मैं आपके बिजनेस मैं आपका साथ दुगी मैं आपकी लाइफ पार्टनर बनने के साथ आपकी बिज़नेस पार्टनर भी बनूगी।
फैज़ इस बात से बहुत खुश हो गया फैज़ ने ज्योति से कहा तुम मेरा साथ दे रही हो इतना काफ़ी है पैसे मत दो पर ज्योति नही मानी और तीस हज़ार रुपए फैज़ को दे दी। फैज़ और ज्योति दोनो मिलकर बिज़नेस स्टार्ट करते है अब दोनो का प्यार और गहरा हो जाता है। दोनो अब शादी के सपने देखने लगते है और एक दूसरे को प्यार करते है और बिज़नेस करते है। एक दिन ज्योति फैज़ को कहती है आज आपको गुड न्यूज़ दु फैज़ बोला कैसी गुड न्यूज ज्योति ने कहा हमारी शादी के लिए मम्मी मान गईं हैं।
फैज़ मैं आज बहुत खुश हु मुझे बहुत डर था आपको खोने का आप खुश हो ना इस बात से। फैज ने कहा हां मैं भी बहुत खुश हु मै भी डरता था कि कही तुम्हारी मम्मी इस रिश्ते से इनकार न कर दे। मेरे घर वालो को मनाना तो मेरा काम है उनको मैं मना लूंगा। ज्योति फैज से कहती आज शाम को मेरे घर चलो मम्मी ने बुलाया है आपको। फैज़ शाम को अच्छे से तैयार होकर ज्योति के घर जाता है। ज्योति कि मम्मी फैज से मिलकर बहुत खुश हुई और कहने लगी मै बहुत खुश हु कि मेरी बेटी कि पसंद इतनी अच्छी है।
बेटा क्या तुम सच मैं ज्योति से प्यार करते हो ना फैज़ में कहा हां मम्मी मैं ज्योति से बहुत प्यार करता हु। आप ज्योति कि शादी के लिए बिलकुल भी परेशान न हो बहुत जल्दी मैं ज्योति से शादी करूगा आज ही मैं अपने घर पे ज्योति के बारे में बताता हु। फैज़ घर पे अपनी अम्मी के पास बैठता है और कहता है मम्मी मै आपसे कुछ बताना चाहता हु उम्मीद करता हु आप ना नही कहेगी। फैज कि मम्मी कहती है बेटा ऐसी क्या बात है जो तुमको आज अपनी मां कि मोहब्बत पे शाख हो रहा है बचपन से तुम्हारी हर ज़िद पूरी करती आ रही हु।
मम्मी पता है मुझे तभी तो सबसे पहले आपको बता रहा हुं। मम्मी मैं ज्योति से बहुत प्यार करता हु और उससे शादी करना चाहता हु। फ़ैज़ के मम्मी के बेटे कि यह ज़िद सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गईं। फ़ैज़ पागल हो गए हो क्या हिन्दू लड़की से शादी करोगे बेटा तुमसे यह उम्मीद नहीं थी एक बार तुमने हमारी इज्जत के बारे मैं नही सोचा। मम्मी मैं अपना फैसला बता चूका हु मै सिर्फ ज्योति से ही शादी करुंगा। फ़ैज़ कि मम्मी रोते हुए फैज़ के पापा को बुलाती है सुनिए यहां आइए देखये फैज़ को क्या हो गया है एक हिन्दू लड़की से शादी करना चाहता है।
फ़ैज़ के पापा यह सुनकर गुस्सा हो गए फैज़ को बहुत
बात सुनाए फैज़ के पापा ने साफ कह दिया अगर तुम उस हिन्दू लड़की से शादी करोगे तुम्हे हम अपने जायदाद से निकाल देगे और सभी प्रॉपर्टी तुम्हारे भाई को दे देगे। फ़ैज़ यह सब सुनकर रोने लगा और अपने कमरे मैं जाकर रात भर रोता रहा फैज जैसे टूट सा गया। सुबह होते ही फैज़ ज्योति के घर गया और ज्योति कि मम्मी से कहा मम्मी मेरे घर वाले नही मान रहे है। ज्योति के मम्मी ने कहा बेटा अगर तुम सच मैं ज्योति से प्यार करते हो मना लोगो अपने घर वालो को।
अपने प्यार के लिए स्टैंड लेना चाहिए मेरा आशिर्वाद तुम्हारे साथ है तुम दिल से कोशिश करो सब मान जायेंगे। फ़ैज़ घर जाता है अपने घर वालो से कह देता है मैं किसी अनजान लड़की से शादी नही करूंगा मेरी ज्योति मेरा हर चीज़ मैं साथ देती है मुझसे सच्चा प्यार करती है। अगर आप लोग ज्योति से मेरी शादी नही कराए मैं किसी से भी शादी नही करूंगा। फ़ैज़ के घर वाले समझाते तुम्हारे ऊपर लव जिहाद का केस हो जायेगा।
फ़ैज़ ने कहा कुछ नहीं होगा ज्योति कि मर्जी भी है वो मुझसे प्यार करती है वो केस नही नही करेगी। फैज़ कि मम्मी किचन मैं जाती हैं चाकू से अपना गला काटने लगती हैं। फ़ैज़ अपने मम्मी को हाथ से चाकू छीना फैज़ ने ज्योति को कॉल किया रोकर ज्योति को बोला ज्योति मुझे माफ कर दो मैने बहुत कोशिश किया पर मैं हार गया मैं तुमसे शादी नही कर सकता। फ़ैज़ कि यह बात सुनकर ज्योति तो जैसे अपने होश मैं ही ना थी ज्योति भी रोने लगी यह सोचकर जिसके साथ पूरा जीवन साथ रहने का सोचा आज वो मुझे छोड़ के जा रहा है।
ज्योति काफी टूट चुकी थी फैज़ के अलग होने पे इसलिए ज्योति ने अपना फोन नम्बर ही चेंज कर दिया। फैज के दोस्त लोग फैज को समझाते है कुछ महीनो के प्यार तुम पागल कैसे हो गए तो फैज कहता कुछ महीनो मैं ही मैंने ज्योति के साथ खूबसूरत जिन्दगी जी लिया प्यार सालो का रिश्ता हो यह ज़रूरी नही कम टाइम मैं भी आपने कितने दिल से रिश्ता निभाया यह मैटर करता है। फ़ैज़ बिल्कुल डिप्रेशन मैं जा चुका था अब फैज का पूरा ध्यान सिर्फ अपने बिज़नेस पे था।
दो साल बाद फ़ैज़ का रिश्ता एक बहुत ही अच्छी लड़की से फिक्स हो जाता है। फ़ैज़ को वो लड़की पसंद नही थी सिर्फ घर वालो के वजह से उसने हां कहा था। घर मैं सब खुशी का माहोल था तीन दिन के बाद फ़ैज़ कि शादी थी। फ़ैज़ कि मम्मी फोन पे बात करते टाइम परेशान हो जाती है अब क्या होगा इतनी बड़ी बात यह कैसे हो गया। घर में सब पूछने लगे क्या हो गया ऐसा फैज कि मम्मी कहने लगी लड़की भाग गईं लड़की वाले माफी मांग रहे है लड़का हिन्दू था ज़बरदस्ती शादी करा रहे थे वो लोग।
मैं खुश हु कि मेरे लड़के कि जिन्दगी बरबाद होने से बच गईं फैज़ तुम्हे जहा मन करे वहा शादी करो क्या मिला हमे अपने मन कि चला कर। हमे समाज कि परवाह नही है हम लोगो के लिए पहले तुम्हारी खुशी है। फैज़ खुश हो गया डरता डरता ज्योति के घर गया और ज्योति को सब बात बता कर ज्योति से बहुत माफी मांगी। ज्योति ने कहा मैं तुम्हारे लिए बहुत तड़पी हु मैं तुमसे दूर हो गई थी मेरा दिल तुमसे दूर नहीं हुआ।तीन के बाद ही फैज कि ज्योति से शादी हो गई दोनो बहुत ज्यादा खुश थे।