Kitni Mohabbat Hai Love Story | One Sided Love Story in Hindi
Kitni Mohabbat Hai Love Story :
वक़्त गुजरता जाता है और वक़्त के साथ हमजा की पढ़ाई भी पूरी हो जाती है। अब हमजा के घर वाले काम के सिलसिले में उसे दुबई भेजने की तैयारी करते हैं। हमजा भी दुबई जाने के लिए Ready हो जाता है, क्योंकि उसे भी अब अपना Career बनाना रहता है।
इधर रूही भी अपनी आगे की Computer Study में लगी रहती है, और दिल में Work from Home का सपना लिए रहती है। साथ ही जब उसे यह पता चलता है कि हमजा Country से बाहर जाने वाला है तो वह थोड़ा दुखी भी होती है।
लेकिन फिर वह इस बात से खुद को तसल्ली दे लेती है कि हमजा दुबई से Successful होकर आएगा तो उसकी शादी हमजा से हो जाएगी।
हमजा के जाने की सारी तैयारी हो जाती है। दूसरे दिन सुबह हमजा की Flight रहती है। हमजा के जाने से पहले हमजा की अम्मी उसके लिए एक छोटी सी दावत करती हैं, जिसमें सारे करीबी लोग इकट्ठा होते हैं। रूही भी उस दावत में शामिल होती है और हमजा के लिए तोहफा एक लेकर आती है।
हमजा को तोहफा देते वक़्त रूही की आंखें भर आती हैं। हमजा को भी सबसे दूर होने का ग़म रहता है, इसलिए वह भी थोड़ा थोड़ा Sad रहता है।
रूही हमजा को तोहफा देते हुए कहती है, “लो हमजा यह तुम्हारे लिए मेरी तरफ से।” हमजा रूही से कहता है “इसकी क्या जररूत थी, तुम आ गई यही काफी है।”
रूही अपने जज्बातों को छुपाते हुए, कुछ हंसकर हमजा से कहती है, “दुबई जाकर हम सबको भूल तो नहीं जाओगे? अमीर बनने के बाद हम गरीबों को भी याद कर लेना कभी।” इतना कहकर रूही हंसने लगती है और रूही के साथ साथ हमजा और वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं।
Kitni Mohabbat Hai Love Story | Bachpan ka Pyar Love Hindi Story
हमजा भी मज़ा लेते हुए और मज़ाक करते हुए कहता है, “तुम सारी चुड़ैलें मुझे भूलने दोगी तब ना।” इतना कहकर हमजा ज़ोर ज़ोर से हंसने लगता है और उसके साथ साथ वहां बैठे सभी लोग हसंते हैं। रूही भी थोड़ा गुस्सा दिखाते हुए हमजा की बात पर हंसने लगती है।
दावत खत्म होती है। रूही, उसकी बहनें और उसकी अम्मी हमजा के घर में ही रुकते हैं, क्योंकि Morning में उन्हें हमजा को Drop करने Airport जाना रहता है। रूही और उसकी बहनें रातभर हमजा से हंसी मज़ाक करती हैं। ढेर सारी बातें करती हैं और फिर थोड़ी देर बाद सब सो जाते हैं।
यह भी पढ़ें – अपाहिज से मोहब्बत का सिला
सुबह होती है। हमजा नमाज़ पढ़ने के बाद थोड़ी देर के लिए अपनी छत पर जाता है। आज सूरज की पहली किरणें हमजा पर जैसे अलग ही रोशनी डाल रही थीं।
हमजा भी अपने देश की प्रकृति को महसूस कर रहा था, और उससे बिछड़ने का दर्द साफ उसके चेहरे पर दिखाई दे रहा था।
हमजा की अम्मी उसी वक़्त उसके पास आती हैं और कहती हैं, “देखो बेटा तुम जा तो रहे हो परदेस, लेकिन एक बात हमेशा याद रखना, “तुम्हारी सर-ज़मीन, तुम्हारा मुल्क जब भी तुम्हें पुकारे तुम्हें लौटकर वापस आना है, और अपने देश के लिए जो भी तुम्हारे फ़र्ज़ हैं, वो हमेशा पूरे करने हैं।
हमजा अपनी अम्मी को देखकर चेहरे पर हल्की मुस्कान लाता है, और उन्हें हां में जवाब देता है। हमजा की अम्मी उसे मुस्कुराकर गले लगाती हैं, और उसे अपने मकसद में कामीयाब होने की दुआएं देती हैं।
Aadha Adhura Pyar Love Story | Untold Love Story in Hindi
हमजा, रूही, रूही की बहनें और उन लोगों की अम्मी सब लोग Airport पहुंचते हैं, हमजा सबसे अलविदा करता है। हमजा की अम्मी अपने जज़्बातों को बहुत छुपाती हैं, लेकिन उनके आंसू उनकी आंखों से बह जाते हैं।
रूही का दिल भी भर आता है, लेकिन वह अपने Emotions को सबके सामने ज़ाहिर होने से रोकती है। सभी लोग वहां पर गमजदा रहते हैं। हमजा सबको समझा बुझाकर अपनी Flight की तरफ चला जाता है, और आखरी अलविदा कहकर फ्लाइट में बैठ जाता है। फ्लाइट Dubai के लिए उड़ जाती है।
हमजा के दुबई जाने के बाद रूही एकदम अकेली पड़ जाती है। उसका कोई भी ऐसा दोस्त या सहेली नहीं रहती, जो हमजा की तरह उसके साथ Time Spend करे, उसके साथ Carrom और Ludo खेले। इसलिए रूही अब अपना ज़्यादा वक़्त अपनी पढ़ाई और अपने सपनों को देने में लग जाती है।
रूही हर रोज़ डबल-ट्रिपल मेहनत करती और खुद की एक अलग पहचान बनाने का सपना देखती। उधर हमजा भी अपने नये काम को समझने में Busy रहता है, इसलिए हमजा और रूही की बातें भी ठीक से नहीं हो पातीं।
यह भी पढ़ें – बेटी से की नफरत तो मिली मौत
Time बीतता जाता है और रूही एक दिन वह मुकाम हासिल कर लेती है, जिसका सपना वह बचपन से देखती आयी थी। रूही को घर बैठे एक बहुत बड़ी Website के लिए काम करने का मौका मिल जाता है। रूही Content Writer के रूप में उस वेबसाइट के लिए काम करती है।
Ek Tarfa Mohabbat ki Kahani | Kitni Mohabbat Hai Love Story
वह अपने Laptop और Internet से ही घर बैठे काम करती है। उसकी यह पहली Work from Home Job रहती, जिसे पाकर रूही बहुत खुश रहती है। रूही एक महीना खूब दिल लगाकर काम करती है, जिसके बाद उसको अपनी पहली Salary उसके अकाउंट में मिलती है।
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-1
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-2
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-3
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-4
बचपन के प्यार की अधूरी कहानी – Episode-5