Tuta Hua Dil Untold Love Story in Hindi | Dil Bechara ki Adhuri Kahani
Tuta Hua Dil Untold Love Story :
रूही अपनी पहली सैलरी खुशी खुशी अपने अब्बू के हाथ में देती है, और कहती है, “यह लीजिए अब्बू मेरी मेहनत की पहली कमाई।”
रूही का इस तरह अपनी पहली कमाई को अपने अब्बू के हाथ में रखना, रूही के अब्बू का दिल जीत लेता है और रूही के अब्बू की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं।
रूही के अब्बू खुशी से अपनी बच्ची की पहली कमाई अपने हाथ में लेते हैं, और उसे थोड़ी देर हाथ में लेकर देखते रहते हैं, और महसूस करते हैं कि यह मेरे बेटे की नहीं, बल्कि मेरी बेटी की कमाई है। उस वक़्त रूही के अब्बू इतने खुश रहते हैं कि वह इस बात को ज़ाहिर नहीं कर पाते।
थोड़ी देर पैसे हाथ में लेने के बाद रूही के अब्बू रूही की सैलरी में से 500 रुपये का नोट निकालते हैं और बाकी पैसे रूही के हाथ में वापस पकड़ा देते हैं और कहते हैं, “यह 500 रुपये गरीब के लिए, जो मैं अपनी बिटिया की तरफ से उनको दूंगा, और यह बाकी के पैसे तुम्हारे हैं। तुम्हें इन्हें जहां खर्च करना है करो। तुमने अपनी पहली सैलरी मेरे हाथ में दी यही मेरे लिए बहुत है”।
इतना कहकर रूही के अब्बू प्यार भरी निगाहों से मुस्कुराने लगते हैं। रूही भी अपने अब्बू की बातों से काफी Impress हो जाती है और फिर अपनी Salary से वह अपने अब्बू, अपनी अम्मी और बाकी सबके लिए Gifts लेकर आती है। सब घर में बहुत खुश रहते हैं। रूही भी सबकी खुशी में दिल से खुश रहती है।
Tuta Hua Dil Sad Love Story in Hindi | Dil Bechara ki Adhuri Kahani
बस रूही को एक ही बात की कमी महसूस होती है और वह कमी था हमजा। हालांकि रूही फिर हमजा से WhatsApp मैसेज से बात कर लेती है और उससे अपनी खुशी ज़ाहिर करती है। हमजा भी रूही के पहले Achievement से काफी खुश होता है, और उसे हमेशा की तरह आगे बढ़ने के लिए Inspire करता है।
इसके अलावा हमजा भी रूही से दुबई में अपने तरक्की करने की खुशी ज़ाहिर करता है। रूही यह सुनकर बहुत खुश होती है कि हमजा भी अपने मकसद में कामीयाब हो रहा है।
3 साल ऐसे ही बीतते हैं। रूही मेहनत करके कंटेंट राइटर से अब Blogger बन जाती है। वह अपनी खुद की वेबसाइट चलाने लगती है, और खुश रहती है कि वह अपने बचपन के सपने को पूरा कर पाई, जो उसने उस Computer को पहली बार देखकर अपनी आंखों में बसाया था।
उधर हमजा भी दुबई में मेहनत कर करके अपनी एक अलग Position बना लेता है, और अपनी मेहनत की कमाई से India में अपना एक घर खरीदता है।
यह भी पढ़ें – परिवार ने शादी से किया इंकार तो प्रेमियों ने खाया मॉर्टिन
हमजा की अम्मी अब हमजा की शादी करने के बारे में सोचने लगती हैं।
रूही सोचती है कि अब हमजा की अम्मी हमजा के लिए मेरी अम्मी से मेरा हाथ मांगेंगी। लेकिन वक्त के साथ हमजा की अम्मी और रूही की अम्मी, दोनों का फैसला बदल जाता है।
हमजा की अम्मी अब हमजा की शादी अपनी दूसरी बहन की सौतेली बेटी रजिया से करना चाहती थीं। जब रूही को यह बात पता चलती है तो जैसे रूही के पैरों तले जमीन निकल जाती है। क्योंकि बचपन से अगर उसने किसी से शादी का सपना देखा था तो वह सिर्फ हमजा के साथ।
Tuta Hua Dil One Sided Love Story in Hindi | Kitni Mohabbat Hai
रूही ने कभी सोचा भी नहीं था कि ज़िन्दगी उसे ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देगी कि जहां पर वह अपनी बात तक नहीं कह पाएगी। क्योंकि न ही हमजा ने कभी उसे शादी वाली नज़रों से देखा था और न ही कभी घर वालों ने उससे हमजा के साथ शादी कराने का वादा किया था।
यह तो बस एक तरफा मोहब्बत थी, जो रूही को बचपन से ही हमजा से हो गई थी। रूही हर पल बस यही सोचती कि काश कुछ ऐसा हो जाए कि हमजा की अम्मी और उसकी अम्मी हमजा का रिश्ता मुझसे कर दें।
लेकिन किसी ने भी रूही के दिल के जज्बातों को पढ़ने की कोशिश नहीं की। बल्कि सब हमजा को रजिया के साथ शादी करने लिए समझा रहे थे, क्योंकि हमजा इस शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं रहता।
हमजा की अम्मी बार बार दुबई कॉल करके हमजा से कहती हैं, “बेटा तुम वापस आ जाओ तो मैं तुम्हारी शादी रजिया से करवा दूं।” इसपर हमजा कहता है, “मैं रजिया से शादी नहीं करूंगा, In fact अभी मैं किसी से भी शादी नहीं करूंगा, क्योंकि अभी मुझे शादी नहीं करनी है।”
यह भी पढ़ें – अपाहिज से मोहब्बत का सिला
लेकिन हर रोज उसकी अम्मी और खाला लोग सब उसको वापस आकर शादी करने को कहती हैं। सब उसको बार बार कॉल करके शादी के लिए Force करते हैं। इसलिए हमजा सबसे गुस्सा हो जाता है, और किसी से भी बात नहीं करता। वह बस रूही से WhatsApp Message से बातें करता है और उससे ही अपनी सारी बातें Share करता है।
Tuta Hua Dil Adhuri Mohabbat | True Sad Love Story in Hindi
हमजा और रूही की Understanding देखकर हमजा की अम्मी रूही से कहती हैं, “रूही तुम हमजा को इस शादी के लिए समझाओ और उसे वापस आने को कहो। वह तुम्हारी बात मानता है, तुम जरूर उसे समझा लोगी। हम लोगों की तो वह Call भी Receive नहीं कर रहा है। ना जाने क्यों गुस्सा होकर बैठ गया है,” इतना कहकर हमजा की अम्मी रोने लगती हैं।
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-1
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-2
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-3
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-4
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-5