Romance Ki Kahani – College Ki Kahani – Hindi Romance Kahani – Romantic HIndi Story – Love Hindi Story – Ek Dhasu Love Story
Romance Ki Kahani :
पूजा का आज कॉलेज का पहला दिन था। पूजा पारुल के साथ क्लास अटेंड करती है पारुल पूजा पहले से ही खास दोस्त हैं। पूजा पारुल से कहती है हम लोग का लेट एडमिशन हुआ है कितना कोर्स पहले ही छूट चुका है किसी से कॉपी मिल जाती तो सही रहता। पारुल एक शर्मीली लड़की है जो जल्दी किसी से बात नहीं करती हैं। पूजा पारुल से कहती है कि तुम ही मांगो किसी से कॉपी अभी यहां तो हम लोग किसी को जानते भी नहीं है।
दूसरे दिन पूजा और पारुल जैसे ही लैब में प्रैक्टिकल करके लैब से बाहर जा रही थी निखिल पूजा को रोकता है और पूजा से कहता है पूजा यह लो मेरी कॉपी सब नोट करके वापस कर देना। निखिल क्लास का सबसे हैंडसम लड़का है। पूजा निखिल को थैंक्स बोलती है और कॉपी लेकर सब नोट कर लेती है। निखिल पूजा को पहली नजर से बहुत पसंद करने लगा था निखिल पूजा को क्लास के टाइम भी देखता रहता। पारूल ने यह बात नोटिस कर लिया था कि निखिल पूजा को देखता रहता है।
पूजा पारुल से कहती निखिल तुम्हे देखता है पूजा कहती हैं निखिल मुझे नहीं तुम्हे देखता है क्योंकि तुम ज्यादा खूबसूरत हो तो तुम्हे देखेगा न। पारुल पूजा से कहती है अगर हम तुमसे ज्यादा खूबसूरत है तो तुम भी तो कम नहीं हो ना और निखिल तुमको ही देखता है। दूसरे दिन क्लास हो रही थी मेम क्लास में पढ़ा रही थी तभी पारुल पूजा से कहती हैं कि पूजा पूजा एक बार पीछे पलट के देखो निखिल तुमको देख रहा है। पूजा जैसे ही पीछे पलट कर देखती है निखिल दूसरी तरफ देखने लगता है। पूजा पारूल से कहती हैं देखा तुमको ही देख रहा था तुम्हे लगा मुझे देख रहा है।
Romance Ki Kahani – College Ki Kahani – Hindi Romance Kahani – Romantic HIndi Story – Love Hindi Story – Ek Dhasu Love Story
आज एग्जाम था पारूल और पूजा दोनो पेपर शुरू होने से पहले रिवीजन कर रही थी पूजा और पारुल दोनो के पास जो नोट्स थी वो निखिल की दी हुई थी पर निखिल पूजा के हाथ से वो नोट्स ले लेता और और जब पूजा उसे देखती है तो निखिल कहता एक चीज़ इसमें गलत लिखी थी करेक्शन कर रहें हैं पूजा निखिल को थैंक्स बोलती है। पारूल पूजा से कहती हैं आज यकीन आ गया ना कि निखिल तुमको देखता है मुझको नही। पूजा खुश होकर बोली हां यार मुझे निखिल देखता है।
निखिल कंप्यूटर लैब में अपना प्रैक्टिकल करने के बाद पूजा के डेस्क पे आ जाता और प्रैक्टिकल में पूजा कि हेल्प करता। पारूल पूजा के तरफ से देख कर मुस्कुराती है निखिल समझ जाता है यह अपने सेहली को छेड़ रही है। कॉलेज से निकलने के बाद पूजा और पारुल दोनो चाउमिन खाती तो कभी पानीपुरी निखिल वैसे तो बाहर का खाना नही पसंद नही करता पर वो सिर्फ पूजा के लिए स्टॉल पर जाता। पूजा और निखिल दोनो बगल बगल चाउमीन खाते और एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते।
पूजा जैसे ही कॉलेज जाती सबसे पहले वो निखिल को देखती और मुस्कुरा कर अपने क्लास में चली जाती। पूजा स्टाइल मरने लगी पारुल बोली ज्यादा स्टाइल ना मारो निखिल पीछे नहीं आ रहा है। पूजा भी निखिल को बहुत पसंद करती है पूजा भी अब निखिल से नजर छुपा के निखिल को देखती है। एक दिन पूजा निखिल को देख रही थी निखिल कि नजर जैसे ही पूजा पे गई वो पूजा से इशारे से मुस्कुरा के पूछने लगा क्या है पूजा शर्मा के दूसरी तरफ देखने लगीं।
पुजा अपने क्लास से निकल ही रही थी तभी निखिल उसे देखता है और कहता है पूजा मेरी एक हेल्प कर दोगी पूजा हा बोलो निखिल पूजा यह कॉपी तुम्हारे पास जो पहले के एग्जाम के पेपर है उसमे से इंपॉर्टेंट क्वेशन इसमें लिख देना और कॉपी के पीछे जो लिखा उसे देख लेना। पूजा कॉपी लेकर घर जाती है सारे इंपोर्टेंट क्वेशन कॉपी में लिख देती है और पीछे पलटने पे देखती है कुछ लिखा है।पूजा मैने जब से ही तुमको देखा है तुमसे प्यार करने लगें है बस कहते डर रहे थे आज बहुत हिम्मत करके कह दिया है तुम्हारा जो भी जवाब होगा कल बता देना।
दूसरे दिन कॉलेज में जब पूजा आती हैं निखिल उसको देखकर खुश हो जाता है। पूजा निखिल को कॉपी देती है निखिल पूजा को थैंक्स बोलता है। निखिल पूजा से कहता है पूजा मुझे तुम्हारा जवाब चाहिए पूजा जैसे ही कुछ बोलने लगती तभी निखिल का दोस्त आ जाता है निखिल जल्दी से पूजा से कहता है एक घंटे के बाद कपल गार्डन में मिलो। पूजा कपल गार्डन जाती निखिल वहा बैठा रहता है पूजा शर्मा जाती है निखिल कहता है पूजा तुम्हारी यह मुस्कुराहट को मैं क्या समझूं हां कि ना पूजा कहती है हां निखिल खुश हो जाता है और कहता थैंक्स बाबू मुझे पता था तुम हां ही कहोगी।
पूजा और निखिल के बारे में कॉलेज वालो को भी पता चलने लगा था। पूजा और निखिल क्लास खत्म होने के बाद दोनो कॉलेज के गार्डन में बैठकर बाते करते बाहर जाकर खाना खाते पूजा को अब यह कॉलेज पहला जैसे कॉलेज नही सपनो का कॉलेज लगता दोनो बहुत खुश रहते। निखिल पूजा की पढ़ाई में हेल्प करता उससे हर रोज़ पूछता यह पढ़ी वो पढ़ी अगर पूजा ना पढ़ पाए वो पूजा से बात नही करता था। निखिल और पूजा दोनो में फिक्स होता कि पहले घंटो पढ़ाई करेगे उसके बाद वीडियो कॉल पे बात करेगे।
पूजा और निखिल का एग्जाम होता है निखिल पूजा से कहता है पूजा हम दोनो के घर वाले शादी के लिए तभी मानेंगे जब हम दोनो कुछ तरक्की करेगे इसलिए हम दोनो को खुद से इश्क करने के साथ पैसों से भी इश्क करना होगा तभी हम दोनो का इश्क मुकम्मल होगा। आज रिज़ल्ट था पूजा जैसे ही रिज़ल्ट लिस्ट देखने गई सब पूजा कि तारीफ कर रहे थे पूजा को यकीन नही हो रहा था। जब पूजा ने रिज़ल्ट देख तो पूजा बहुत खुश हुई क्योंकि पूजा फर्स्ट और निखिल सेकंड आया था
Romance Ki Kahani – College Ki Kahani – Hindi Romance Kahani – Romantic HIndi Story – Hindi Romantic Story – Ek Dhasu Love Story
पूजा और निखिल क्लॉस में टॉप किए दोनो के लिए पूरे क्लास में तालिया बजी दोनो एक दूसरे के तरफ़ मुस्कुरा के देख रहे थे। निखिल पूजा से कहता है मैं बहुत खुश हुं पूजा तुम्हारे लिए पूजा निखिल से कहती है यह सिर्फ तुम्हारे वजह से हुआ है अगर तुम मेरा साथ ना देते तो इतने अच्छे नंबर से में पास न हो पाती। निखिल क्या तुम मेरा साथ पूरी जिन्दगी दोगे ना निखिल कहता है हां जान बिल्कुल पर यह अफसोस कि बात है ना इस साल हम दोनो का ग्रेजुएशन कंप्लीट हो गया है अब पापा मुझे पीजी करने के लिए दूसरे शहर के कॉलेज में भेज रहे है।
निखिल अब पूजा से दूर जा चूका था। पूजा को निखिल कि आदत हो गई थी इसलिए अब न तो पूजा को कुछ अच्छा लगता और न निखिल को। निखिल और पूजा कॉल पे बात करते थे और अपनी पढ़ाई करते थे। निखिल पूजा से कहता बाबू अगर मोहब्बत सच्ची हो तो दूर होने से कोई फर्क नहीं पढ़ता मैं ऐसा फील करता हु कि तुम दूर होकर भी मेरे पास हो जल्द जल्द से हम दोनो को करियर बनाना है। पूजा और निखिल दोनो अपनी पढ़ाई करने के बाद अच्छी नौकरी करने लगते है उसके बाद दोनो कि शादी हो जाती है।
गांव की प्रेम कहानी Village Love Story In Hindi
खुद से ऐसे प्यार किया कि पार्टनर वापस आ गया Self love story in hindi