Mohabbat Ki Dastan – Adhuri Mohabbat Story in Hindi – Tute Pyar ki Ek Kahani – Real Life Love Story in Hindi – True Love Story in Hindi – Adhuri Mohabbat ki Kahani – Love Hindi Story – Mohabbat mein Dhokha
Mohabbat Ki Kahani :
फरहीन के जाने के बाद भी इरफान आफरीन से कोई बात नहीं करता और उसकी तरफ़ देखता भी नहीं है।
इसपर आफरीन इरफान से कहती है, “मैं कब से देख रही हूं कि आप मुझसे कुछ नाराज़ से हैं। मुझसे बात भी नहीं कर रहे हैं। मेरी तरफ देख तक नहीं रहे हैं। आखिर क्या बात है, आप ऐसा Behave क्यों कर रहे हैं। अगर आप बताएंगे नहीं तो मुझे पता कैसे चेलेगा कि क्या बात है”?
इतने में इरफान आफरीन से कहता है, “हां हम आपसे गुस्सा हैं। हम आपसे बात नहीं करना चाहते, क्योंकि आप हमारे साथ यहां नहीं आना चाहती थीं। फिर भी आपने हमसे हां बोला और अम्मी लोगों ने पूछा तो आपने नहीं में जवाब दिया। अगर आप हमारे साथ यहां नहीं आना चाहती थीं तो आप हमसे साफ कह देती। हम आपको Force नहीं करते।
इसपर आफरीन इरफान को समझाते हुए कहती है, “अच्छा तो इतनी सी बात है। अरे मैं अपने बचपन के दोस्त के साथ क्यों नहीं आना चाहूंगी भला। मेरा तो बहुत मन था आपके साथ घूमने का। आपके साथ कुछ टाइम Spend करने का। लेकिन ऐसे सबके सामने मैं हां बोलती तो अच्छा नहीं लगता, इसलिए मैने न बोला। मुझे लगा नहीं था कि आप बुरा मान जाएंगे, “I’m Sorry”। आफरीन कान पकड़कर इरफान से माफी मांगती है।
इतने में इरफान मुस्कुराता है और आफरीन के दोनों हाथों को पकड़ कर उसके कान से हटाता है और कहता है, “ये हाथ सॉरी के लिए नहीं, दोस्ती के लिए बने हैं”। अब इरफान उसके एक हाथ को पकड़ कर अपने हाथ में लेता है और अपने दूसरे हाथ को उसके हाथ पर रखते हुए बोलता है, “हम आपका साथ हमेशा चाहते हैं। क्या आप ऐसे ही हमेशा मेरी दोस्त रहेंगी”?
आफरीन के दिल में एक अजीब सी हलचल होती है। उसे ऐसा लगता है कि जैसे इरफान अभी उससे प्यार का इज़हार कर देगा। फिर अपनी Feelings पर काबू पाते हुए आफरीन कहती है, “दोस्ती तो मेरे खून (Blood) में है। मैं हमेशा आपकी दोस्त रहूंगी। क्योंकि मैं भी आपका साथ हमेशा चाहती हूं”।
इतने में फरहीन आ जाती है और हंसकर कहती है, “यह क्या हो रहा है यहां”?
इरफान और आफरीन चौंक जाते हैं और एक दूसरे का हाथ छोड़ देते हैं। फिर शर्मा कर और चौंक कर कहते हैं, “कुछ तो नहीं”।
Mohabbat Ki Dastan – Best Love Story in Hindi – Emotional Love Story in Hindi – Mohabbat Story Hindi – Real Life Love Story in Hindi – Sacchi Mohabbat Love Story in Hindi – Romantic Love Story in Hindi – Pyar ki Kahani in Hindi – Mohabbat ki Dastan – Tute Dil ki Kahani
इरफान बात को काटते हुए कहता है, “चलो फरहीन आगे नदी है, हम आपको नाव की सैर कराते हैं”।
अब सब लोग आगे नदी की तरफ़ बढ़ते हैं। इरफान, आफरीन और फरहीन तीनों नाव पर बैठ जाते हैं। इमरान और आफरीन एक दूसरे को देखकर चोरी भरी नज़रों से मुस्कुराते हैं। चारों तरफ पानी ही पानी, शाम के वक्त ठंडी ठंडी हवाएं उस माहौल को और Romantic बना रही थीं। उन दोनों के मन में कुछ इस तरह का गाना बज रहा था –
“दिल मेरे न और इंतज़ार कर,
दिल मेरे न, दिल मेरे न और इंतज़ार कर,
इश्क है तो इश्क का इज़हार कर”।
अब आफरीन और इरफान की व्हाट्सएप पर खूब बातें होने लगीं थीं। आफरीन रोज़ रात में बालकनी के पास आकर इरफान को देख देखकर बातें करती थी। इरफान भी नीचे आंगन में बैठकर अपने Mobile से ऊपर आफरीन को देखते हुए Chatting करता था। दो दिन गुजर जाते हैं और आज भाई की शादी रहती है। चारों तरफ खुशी का माहौल रहता है।
आफरीन आज ब्लू कलर का लहंगा पहने, हाथों में चूड़ियां, खुले हुए बाल में बहुत खूबसूरत लग रही थी। इरफान भी कोट-पैंट पर टाई लगाए हुए स्मार्ट लग रहा था। आफरीन सीढ़ियों से नीचे उतरती है तो इमरान की नज़रें उसे ही देखती रहती हैं। इरफान अपनी नज़रें, आफरीन से हटा ही नहीं पाता। आफरीन भी इरफान की तरफ़ देखकर शर्माती है और हल्के से मुस्कुराती है।
भाई की शादी का फंक्शन खत्म हो जाता है। रात होती है और इरफान रोज़ की तरह आज भी आफरीन को मैसेज करता है, “आज आप बहुत खूबसूरत लग रही थीं। चांद-तारे भी आज आपके सामने फीकें लग रहे थे”।
आफरीन इरफान की बातों से खुश होती है, और शुक्रिया बोलती है, फिर कहती है, “आप भी कोट-पैंट में कुछ कम हैंडसम नहीं लग रहे थे”।
इरफान भी अपनी तारीफ सुनकर मुस्कुराता है।
शाहिद की शादी होने के तीन दिन बाद आफरीन की मम्मी जाने की तैयारी कर लेती हैं। उन लोगों की सुबह की ट्रेन रहती है। रात में इरफान और आफरीन एक दूसरे से चैटिंग करते हुए एक दूसरे को बहुत Miss करेंगे ये कहते हैं।
Emotional Love Story Hindi – Adhuri Mohabbat Story in Hindi – Best Love Story in Hindi – Tute Pyar ki Ek Kahani – Mohabbat Story Hindi – Real Life Love Story in Hindi – Mohabbat Kahani Hindi – Adhuri Mohabbat ki Kahani – Love Hindi Story – Mohabbat mein Dhokha – Mohabbat Ki Dastan
इरफान, “आप दिल्ली जाकर हमें भूल तो नहीं जाएंगी”?
आफरीन, “आप ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं”। दोनों बहुत अफ़सोस में रहते हैं। दोनों की आंखों में एक दूसरे से जुदाई की नमी रहती है।
दूसरे दिन इरफान उन लोगों को रेलवे स्टेशन छोड़ने जाता है। ट्रेन के छूटते ही इमरान आफरीन को और आफरीन इरफान को नम आंखों से देखते हैं। ट्रेन चली जाती है और वो दोनों एक दूसरे की तरफ देखते ही रहते हैं।
अपाहिज से मोहब्बत का सिला ! Episode – 1
अपाहिज से मोहब्बत का सिला ! Episode – 2
अपाहिज से मोहब्बत का सिला ! Episode – 3
अपाहिज से मोहब्बत का सिला ! Episode – 4
अपाहिज से मोहब्बत का सिला ! Episode – 5
अपाहिज से मोहब्बत का सिला ! Episode – 7
अपाहिज से मोहब्बत का सिला ! Episode – 8
अपाहिज से मोहब्बत का सिला ! Episode – 9