बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – True Sad Love Story Hindi : Episode – 4

True Sad Love Story Hindi | Scary Love Story in Hindi

True Sad Love Story Hindi :

रूही सैफ की ऐसी हरकत से कांप उठती है और जैसे तैसे उससे पीछा छुड़ाकर क्लास से भागकर अपनी बड़ी बहन के Class में चली जाती है। वह हांफते हुए Class में पहुंचती है तो उसकी बड़ी बहन उससे पूछती है, “क्या हुआ, तुम इतनी घबराई हुई क्यों हो?”

रूही के साथ जो होता है वह शर्म की वजह से उस बात को ज़ाहिर नहीं कर पाती, इसलिए वह कहती है कि क्लास के लड़के उसे मार रहे हैं। रूही की बहन रूही को दिलासा देती है और कहती है, “तुम परेशान न हो, मैं अभी उन लोगों को सबक सिखाती हूं।”

रूही की बहन अपने बड़े भाई और दोस्तों के साथ रूही के क्लास में जाती है और उन लड़कों को सबक सिखाती है और उनसे माफी मांगने को कहती है। वो लोग रूही से माफी तो मांग लेते हैं, लेकिन रूही के दिल में जो डर बैठ गया था, वह किसी माफी से नहीं ठीक होता।

True Sad Love Story in Hindi

रूही की बहन रूही से कहती है चलो अब तुम अपने क्लास में बैठो थोड़ी देर में छुट्टी होने वाली है। रूही अपनी बहन से कहती है, नहीं अप्पी मैं अकेले यहां नहीं बैठूंगी। तुम भी मेरे साथ बैठो। रूही की बहन रूही से कहती है, “अच्छा चलो ठीक है, तुम मेरे क्लास में चलो वैसे भी छुट्टी होने ही वाली है।”

Childhood Love Story | Scary Love Story in Hindi

जैसे ही रूही अपनी बहन के क्लास में जाती है, स्कूल की Bell बज जाती है, और छुट्टी हो जाती है। रूही अपने घर वापस आ जाती है। वह डरी सहमी सी रहती है और दूसरे दिन स्कूल नहीं जाना चाहती। वह एक तरफ स्कूल में हुए मंज़र को याद करती है और दूसरी तरफ हमजा की सादगी, उसकी अच्छाई उसके भोलेपन को याद करती है।

उसको अब यह महसूस होने लगा था कि हमजा ही सिर्फ इस दुनिया में एक ऐसा इंसान है, जो अच्छा है, बाकी दुनिया के सारे लड़के खराब होते हैं। रूही ऊपर रूम में छुपकर खूब रोती है। वह काफी छोटी रहती है, इसलिए उसे समझ नहीं आता कि आखिर वह लड़का उसके साथ करने वाला क्या था। वह अपने आंसुओं को पोंछकर अपनी अम्मी पास जाती है।

रूही अपनी अम्मी से कहती है, “अम्मी मैं स्कूल नहीं जाऊंगी।” उसकी अम्मी कहती हैं, “क्यों क्या हुआ, स्कूल क्यों नहीं जाओगी?”

यह भी पढ़ें  बेटा न होने पर, बेटी को सीढ़ियों से फेंका

रूही अपनी अम्मी को सच्चाई नहीं बता पाती और कहती है कि स्कूल के लड़के मुझे मारते हैं। इसलिए मैं स्कूल नहीं जाऊंगी।

रूही की अम्मी रूही को समझती हैं कि बेटा स्कूल जाना बहुत जरूरी होता है, “स्कूल नहीं जाओगी तो सब लोग तुम्हें जाहिल और अनपढ़ कहेंगे। सब तुम्हारे ऊपर हसेंगे। तुम परेशान न हो बेटा मैं स्कूल में उन लड़कों की शिकायत करूंगी, फिर कोई तुम्हें नहीं मारेगा।”

रूही अपनी अम्मी की बात को समझती है और पढ़ना भी चाहती है, लेकिन आज उसके साथ स्कूल में जो हुआ, उसके बाद वह उस लड़के की शक्ल भी नहीं देखना चाहती।

One Sided Love Story in Hindi | True Sad Love Story Hindi

रूही स्कूल के बारे में सोचते हुए फिर अपनी अम्मी को समझाते हुए कहती है, “अम्मी मैं यह वाले स्कूल नहीं जाऊंगी, तुम अब्बू से कहकर मेरा Admission दूसरे स्कूल में करा दो।”

रूही की अम्मी हंसती हैं और कहती हैं, “तो क्या दूसरे स्कूल में लड़के नहीं होंगे। एक काम करो तुम कल स्कूल नहीं जाना परसों चली जाना, बस खुश।”

इतने में रूही अपनी अम्मी से रोते हुए कहती है, “मुझे परसों भी नहीं जाना।” रूही की अम्मी कहती हैं कि ठीक है आज Thursday है, तुम Monday से चली जाना। लेकिन अब रोना बंद करो।

रूही चुप चाप अपनी अम्मी के पास से चली जाती है और उसे कम से कम इस बात की तसल्ली रहती है कि कुछ दिन उसे स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन यह फिक्र उसे खाए जाती है कि Monday को फिर उसे स्कूल जाना है।

वह अपने दिल को जैसे तैसे बहलाती है। हमजा के घर उसके साथ खेलने चली जाती है। हमजा के घर से वापस आने के बाद वह पास के ही General Store से अपने लिए चॉकलेट लेने जाती है कि तभी उस स्टोर में उसको सैफ दिखाई देता है। सैफ रूही को देख पाता उससे पहले ही रूही उल्टे पैर बिना चॉकलेट लिए वहां से भाग जाती है।

घर वापस आते ही रूही के दिल की धड़कनें तेज़ी से धड़कती हैं। रूही बहुत डर सी जाती है।   वह सहमी हुई रहती है कि तभी हमजा उसके घर आता है और रूही से खेलने के लिए कहता है। हमजा को देखकर रूही की सांस में सांस आती है, और वह खुश होकर हमजा के साथ खेलने चली जाती है।

जब तक रूही हमजा के साथ रहती है वह ठीक रहती है। लेकिन हमजा के जाने के बाद फिर से उसकी धड़कनें तेज़ हो जाती हैं। जैसे जैसे दिन गुजरते हैं और Monday करीब आता है, रूही की टेंशन बढ़ती चली जाती है। धीरे धीरे करके रूही Depression में जाने लगती है।

यह भी पढ़ें  परदेसी से मोहब्बत न करना

और Monday आने से पहले ही Sunday की रात उसकी बहुत तबीयत खराब हो जाती है। हालत इतनी खराब हो जाती है कि रूही को हॉस्पिटल में Admit करना पड़ता है। हॉस्पिटल में रूही बदहवास पड़ी रहती है, उसकी बॉडी में जैसे जान ही नहीं रहती। उसका ग्लूकोज चढ़ता रहता है।

True Sad Love Story Hindi | Emotional Love Story in Hindi

बस रूही अपनी अम्मी से एक ही बात कहती है, “अम्मी मैं स्कूल नहीं जाऊंगी।” उसकी अम्मी को अब यह अहसास हो गया था कि रूही उन लड़कों से डर गई है और स्कूल जाने की वजह से ही उसकी तबीयत खराब हो गई है।

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-1

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-2

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-3

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-5

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-6

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-7

बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-8

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!