ईंट-पत्थर वाला प्यार Pyar ki Kahani Episode – 2 :

Pyar ki Kahani – Prem Kahani in Hindi – Best Love Story in Hindi – रियल प्रेम कहानी – रोमांटिक प्रेम कहानी – सच्ची प्रेम कहानी इन हिंदी – Mohabbat Story Read Online – नई लव स्टोरी हिंदी

Pyar ki Kahani :

चांदनी इस बात का पता लगाने नीचे जाती है और दरवाज़े से बाहर देखती है। लेकिन उसे बाहर भी सलमान दिखाई नहीं देता। इस तरह तड़पते हुए पूरे 6 दिन गुज़र जाते हैं, लेकिन सलमान छत पर नहीं दिखाई देता। अब वो सोचती है कि किसी तरह वो सलमान के घर पहुंच जाए तो उसे सलमान के बारे में पता चल जाएगा।

सोचते सोचते फिर उसे याद आता है कि सलमान की बहन तो उसी के कॉलेज में पढ़ती है। क्यों न उससे मिलने चला जाए। और फिर वो सलमान की बहन रजिया से मिलने चली जाती है। वहां जाकर चांदनी रजिया से कहती है, “मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए मैं दो दिन से कॉलेज नहीं जा पाई। मैं तुमसे यह पूछने आई हूं कि कल कॉलेज खुला है या नहीं”?

Pyar ki Kahani

रजिया चांदनी से कहती है, “हां कल कॉलेज Open है। अगर तुम्हारी तबीयत ठीक हो गई है तो तुम कल कॉलेज जा सकती हो”।

चांदनी कहती है, “हां मैं कल कॉलेज जाऊंगी, वैसे ही मेरा कॉलेज का इतना ज़्यादा Loss हो गया है”।

फिर चांदनी रजिया से कहती है, “अगर तुम बुरा न मानों तो क्या मैं रोजाना तुम्हारे साथ कॉलेज जा सकती हूं। मेरे घर से कॉलेज दूर पड़ता और मैं अकेली पड़ जाती हूं”?

तो रजिया कहती है, “क्यों नहीं बिल्कुल”!

रजिया के घर पर उस टाइम कोई नहीं रहता, रजिया चांदनी को बताती है, “आज नानी का चालीसवां है, इसलिए सब वहां गए हैं। तुम बैठो मैं तुम्हारे लिए चाय बनाकर लाती हूं”।

चांदनी कहती है, “ठीक है”।

रजिया के जाने के बाद चांदनी की नज़रें सलमान को ही ढूंढ रही थीं। वो इधर उधर देखती है। लेकिन सलमान उसे कहीं नहीं दिखाई देता। वो बेचैन होती है कि कैसे सलमान का पता लगाया जाए।

Pyar ki Kahani – Life Love Story – Pyar Mohabbat Love Story – रोमांस लव स्टोरी – Most Romantic love story in Hindi – Real Love Story in Hindi – Love Story in Hindi – True Love Story in Hindi – Mohabbat Story Read Online – Mohabbat Story in Hindi – I love u love story –

फिर टहलते हुए चांदनी आंगन की तरफ़ जाती है तो सलमान को अपने कमरे में लेटा हुआ देखती है। वो कंबल ओढ़े हुए लेटा रहता है। उसके चेहरे से साफ़ पता चल रहा था कि वो बीमार है। चांदनी यह देखकर घबरा जाती है और कमरे के पास जाकर खड़ी हो जाती है।

सलमान चांदनी को देखकर हैरान हो जाता है। उतने में रजिया आ जाती है और चांदनी को बताती है, “भाई को 10 दिन से Viral Fever आ रहा है। इसलिए कमज़ोर हो गए हैं”।

इतने में चांदनी कहती है, “तो क्या डॉक्टर को दिखाया, Medicines ली उन्होंने”?

रजिया कहती है, “हां डॉक्टर ने भाई को बेड रेस्ट बताया है। अब तो बहुत आराम है, तभी तो अम्मी लोग सब चालीसवें में गई हैं। इससे पहले भाई की काफी तबीयत खराब थी। अब पहले से बहुत बेहतर है”।

रजिया कहती है, “चलो मैं तुम्हारे लिए चाय लेकर आई हूं पी लो”। फिर दोनों आगे वाले रूम में चली जाती हैं।

सलमान बहुत खुश होता है कि चांदनी को उसकी फिक्र थी, इसलिए वो उसे देखने घर तक आ गई। चांदनी को देखकर मानों उसकी आधी तबीयत तो ऐसे ही ठीक हो गई हो।

दो तीन दिन के बाद सलमान ठीक हो जाता है तो फिर वो अपनी छत पर जाता है। चांदनी रोज की तरह आज भी छत पर खड़ी होकर सलमान का इंतजार करती है। आज सलमान को देखकर मानों उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। इससे पहले कि वो कोई इशारा करती, सलमान एक कागज़ में अपना नंबर और छोटा सा मैसेज लिखकर, पत्थर में लपेट कर उसकी छत पर फेंकता है।

चांदनी वो कागज़ का टुकड़ा उठाती है तो उसमें सलमान का मोबाइल नंबर और सलमान के प्यार का इज़हार रहता है, “चांदनी मैं तुमसे बहुत मोहब्बत करता हूं। अगर तुम भी मुझे चाहती हो तो मुझे इस नंबर पर Whatsapp करो और मेरे प्यार का जवाब दो”।

चांदनी सलमान के इस प्रपोजल को पढ़कर बहुत खुश होती है। और उसका नंबर अपने मोबाइल में Save कर लेती है। फिर छत पर बैठकर ही उसे देखते हुए मैसेज टाइप करती है, “मैं भी तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं और इस बात का एहसास मुझे तब हुआ जब तुमने छत पर आना बंद कर दिया था। तुम मेरी आदत में शामिल हो गए हो”।

चांदनी की यह बात सलमान को बहुत अच्छी लगती है। वो भी अपने प्यार और Feelings को जाहिर करता है और कहता है, “मैं बचपन से तुम्हें जानता हूं, लेकिन उस दिन जब मैंने तुम्हें छत पर देखा तो वो एक अलग ही अहसास था, जो मुझे तुम्हारे तरफ़ खींच रहा था। और उसी दिन से मुझे तुमसे प्यार हो गया और वो प्यार दिन ब दिन बढ़ता ही गया। तुम्हें देखे बिना मैं रह ही नहीं सकता, I Love You”।

चांदनी, “I Love You Too सलमान”।

Pyar ki Kahani – Life Love Story – Prem Kahani in Hindi – रोमांस लव स्टोरी – रियल प्रेम कहानी – रोमांटिक प्रेम कहानी – Prem Kahani in Hindi me – Love Story Kahani – सच्ची प्रेम कहानी इन हिंदी – Mohabbat Story Read Online – नई लव स्टोरी हिंदी – रियल लव स्टोरी इन हिंदी – Mohabbat Story in Hindi – प्यार मोहब्बत लव स्टोरी – Best Love Story in Hindi – प्यार की कहानी हिंदी में

फिर चांदनी सलमान से कहती है, “तुम पहले से बहुत कमज़ोर लग रहे, जल्दी से Healthy खाना खाकर पहले की तरह हो जाओ”।

सलमान, “हां जिस डॉक्टर का Treatment चल रहा उन्होंने बोला है खून (Blood) की कमी हो गई है। उन्होंने मुझे Blood बढ़ाने वाली चीज़ें खाने को बोला है”।

चांदनी कहती है, “हां तुम अच्छे से अपना ख्याल रखो और Healthy हो जाओ”।

सलमान चांदनी से कहता है, “तुम मुझे कॉल करो मैं तुम्हारी आवाज़ सुनना चाहता हूं”।

चांदनी, “कॉल पर तो मैं भी बात करना चाहती हूं, लेकिन अभी नहीं। अभी मैं नीचे काम करने जा रही हूं। मैं तुमसे रात में बात करती हूं।

सलमान, “मैं रात तक सब्र नहीं कर सकता। मैं बेचैन हूं तुमसे बात करने के लिए”।

चांदनी, “मैं तुम्हारी बेसब्री ही तो देखना चाहती हूं। वो मोहब्बत ही क्या जिसमें इंतज़ार न हो”। इतना टाइप करके चांदनी सलमान को देखकर मुस्कुराते हुए नीचे चली जाती है”।

सलमान आहें भरता चांदनी को देखता रह जाता है और मन ही मन गुनगुनाता है –

“इश्क छुपता नहीं छुपाने से,

तेरा आशिक हूं मैं ज़माने से”।

ईंट-पत्थर वाला प्यार ! Episode – 1

ईंट-पत्थर वाला प्यार ! Episode – 3

ईंट-पत्थर वाला प्यार ! Episode – 4

ईंट-पत्थर वाला प्यार ! Episode – 5

ईंट-पत्थर वाला प्यार ! Episode – 6

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!