Hindi Story with Moral – Hindi Love Story – Real Sad Love Story in Hindi
Sad Love Story in Hindi :
अब नूरी काफ़ी खुश है कि उसकी ज़िंदगी में आरिफ़ नाम का जो सबसे बड़ा कांटा था, वह निकल चुका है। आरिफ़ के उसकी ज़िंदगी से चले जाने के बाद अब नूरी का हामिद से शादी करना और भी ज़्यादा आसान हो गया था।
आरिफ़ उसकी ज़िंदगी से जा चुका है यह बात बताने के लिए नूरी हामिद को कॉल करती है और खुश होकर कहती है – ” हैलो हामिद हमारी ज़िंदगी की मुसीबत आरिफ़ हमारी Life से हमेशा के लिए जा चुका है। अब हमारा रास्ता आसान हो गया है। बस मेरे मां-बाप भी अब हमारी मोहब्बत को अपना लें तो हमें शादी करने से कोई नहीं रोक सकता।”
आरिफ़ भी नूरी से अपनी खुशी का इज़हार करता है। और उसे आगे कौन सी चाल चलनी है और उसे अपने मां-बाप से क्या क्या कहना है वो सब उसे सिखाता है। और उसे अपनी मोहब्बत के जाल में और ज़्यादा फंसाता जाता है।
हामिद की बात मानकर अब नूरी अपने घर वालों को अपनी और हामिद की शादी के लिए Force करती है। उन्हें धमकी देती है कि अगर उन्होंने हामिद से उसकी शादी नहीं कराई तो वह घर छोड़कर हामिद के साथ भाग जाएगी। नूरी के मां-बाप उसकी इन बातों से बहुत ज़्यादा डर जाते हैं और मजबूर होकर नूरी के मां-बाप राज़ी हो जाते हैं और हामिद से मिलने के लिए कहते हैं।
नूरी हामिद को कॉल करती है और खुशी से कहती है – “हैलो हामिद हम जो चाहते थे वह हो गया है। मैंने अपने मां-बाप को हमारी शादी के लिए राज़ी कर लिया है। उन्होंने तुम्हें मिलने के लिए बुलाया है। तुम कल मेरे घर आ जाओ उनसे मिलने।” हामिद के चेहरे पर चालाकी भरी मुस्कान साफ़ दिखाई दे रही थी। वह उसी मुस्कान के साथ कहता है कि ठीक है, मैं आता हूं कल।
दूसरे दिन हामिद नूरी के मां-बाप से मिलने उनके घर आता है। हामिद से मिलने के बाद नूरी के मां-बाप को हामिद का व्यवहार पसंद नहीं आता। हामिद की चालाकियां उन लोगों को साफ दिखाई दे रही थीं। उसके बोलने का अंदाज़ नूरी के मां-बाप को अच्छा नहीं लगता और वो समझ जाते हैं कि ऐसे लड़के के साथ उनकी बेटी नूरी कभी खुश नहीं रह सकेगी। इसलिए हामिद के जाने के बाद नूरी के मां-बाप एक बार फिर नूरी को समझाते हैं। लेकिन नूरी एक बार फिर अपने मां-बाप का दिल दुखाती है और उन्हें धमकी देती है।
Hindi Story with Moral – Hindi Love Story – Real Sad Love Story in Hindi – Romantic Love Story in Hindi – Love Story Hindi
नूरी का ऐसा व्यवहार देखकर नूरी के घर वाले उसकी शादी हामिद से करा देते हैं। अपने मां-बाप और आरिफ़ का दिल तोड़कर नूरी खुशी-खुशी हामिद के साथ शादी करके चली जाती है।
लेकिन कहते हैं न किसी का दिल दुखाकर कभी कोई खुश नहीं रह सकता और नूरी ने तो अपने मां-बाप का दिल दुखाया था। अपने मंगेतर का दिल दुखाया था, जो उसे बेइन्तेहा मोहब्बत करता था।
नूरी और हामिद का रिश्ता शुरू में तो ठीक चल रहा था। लेकिन धीरे-धोरे वक्त के साथ उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी। जो हामिद कुछ टाइम पहले नूरी के लिए जान देने की बातें कर रहा था। उससे प्यार का दावा कर रहा था। आज वह नूरी की जान लेने की धमकी देने लगा। उसपर शक करने लगा।
अब नूरी को यह अहसास होने लगा था कि उसने कितनी बड़ी गलती की अपने मां-बाप की बात न मानकर। उसे अपने पहले प्यार आरिफ़ की मोहब्ब्त याद आने लगी। उसे इस बात का अहसास हो गया था कि उसने अपने मां-बाप और आरिफ़ का दिल तोड़कर कितना बड़ा गुनाह किया है और आज उसे उसी गुनाह की सजा मिल रही है।
वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाती और रो-रो कर खुदा से अपनी गलती की माफ़ी मांगने लगती है।
नूरी रो रो कर – “ऐ अल्लाह मुझे माफ़ कर दे। मुझे इस बात का अहसास हो गया है कि मैने अपने घर वालों की बात न मानकर बहुत बड़ी गलती की है। और उससे भी बड़ी गलती मेरी यह थी कि मैंने अपने मां-बाप और आरिफ़ जो कि दीवानों की तरह मुझसे मोहब्ब्त करता था उसका दिल दुखाया। मुझे अपने गुनाहों का अहसास हो गया है। जो मैंने किया वह माफ़ी के काबिल तो नहीं। लेकिन फिर भी मैं तुझसे माफ़ी मांगती हूं, क्योंकि तू बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।”
इस तरह नूरी को अपनी गलती का अहसास हो जाता है और वह अल्लाह से अपने गुनाहों की माफ़ी मांग लेती है।
New Love Story Hindi – Love Hindi Story – Real Sad Love Story in Hindi – Sad Love Story in Hindi – True Love Story in Hindi
हमारी सबसे बड़ी गलती पता है क्या है? जब हम किसी से मोहब्ब्त करते हैं तो हम सही और गलत की पहचान करना भी भूल जाते हैं। अपनों की बात मानना तो दूर उनकी बातें सुनना भी पसंद नहीं करते। हमारी आंखों पर प्यार का ऐसा पर्दा पड़ जाता है कि हम अपने मां-बाप तक का कहना नहीं मानते। हम यह तक भूल जाते हैं कि जिन मां-बाप ने बचपन से लेकर जवानी तक हमारे पैर में एक कांटा तक न चुभने दिया वह हमारा बुरा कैसे सोच सकते हैं।
इसके अलावा हम अपनी तकलीफ़ को अपनी Family से शेयर न करके फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा लेते हैं और अंजान लोगों से अपना दुख दर्द बांटते हैं। और हमारी इन्हीं गलतियों का कई अंजान लोग फ़ायदा उठा लेते हैं। जैसे हामिद ने नूरी का उठाया।
प्यार और धोखा : तुम मुझे भूल जाओ ! – Episode – 1
प्यार और धोखा : कैसे मैं नूरी से शादी कर पाऊंगा? Episode – 2
प्यार और धोखा : नूरी का Facebook पर प्यार ! Episode – 3