Romantic Couple Love Story In Hindi – Romantic Kahani – Romantic Hindi Story – Romantic Story In Hindi Love – Kahaniya Hindi Love Story
Romantic Couple Love Story In Hindi : सौम्या अपनी बढ़ी बहन को आवाज लगाती है दीदी एक गिलास पानी ले आना अर्पिता हा आई सौम्या अर्पिता एक गिलास पानी लेकर आती है और सौम्या को देती है। सौम्या लो पानी पकड़ो सौम्या अपने बॉयफ्रेंड से बात करने में बिजी रहती है और वह ग्लास पकड़ नही पाई जिससे पूरा ग्लास पानी उसके कपड़ों पर गिर जाता है सौम्या अपनी बड़ी बहन अर्पिता को गुस्से में चिल्लाने लगती है क्या कर रही हो दीदी दिखाई नहीं देता क्या अंधी हो गई हो क्या।
अर्पिता अरे मैं तो तुम्हें कब से पानी पकड़ा रही हो तुम ही बात कर रही थी दीदी मुझसे बहस मत करो गलती तुम्हारी थी। पूरा कपड़ा खराब कर दिया अब लो अब इस कपड़े को धुलो। सौम्या एक खूबसूरत लड़की है उसको अपने सुंदर होने पर बहुत नाज़ था सौम्या एक पढ़ी लिखी लड़की है और अर्पिता को बचपन से ही मिर्गी कि बीमारी है जिसके वजह से वो ज्यादा पढ़ नही पाई अब वो सिर्फ घर का ही काम करती है। अपनी छोटी बहन से लेकर सभी घर वालो के ताने सुनती है ।
Cute Couple Love Story In HIndi – Hindi Short Story – HIndi Kahani – Sad Story In HIndi – Pyar Ki Kahani – Facebook Wala Pyar
सौम्या तैयार होकर बाहर अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जा ही रही थी तभी सौम्या के पापा उसे रोक लिए कहा जा रही हो सौम्या। सौम्या झूट बोलते हुए पापा वो काम से जा रहे है जल्दी आ जायेगे। सौम्या के पापा बोले मौसम बहुत खराब है बारिश होने वाली है अर्पिता को अपने साथ लेकर जाओ यह सुनकर सौम्या का पूरा मूड खराब हो गया मजबूरी में उसे अर्पिता को साथ ले जाना पढ़ा। रास्ते में सौम्या अर्पिता से कहती है कि अपना मुंह बंद रखना ज्यादा बोलना नहीं मेरी इंसल्ट ना करना
सौम्या और अर्पिता और उसका एक जगह पे मिले जैसे ही वो आगे बढ़ने लगे कि तेज़ बारिश होने लगी तभी सब लोग एक भुट्टे कि दुकान में रुक गए। सौम्या ने भुट्टा ऑर्डर किया भुट्टे वाले ने कहा दो ही बचे है भून दे सौम्या बोली हां। जब दोनो भुट्टे भून के आए सौम्या अर्पिता को बोली दीदी आप मोहित के साथ खा लो मैं अरविन्द के साथ मोहित अरविंद का बेस्ट फ्रेंड था जिसकी कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है। मोहित बेकार के झूठे प्यार से अच्छा अकेले रहना पसंद करता था और मोहित को जल्दी कोई लड़की अच्छी भी नही लगती थी।
अर्पिता भुट्टा खाते हुए बहुत प्यारी लग रही थी उसकी जुल्फे उड़ रही थी चेहरे पे एक हल्की सी मुस्कान मोहित कि जान ले रही थी। अर्पिता के मुलायम होठ कि लिपिस्टिक भुट्टा खाने से थोड़ी फेल गईं थी और उसके होठ पे एक दाग लग गया। मोहित बोला आपके कुछ लगा है अर्पिता बोली कहा अर्पिता इधर उधर हाथ लगाई बोली हट गया। मोहित ने कहा अगर आपको कोई ऐतराज़ ना हो तो मैं हटा दू यह कहकर मोहित ने अर्पिता के होठ से हटा दिया उसके बाद दोनो एक दूसरे को देखते ही रह गए।
तभी अचानक बारिश रुक गई सब लोग एक पार्क मैं घूमने गए सौम्या अपने अरविंद को से मिलकर अपने होश में ही नही वो अर्पिता से बात ही नही कर रही थी अर्पिता अकेले चुपचाप फूलो के पास चेयर पे बैठी थी। मोहित उसको दूर से बैठे उसको देख रहा था तभी मोहित अर्पिता के पास जाता है और कहता क्या बात है बढ़ी खामोश बैठी है आप अर्पिता ने कह जी कोई है ही नही बात करने के लिए किस्से बात करू मेरी बहन तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही बिजी है। मोहित अर्पिता को कहता क्या आपका कोई नही है अर्पिता ने कहा नही मुझे कोई भी प्यार करने वाला नही है।
अर्पिता और मोहित थोड़ी देर बाते करते अर्पिता अपने बारे में बताता है और मोहित अपने बारे में तभी सौम्या और अरविंद भी आ जाते है सब अपने अपने घर चलें जाते है। मोहित अपने बिज़नेस से आकर जैसे ही सोने को लेटता तो अर्पिता का खयाल आता कभी उसका मुस्कुराता चेहरा तो कभी उसकी प्यारी बाते जब मोहित सो जाता तो अर्पिता मोहित के सपनो में आती। ऐसे ही कुछ दिन बीत गए अब मोहित ने अर्पिता से बात करने का सोचा पर अर्पिता का नंबर मोहित के पास नही था।
मोहित ने अर्पिता को facebook पे ढूंढना शुरू कर दिया काफी मेहनत के बाद अर्पिता कि facebook profile मोहित को दिखी। मोहित ने अर्पिता को friend request भेजा और मैसेज भी किया हैलो कैसी है आप। अर्पिता घर का काम करके जब फ़ोन देखी तो फेसबुक पे मोहित का मैसेज आया था फिर दोनो में बाते होने लगी। कुछ दिन बाद कॉल पे बाते होने लगी मोहित अर्पिता से कहता है आपसे एक बात कहे आपको बुरा तो नहीं लगेगा अर्पिता नही बोलिए कैसी बात। मोहित कहता अर्पिता मुझे तुमसे प्यार हो गया हर वक्त बस तुम्हारा ही खयाल रहता और तुम ही मेरे सपने में आती हो।
अर्पिता मोहित से कहती हैं वो तो ठीक है पर अगर यह बात सौम्या को पता चला तो मोहित कहता है पता चलने दो तुम अपनी लाइफ देखो आखिर कब तक डरती रहोगी। कुछ दिन बाद सौम्या और अरविंद का रिश्ता खराब हो गया। अरविन्द ने सौम्या को धोखा दे दिया सौम्या का रिश्ता जब टूट गया तब सौम्या ने अर्पिता से बहुत लड़ी और मोहित से अर्पिता को अलग कर दिया। सौम्या मोहित से ब्रेकअप के बाद भी बहुत रोती थी और तीन साल के बाद भी मोहित को याद करती थीं।
सौम्या का एक साल के बाद विकास नाम के एक लड़के के साथ रिश्ते में आ गई। सौम्या ब्राइडल मेकअप का कोर्स कि थी जिसके वजह से वो एक दिन अर्पिता को दुल्हन के तरह सजा कर प्रेक्टिस कर रही थी। सौम्या ने अर्पिता कि दुल्हन बनी फ़ोटो सोशल मीडिया पे अपलोड कर दी। मोहित अर्पिता दुल्हन बनी फ़ोटो देखकर रोने लगा उसको लगा कि अर्पिता कि शादी हो गई। मोहित अपने आप को रोक न सका और वो अर्पिता को मैसेज कर दिया।
Romantic Couple Love Story Love HIndi Story – Short Love Story In HIndi – Romantic Couple Love Story In HIndi – Roantic Kahaniya – Romantic HIndi Story
मोहित और अर्पिता में बाते होने लगी मोहित को जब पता चला कि अर्पिता कि शादी नहीं हुई है वो बहुत खुश हुआ। मोहित अर्पिता से कहता है मैं तुमसे शादी करना चाहता हु मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता अर्पिता कहती है मोहित मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हुं तुम्हारे जाने के बाद ऐसा कोई दिन नही गया जो मैं तुमको याद नही किया। मोहित के घर वाले अर्पिता से शादी के लिए मान गए पर अर्पिता के घर वाले नही मान रहे हैं।
सौम्या के लाइफ में एक चाहने वाला लड़का आ गया जो उसको अरविंद से भी ज्यादा चाहता है इसलिए अब उसको मोहित से कोई प्रॉब्लम नहीं थी। सौम्या ने मोहित से शादी करने में बहुत साथ दिया घर वालो को मनाया। अर्पिता कि शादी खुशी खुशी मोहित के साथ हो गई अर्पिता को आज अपने किस्मत के ऊपर बहुत नाज़ थीं। मोहित नॉनवेज फूड खाता था अर्पिता को नॉनवेज फूड से नफरत थी। मोहित अर्पिता से कभी ज़बरदस्ती नही करता था हमेशा खुद से नॉनवेज फूड बनाता था। मोहित और अर्पिता शादी के बाद शिमला घूमने जाते है। अर्पिता शादी के बाद मोहित कि खुशी के लिए फिर से पढ़ाई शुरू किया।