Childhood Love Story in Hindi | Special Crush Love Story
Childhood Love Story in Hindi :
रूही इस बात से बहुत डरती थी कि कहीं उसकी खाला और अम्मी हमजा की शादी उसकी बहनों से ना कर दें। इसलिए वह बहाने बहाने से अपनी अम्मी से सिर्फ हमजा की ही बातें करती। उसकी तारीफ करती और अपनी अम्मी का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करती। जिससे कि उसकी अम्मी उसकी और हमजा की Bonding देखकर उन दोनों की शादी की बात करें।
रूही कभी कभी ऐसा करने में कामीयाब भी हो जाती थी। और रूही की अम्मी उससे वह बात कह देती थीं, जो वह सुनना चाहती थी। रूही की अम्मी उससे कहती हैं, “अरे बाबा हमजा के साथ रहना इतना पसंद है तो तुम जब बड़ी हो जाओगी तो मैं तुम्हारी शादी उसी से कर दूंगी।”
अपनी अम्मी की यह बात सुनकर रूही बहुत खुश होती है। अब वह दिल ही दिल में हमजा से शादी करने के सपने देखने लगती है। अब वह किसी और की तरफ देखना तो दूर की बात किसी और लड़के साथ खेलना भी पसंद नहीं करती थी, ना ही स्कूल में और न ही मोहल्ले में।
उसको पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही इंसान अच्छा लगता था और वह था हमजा। वह एक दिन सोचती है कि कहीं बड़े होकर उसकी अम्मी और खाला हमजा की शादी उसकी बजाय उसकी बहनों से ना कर दें। इसलिए वह अपनी बहनों को चेक करती है कि जो Feeling मेरे अंदर हमजा के लिए है, कहीं वही Feeling उसकी बहनों में तो नहीं।
Childhood Love Story in Hindi | Bachpan ka Pyar in Hindi
वह अपनी बहनों के पास जाती है और उनसे बताती है कि वह हमजा के साथ बाहर साइकिल से घूमने गई थी। हमजा ने उसको खूब साइकिल की सैर कराई, तो इसपर रूही की बहनें ज़्यादा React नहीं करतीं। इससे रूही को समझ आ जाता है कि उसकी बहनें हमजा को उस तरह पसंद नहीं करती, जिस तरह वह करती है।
अब रूही खुश रहती है कि उसका रास्ता साफ है, लेकिन बस वह इस बात से डरती है कि बड़े होकर क्या होगा। कहीं उसकी अम्मी और खाला हमजा का रिश्ता उसकी दूसरी बहनों से ना कर दें।
यह भी पढ़ें – अपाहिज से मोहब्बत का सिला
फिर वह इस बात पर ज़्यादा ध्यान नहीं देती। बस वह हमजा की सोहबत में रहना ही पसंद करती है।
रूही रोज की तरह एक दिन स्कूल जाती है। सीधी साधी रूही को क्या पता था कि आज उसकी Class में एक ऐसा लड़का आएगा, जो उसके लिए Villain बन जाएगा। रूही चुपचाप अपने क्लास में बैठकर पढ़ाई करती रहती है कि तभी सैफ नाम के एक लड़के का New Admission होता है। वह दिखने में काफी काला और उम्रदराज (Aged) रहता है।
रूही सैफ को पहली नज़र में ही देखकर डर जाती है, इसलिए चुपचाप वह एक किनारे बैठी रहती है। सैफ रूही को सीधी साधी समझकर जानबूझकर उसे परेशान करने की कोशिश करता है। रूही सैफ से बिल्कुल भी बात नहीं करती, लेकिन फिर भी वह रूही के पास जाकर उससे बात करने की कोशिश करता है। उससे कहता है, “लो मेरी कॉपी से तुम अपना काम Complete कर लो।”
Incomplete Love Story in Hindi | Cute Crush Love Story
रूही अपना सिर झुकाए हुए, बिना उसकी तरफ देखे उससे कहती, “मुझे नहीं चाहिए।” लेकिन फिर भी रूही जब तक स्कूल में रहती है, वह लड़का रूही के पीछे पड़ा रहता है। रूही जैसे तैसे अपना वक्त स्कूल में गुजारती है, लेकिन घर वापस आने के बाद वह डरी-सहमी सी रहती है।
रूही की अम्मी रूही से पूछती भी हैं कि आखिर तुम इतनी चुपचुप क्यों हो, लेकिन वह अपनी Feeling किसी से शेयर नहीं कर पाती, और कहती है, “कुछ नहीं अम्मी बस ऐसे ही।”
दूसरे और तीसरे दिन भी घर वालों की ज़िद की वजह से रूही को स्कूल जाना पड़ता है। और फिर वह लड़का रोज़ की तरह रूही को परेशान करता है। आज तो रूही घर जाकर अपने Emotions को रोक नहीं पाती और अपनी अम्मी से रो रोकर कहने लगती है कि मैं स्कूल नहीं जाऊंगी। मेरे स्कूल के लड़के मुझे मारते हैं।
रूही की अम्मी और रूही के घर वाले सोचते हैं कि रूही स्कूल न जाने की वजह से बहाना बना रही है। इसलिए उसकी बात नहीं मानते और रोज़ की तरह उसे स्कूल भेज देते हैं। 10-15 दिन ऐसे ही गुजरते हैं।
आज फिर रूही के घर वाले उसे ज़बरदस्ती स्कूल भेज देते हैं। आज रूही के क्लास में कोई भी Student नहीं आया रहता। रूही अकेले चुपचाप Class में बैठी रहती है कि तभी सैफ अपने 2 लफंगे दोस्तों के साथ क्लास में Entry लेता है।
वह क्लास में आते ही रूही को देखकर हंसने लगता है। रूही अपनी नज़रें उठाकर उसे देखती है। फिर अपनी नज़रें झुका लेती है। सैफ अपने दोस्तों के साथ रूही की तरफ आगे बढ़ता है और उसके पास पहुंचकर उससे कहता है, “तुम हमेशा चुप चुप क्यों रहती हो। हम सबसे बातें करो।”
यह भी पढ़ें – प्यार की वजह बनी फांसी की सज़ा
रूही कोई जवाब नहीं देती और अपनी सीट से उठकर क्लास के बाहर जाने वाली लगती है। सैफ रूही का रास्ता रोक लेता है और उससे कहता है कि कहां जा रही हो? लो अच्छा मेरी कॉपी लेलो और अपना काम पूरा कर लो। सैफ और उसके दोस्तों के चेहरे पर चालाकी और बदमाशी वाली हंसी रहती है।
Adhuri Mohabbat ki Kahani | Childhood Love Story in Hindi
रूही सैफ से गुस्से में कहती है, “मुझे नहीं चाहिए, हटो मेरे रास्ते से।” इतना कहकर रूही जाने लगती है तो सैफ रूही का हाथ पकड़कर उसको अपनी तरफ खींच लेता है, और कहता है, “अगर तुम कॉपी नहीं लोगी तो मैं तुम्हें ऐसे गले लगा लूंगा।” इतना कहकर वो रूही को अपनी ओर खींचता है।
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-1
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-2
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-4
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-5
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-6