बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Very Emotional Love Story : Episode – 8

Very Emotional Love Story in Hindi | Heart Touching Moral Love Story

Very Emotional Love Story in Hindi :

अपनी खाला के आंसू देखकर रूही का दिल भर आता है। वह उनके आंसुओं के सामने अपने जज्बातों का गला घोंट लेती है। वह समझ जाती है कि उसकी खाला हमजा और रजिया की शादी के लिए काफी Serious हैं।

अपने दिल पर पत्थर रखकर वह अपनी खाला को दिलासा देती है और कहती है कि वह हमजा को समझाएगी।

रूही की बात सुनकर हमजा की अम्मी बहुत खुश हो जाती हैं, और उसकी तरफ देखकर अपने आंसू पोंछती हैं और Smile करने लगती हैं।

रूही हमजा को मैसेज करती है और उससे कहती है कि तुम क्यों अपनी अम्मी और घर वालों को Ignore कर रहे, तो हमजा रूही से कहता है कि वह अभी शादी नहीं करना चाहता।

Very Emotional Love Story in Hindi

इसपर रूही हमजा से कहती है, मां-बाप जो भी फैसला लेते हैं उसमे बच्चों की खुशी ही रहती है। लेकिन उन्हें इस तरह Ignore करना, उनकी कॉल Receive ना करना, यह सब करने से तुम सिर्फ अपने Parents को तकलीफ पहुंचाओगे। तुम शायद जानते नहीं, लेकिन तुम्हारे ऐसे बर्ताव से खाला का रो रोकर बुरा हाल है। तुम्हें अभी शादी करनी है या नहीं, यह तुम्हारा अपना फैसला है, लेकिन एक बार तुम अपने घर वालों से बात तो करके देख लो कि आखिर वो कहना क्या चाहते हैं। तुम उनकी बात को समझो तो सही।”

हमजा रूही से कहता है कि ठीक है, मैं अम्मी और घर वालों से कॉल पर बात कर लूंगा।

True One Sided Love Story in Hindi | Very Sad Love Story in Hindi

रूही फिर एक बार हमजा को समझाते हुए कहती है, “तुम्हे आज नहीं तो कल शादी करनी ही है, इसलिए सोच समझ कर फैसला ले लो।” इतना कहकर रूही फोन को अपने से दूर रख देती है, उसकी आंखें पूरी तरह आंसुओं से भर जाती हैं। दिल इस तरह दुखता है, जैसे उसके सीने पर कोई चढ़कर उसके मुंह से उसका दिल निकाल रहा हो।

यह भी पढ़ेंपरदेसी से मोहब्बत न करना

इधर हमजा रूही के समझाने से बात को समझ जाता है और थोड़ी देर अकेले बैठकर अपनी Life के बारे में सोचता है। फिर थोड़ी देर सोचने समझने के बाद हमजा अपनी अम्मी को Call करता है हमजा की अम्मी उसको शादी के लिए मनाती हैं तो फिर वह रजिया के साथ शादी करने के लिए मान जाता है।

हमजा की हां से उसकी अम्मी और सारे घर वाले बहुत खुश रहते हैं। हमजा भी सबकी खुशी के लिए खुद को मना लेता है, लेकिन अंदर से वह इस शादी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं रहता। हालांकि घर वालों के दबाव से और रूही के समझाने से वह शादी के लिए जरूर हां कह देता है।

कुछ दिन बाद हमजा दुबई से वापस India आ जाता है, क्योंकि अब उसकी शादी की Date पास आ गई है। हमजा के वापस आते ही हमजा के घर वाले रजिया से उसकी Engagement करा देते हैं।

रूही चुपचाप अपने दर्द को दिल में दबाए ये सारी चीज़ें होते हुए देखती रहती है। हमजा की Engagement होने के बाद रूही हमजा से कहती है, “शादी के बाद हम सबको भूल तो नहीं जाओगे न?”

हमजा हंसकर रूही को छेड़ते हुए कहता है, “तुम सब भूलने दोगी तब ना।” हमजा के मजाक से बाकी सब भी हंसने लगते हैं।

वक़्त गुजरता जाता है रूही खुद को जैसे तैसे समझाने की कोशिश करती है, और अपने Career में Busy होने की कोशिश करती है। वह अपने आपको समझाती है कि वो हर चीज मुकद्दर में नहीं होती, जिसकी इंसान ख्वाहिश करता है। और जो अल्लाह पाक करते हैं उसी में हमारी भलाई होती है।

यह भी पढ़ेंअपाहिज से मोहब्बत का सिला

इस तरह कुछ महीने बाद हमजा की शादी रजिया से हो जाती है, और रूही की मोहब्बत सिर्फ एक राज बनकर रह जाती है।

Bachpan ka Pyar Incomplete Love Story | Very Emotional Love Story in Hindi

Moral – मोहब्बत का मतलब सिर्फ पाना नहीं होता। कभी कभी अपनों के लिए अपनी मोहब्बत का गला घोंटना पड़ता है। प्यार तो वह अहसास होता है, जो दूर रहकर भी हमें हमेशा उस शख़्स के करीब रखता है, जिससे हम इश्क करते हैं। और किसी को तकलीफ देकर अपनी चाहत को हासिल करना यह मोहब्बत नहीं और रूही ने इस बात को साबित कर दिया।

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-1

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-2

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-3

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-4

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-5

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-6

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-7

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!